You are currently viewing डाटा एंट्री बेल्ट्रोन के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न|DEO(BELTRON) Data Entry MCQ Basic Computer |Beltron moc test objective online test|beltron me kaisa prash aayega|kis tarahaa ke prashn beltron datat entry me prashn aata hai | basic computer me kaisa prashn rahega  |

डाटा एंट्री बेल्ट्रोन के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न|DEO(BELTRON) Data Entry MCQ Basic Computer |Beltron moc test objective online test|beltron me kaisa prash aayega|kis tarahaa ke prashn beltron datat entry me prashn aata hai | basic computer me kaisa prashn rahega  |

1. …….. एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस है जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता हैं।

(a) प्रोसेसर

(b) कम्प्यूटर

(c) केस

(d) स्टाइलस

(e) इनमें से कोई नहीं

2. कम्प्यूटर प्रोसेस द्वारा ............. इनफाँर्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं ।

(a) नंबर

(b) प्रोसेसर

(c) इनपुट

(d) डेटा

(e) इनमें से कोई नहीं

3. ATM क्या होते हैं ?

(a) बैंकों की शाखाएँ

(b) बैंको के स्टाफ-युक्त काउंटर

(c) ये सभी

(d) बिना स्टाफ के, नकदी देने

(e) इनमें से कोई नहीं

4. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या हैं ?

(a) डेटा का संग्रह

(b) कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली

(c) गणना कार्य करना

(d) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना

(e) इनमें से कोई नहीं

5. CPU का वह भाग जो अन्य सभी कम्प्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोअर्डिनेट करता हैं वह निम्नलिखित में कौन हैं –

(a) मदरबोर्ड

(b) कोओर्डिनेश बोर्ड

(c) कंट्रोल

(d) ऐरिथमैटिक लॉजिक यूनिट

(e) इनमें से कोई नहीं

6. डेटाबेस में , .......... फील्डस , कैलक्यूलेशन करने के लिए प्रयुक्त नंबर स्टोर करते हैं ।

(a) नेक्स्ट

(b) की

(c) अल्फान्यूमैरिक

(d) न्यूमैरिक

(e) इनमें से कोई नहीं

7. कम्प्यूटर में जाने वाले डेटा को .............. कहते हैं ।

(a) आउटपुट

(b) एल्गोरिथ्म

(c) इनपुट

(d) कैलक्यूलेशन्स

(e) फ्लोचार्ट

8. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण ............ द्वारा किया जाता हैं ।

(a) पेरिफरल्स

(b) मेमरी

(c) स्टोरेज

(d) इनपुट – आउटपुट यूनिट

(e) CPU

9. कम्प्यूटर क्या हैं ?

(a) इलेक्ट्रानिक मशीन

(b) पावर मशीन

(c) मानव मशीन

(d)विधुत मशीन

(e) इनमें से कोई नहीं

10. कम्प्यूटर की विशेषताएँ या कार्य निम्नलिखित में से एक नहीं हैं –

(a) डेटा – संकलन

(b) डेटा संचयन

(c) डेटा संसाधन

(d) डेटा – निर्गमन

(e) डेटा – आकलन

11. कम्प्यूटर में डेटा किसे कहा जाता हैं ?

(a) संख्या को

(b) चिन्ह को

(c) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को

(d ) दी गई सूचनाओं को

(e) इनमें से कोई नहीं

12. कम्प्यूटर में सूचना किसे कहा जाता हैं ?

(a) डेटा को

(b) संख्याओं को

(c) चिन्ह को

(d ) एकत्रित डेटा को

(e) एकत्रित चिन्ह को

13. निम्न में से कौन सी. पी. यू. का भाग हैं ?

(a) की बोर्ड

(b) प्रिंटर

(c) टेप

(d) ए. एल. यू

(e) इनमें कोई नहीं

14. E. D. P. क्या हैं ?

(a) इलेक्ट्रानिक डेटा पार्ट

(b) इलेक्ट्रानिक डेटा पर्सनल

(c) इलेक्ट्रानिक डेटा पावर

(d ) इलेक्ट्रानिक डेटा प्रोसेसिंग

(e) इनमें से कोई नहीं

15. कम्प्यूटर में C.P.U क्या होता हैं ?

(a) कवर प्रोसेसिंग यूनिट

(b) कंट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट

(c) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

(d ) उपर्युक्त सभी

(e) इनमें से कोई नहीं

16. A. L. U. का पूरा नाम क्या हैं ?

(a) एरिथ्मैटिक लॉजिक यूनिट ( Arithmetic logic unit )

(b) एरिथ्मैटिक लार्ज यूनिट ( Arithmetic large unit )

(c) एरिथ्मैटिक ( Arithmetic long unit )

(d) उपर्युक्त सभी

(d) इनमें से कोई नहीं

17. CPU निम्नलिखित में से क्या हैं ?

(a) चिप

(b) बाँक्स

(c) पेरिफेरल

(d) सर्किट

(e) इनमें से कोई नहीं

18. कम्प्यूटर द्वारा किया गया बुनियादी कार्य (Basic operation) हैं –

(a) आंकिक कार्य ( Arithmatic operation )

(b) तार्किक कार्य ( Logical Operation )

(c) डेटा संग्रहण (Data Storage

(d) ये सभी

19. कम्प्यूटर का दिमाग कहलाता हैं –

(a) सीपीयू

(b) माँनिटर

(c) मोडेम

(d) साफ्टवेयर

(e) इनमें से कोई नहीं

20. वी . डी . यू एंव की – बोर्ड सम्पर्क के बीच स्थापित करता हैं ?

(a)प्रिंटर

(b) माउस

(c) सी. पी. यू.

(d) टर्मिनल

(e) विपणन

21. कम्प्यूटर एक ऐसा उपकरण है जो सिर्फ गणक ही नहीं बल्कि ....... सूचना को संसाधित करने वाला साधन भी हैं ।

(a) गणितीय

(b) अगणितीय

(c) विपणन

(d) a और b दोनों

(e) कोई नहीं

22. मानव-मन तथा कम्प्यूटर में किसकी गति अधिक हैं ?

(a) मानव – मन

(b) कम्प्यूटर

(c) दोनों में बराबर

(d) कह नहीं सकते

(e ) इनमें से कोई नहीं

23. केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई (CPU) के कम .......... हैं ।

(a) अंकगणितीय परिकलन

(b) दो राशियों के मानों की तुलना

(c) a तथा b दोनों

(d ) कृत्रिम स्मृति में वांछित डेटा की खोज करना

(e) इनमें से कोई नहीं

24. मनुष्य की स्मरण शक्ती कम्प्यूटर की तुलना में होती हैं –

(a) सामान्य

(b) उच्च

(c) निम्न

(d) औसत

(e) इनमें से कोई नहीं

25. कम्प्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई हैं ?

(a) शुद्ध

(b) मानव

(c) कृत्रिम

(d) उपर्युक्त सभी

(e) इनमें कोई नहीं

26. कम्पयूटर के रचना-शिल्प में कौन-सी विशेषताएँ नहीं पाई जाती हैं ?

(a) सारे अवयव स्वचालित रूप से कम करते हैं

(b) इसमें निवेश एंव निर्गम के लिए एक से अधिक कई विधियों का प्रयुग किया जाता हैं ।

(c) यह कम गति एंव अशुद्धता से काम करता हैं

(d) स्मृति भंडार कम कीमत अथवा लागत वाला होता हैं

(e) इनमें से कोई नहीं

27. कम्प्यूटर के प्रमुख तकनीकी कार्य में ............ शामिल हैं ।

(a) डेटा का संकलन तथा निवेशन

(b) डेटा का संचयन

(c ) डेटा संसाधन तथा इन्फांर्मेशन का निर्गमान या पुनर्निगमन

(d) विपणन

(e) a, b तथा c तीनों

28. कम्प्यूटर की क्षमता ........... हैं ।

(a) सीमित

(b) असीमित

(c) निम्न

(d) उच्च

(e) इनमें से कोई नहीं हैं

29. कम्प्यूटर के कार्य प्रणाली के मुख्य अवयव में कौन शामिल नहीं हैं ?

(a) निवेश

(b) निर्गम (out) puT

(c) एकक केन्द्रीय संसाधन

(d) बाहा स्मृति

(e) इंटरनेट

30. कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता हैं –

(a) प्रिंटर

(b) कुंजी पटल

(c) सी. पी. यू.

(d) हार्ड डिस्क

(e ) इनमें से कोई नहीं

31. कम्प्यूटर के मस्तिष्क को कहाँ जाता हैं –

(a) स्मृति

(b) कुंजी पटल

(c) सी. पी. यू.

(d) हार्ड डिस्क

(e ) इनमें से कोई नहीं

32. C.P.U. का विस्तृत रूप हैं –

(a) कन्ट्रोल एण्ड प्राइमरी यूनिट

(b) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

(c) कम्प्यूटर एण्ड प्रोसेस यूनिट

(d ) उपर्युक्त तीनों

(e) इनमें से कोई नहीं

33. कम्प्यूटर –

(a) आंकड़ों के भंडारण करनेवाली एक सक्षम युक्ति हैं ,

(b) ऑकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम हैं ।

(c) पूर्ण गोपनियता बनाए रखने में सक्षम हैं

(d) कभी-कभी वायरस द्वारा अक्रमित होता हैं

नीचे दिये गए सही उतर का कूट में से चयन कीजिए –

(1) 1 और 2

(2) 1,2 और 3

(3) 1, 2 और 4

(4) सभी चारों

(5) इनमें से कोई नहीं

34. किसी व्यवस्था के कम्प्यूटरीकरण में आवश्यकता होती हैं –

(1) उसको करने में दृढ़ इच्छा शक्ती की

(2) सम्बन्धित वितीय संसाधनों की

(3 ) जनशक्ति के प्रशिक्षण की

(4) एक अत्याधुनिक संरचना की

नीचे दिए गए कूट में से सही उतर का चयन कीजिए –

(a) 1 और 2

(b) 2 और 3

(c) 1, 2 और 4

(d) सभी चारों

(e) इनमें से कोई नहीं

35. कम्प्यूटर के संदर्भ में A. L. U. केए तात्पर्य हैं –

(a) एलजेब्रिक लॉजिक यूनिट

(b) एरिथ्मैटिक लॉजिक यूनिट

(c) एलजेब्रिक लोकल यूनिट

(d ) एरिथ्मैटिक लोकल यूनिट

(e) इनमें से कोई नहीं

36. कांम्पेयर (Compare) है _

(a) ए एल यू का एरिथ्मैटिक कार्य (Arithmetic function)

(b) ए एल यू का लांजीकल का

(c) ए एल यू का इनपुट –आऊटपुट कार्य

(d) ये सभी

(e) इनमें से कोई नहीं

37. कम्प्यूटर के कार्य करने का सिद्धांथ है _

(a) इनपुट

(b) आउटपुट

(c) प्रोसेस

(d) ये सभी

(d)इनमे से कोई नहीं

38. सी पी. यू (CPU) का मुख्य घटक है ___

(a)कंट्रोल यूनिट

(b) मेमोरी

(c)एरिथ्मैटिक लांजीक यूनिट

(d) ये सभी

(e) इनमें से कोई नही

39. कम्प्यूटर मे जाने वाला डेटा को कहते है _

(a) इनपुट

(b) आउटपुट

(c) प्रोसेस

(d) एल्गोरिदम

(e)इनमें से कोई नहीं

40. प्रोसेस्ड डेटा को कहते है _

(a) इनपुट

(b) आउटपुट

(c)प्रोसेस

(d) ये सभी

(e)इनमें से कोई नही

41. कम्प्यूटर के सभी भागों के बीच समंजस्य स्थापित करता है __

(a) लांजीक यूनिट

(b) कंट्रोल यूनिट

(c) एरिथ्मैटिक लांजीक यूनिट

(d) ये सभी

(e)इनमें से कोई नही

42. सी पी यू के कार्य है----

(a) इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस को नियंत्रित करना

(b) डेटा को तात्कालिक रूप से स्टोर करना

(c) निर्देशों को पढ़ना और आदेश देना

(d) ये सभी

(e)इनमें से कोई नही

43. इनपुट का आउटपुट मे रूपान्तरण किया जाता है—

(a) मेमोरी द्धारा

(b) पेरिफेरल्स द्धारा

(c)सी पी यू द्धारा

(d) इनपुट तथा आउटपुट द्धारा

(e)इनमें से कोई नहीं

44. कम्प्यूटर के भाग जो जोड़ घटाव गुणा ,भाग तथा तुलनात्मक कार्य करता है ।

(a) एरिथ्मैटिक एण्ड लांजीकल यूनिट

(b) मेमोरी

(c) सी पी यू (CPU)

(d)कन्ट्रोल

(e)इनमें से सभी

45. आउटपुट क्या है ?

(a) वह जो प्रौसेसर यूजर से ले

(b) वह जो यूजर प्रौसेसर को दे

(c)वह जो प्रौसेसर को यूजर से मिले

(d) वह जो प्रौसेसर यूजर को दे

(e)इनमें से कोई नही

46. ......... कप्यूटर द्धारा प्रोड्यूस किया गया परिणाम है ।

(a) डाटा

(b) मेमरी

(c) आउटपुट

(d) इनपुट

47. इन्फॉर्मेशन सिस्टम मे अल्का –न्यूमरिक डाटा सामान्यत; क्या रूप लेता है ?

(a) वाक्य और पैराग्राफ

(b) नंबर और अलफाबेटिकल करेक्टर

(c)ग्राफिक शेप और फिगर

(d) मानव –ध्वनि और अन्य ध्वनियाँ

(e) इनमें से कोई नहीं

48. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में एक कम्पोनेंट के रूप में निम्न में से कौन –सा होता है ?

(a) मेमारी रेगुलेशन यूनिट

(b) फ्लो कट्रोल यूनिट

(c)एरिथ्मैटिक लांजीक यूनिट

(d) इन्स्ट्रक्श्न मेनिपुलेशन

(e) इनमे से कोई नहीं

49. ........ कच्चे अर्थपूर्ण बन जाता तथ्य (रां फंक्टस ) बताता है जबकि ......... से डाटा है

(a) सूचना , रिपोर्टिग

(b) डाटा ,सूचना

(c)सूचना ,बिटस

(d) रिकार्ड ,बाइवर्स

(e)बिटस,बाइटस

50. शब्द ,आवाज इमेजी और ऐसे कार्यो को अनूदित करना जिसे लोग सिस्टीम यूनिट प्रोसेस अरनेवाले प्रारूप में समझ सकते है उसे ............... के रूप में जाना जाता है ।

(a) डिवाइज़ ड्राइवर्स

(b)डिवाइज़ रीडर्स

(c) इनपुट डिवाइजिस

(d) आउटपुट डिवाइजिस

(e)इनमें से कोई नहीं

51. कंप्यूटर प्रोसेसर में निम्न भाग सम्मिलित है .........

(a) सीपीयू व प्रमुख मेमोरी

(b) हार्ड डिस्क व फ्लांपी ड्राइप

(c)प्रमुख मेमोरी और स्टोरेज

(d) आंपरेटिंग प्रणाली व अंप्लीकेशन

(e)कंट्रोल यूनिट व एएलायु (ALU)

52. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है ,उसे .......भी कहा जाता है ।

(a) माइक्रोचिप

(b) मंक्रोंचिप

(c)मंक्रोप्रोसेसर

(d) कलक्यूलेटर

(e)संफ्टवेयर

53. प्रमुख मेमोरी ........... के समन्वय से कार्य करती है ।

(a) विशेष कार्य कार्ड

(b) आरएएम (RAM)

(c) सीपीयू (CPU)

(d)इनटेल

(e)ये सभी

54. सीपीयू (CPU) का प्रमुख कार्य है ...........

(a) प्रोग्रम अनुदेशों पर अमल करना

(b)डाटा /जानकारी भावी प्रयोग हेतु स्टोर करना

(c)डाटा और जानकारी प्रोसेस करना

(d) दोनों (a) व (c)

(e)इनमें से कोई नहीं

55. जब कंप्यूटर इनपुट और आउटपुट की बात होती है तब इनपुट का संदर्भ है .......

(a) कोई भी डाटा प्रोसेसिंग जो नये डाटा इनपुट से कंप्यूटर में होता है

(b) डाटा या जानकारी पुन ; प्राप्त करना कंप्यूटर में इनपुट किया गया है

(c)डाटा या जानकारी जिसे कंप्यूटर में एंटर /प्रवेशित किया गाय है

(d) डाटा का प्रेषण जिसे कंप्यूटर में इनपुट किया गया है

(e)उपर्युक्त (c)व (d) दोनों

56. सभी तार्किक एंव गणितीय परिकलन जो कंप्यूटर द्धारा किये गये हो कंप्यूटर पर मे होते रहते है ........

(a) प्रणाली बोर्ड

(b)केंद्रीय नियंत्रक यूनिट

(c)सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

(d) मदर बोर्ड

(e) मेमोरी

57. एरिथ्मैतिक आपरेशन .......

(a) में यह जानने के लिए एक डाटा आइटम का दूसरी डाटा आइटम से मिलान किया जाता है की पहली आइटाम से बही बराबर या कम है ।

(b) डाटा आइटमों को आरोही या अवरोही क्रम में मानक पूर्वनिर्धारित क्राइतिरिया के अनुसार सार्ट करते है ।

(c)AND ,OR तथा NOT जैसे आपरेटरों के साथ कडीशनों का प्रयोग करते है

(d) में जमा ,घटना ,गुणा और भाग होता है ।

(e)इनमें से कोई नही

58. इनपुट ,आउटपुट और प्रोसेसिंग डिवाइसों का समूह ........ का निरूपण करता है ।

(a) मोबाइल डिवाइस

(b) इनफार्मेशन प्रोसेसिंग साइकल

(c)सर्किट बोर्ड

(d) कंप्यूटर सिस्टम

(e)इनमें से कोई नहीं

59. कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन –सा कार्य नहीं करता है ?

(a) इप्यूटिंग

(b)प्रोसेसिंग

(c) कंट्रोलिंग

(d)अंडरस्टेडिंग

(e)आउटपुटिंग

60. क्प्युटर में आधिकांश प्रोसेसिंग ........... में होती है ।

(a) मेमारी

(b) RAM

(c) मदरबोर्ड

(d) CPU

(e)इनमें से कोई नहीं

Leave a Reply