Redmi Note 14 5G
Redmi Note 14 5G
Sony Triple Camera, Bright AMOLED
Buy Now ×

बिहार बेल्ट्रॉन Beltron Series 18

बिहार बेल्ट्रॉन Beltron Series 18

1 / 60

छोटे एप्लिकेशन प्रोग्राम , जो वेब पेज पर चलते है और यह सुनिश्चित करते है कि फॉर्म ठीक से पूरा हो गया है या एनीमेशन प्रोवाइड करते है उन्हे ................ कहते है ।

2 / 60

................. का प्रयोग करते हुए वेब पेज का कोड लिखा जाता है

3 / 60

सेकेंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेटर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को क्या कहते है ?

4 / 60

बड़े पैमाने पर भौगोलिक रूप से अलग – अलग फैले हुए ऑफिस LANs एक कार्पो रेट .......... के उपयोग से कनेक्ट किए जा सकते है ।

5 / 60

निम्नलिखित में से कौन –सा सत्य है ?

6 / 60

माइक्रोसॉफ्ट ऑफीस एक्सेल डाक्यूमेट में से प्रत्येक सेल अपने सेल एड्रेस से रिफर किया जाता है , जो ................. है ।

7 / 60

कौन – सा प्रोग्राम कम्प्युटर के विभिन्न भागों का नियंत्रण करता है और प्रयोक्ता को कम्प्युटर के साथ इंटरऐक्ट करते देता है ?

8 / 60

अनसोंलिसिटेड – ई – मेल को कहते है ?

9 / 60

ऐसे कम्प्युटर , जो पोर्टेबल होते है और यात्रा करने वाले प्रयोक्ताओ के लिए सुविधाजनक होते है

10 / 60

एक्सेस देने से पहले कम्प्युटर यूजर नामों और पासवर्डो को मैच करने के लिए ............ चेक करता है ।

11 / 60

सूचना शेयर करने के लिए एक – दूसरे से कनेक्टेद दो या अधिक कम्प्युटर से .................. बनता है ।

12 / 60

.............. टोपोलोजी में नेटवर्क कंपोनेन्ट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते है ।

13 / 60

बैकअप क्या होता है ?

14 / 60

डायल – अप इंटरनेट एक्सेस का एक लाभ निम्नलिखित है

15 / 60

डाटा को सूचना में प्रोसेस करने के लिए इस उपकरण की आवश्यकता पड़ती है और इसमें इंटग्रेटेड सर्किट होते है –

16 / 60

सर्वर्स वे कम्प्युटर है जो ................. से कनेक्टेड दूसरे कम्प्युटरों को रिसोर्सेस प्रोवाइड करते है ।

17 / 60

. ..................... एक प्रकार कि स्थायी मैमोरी है जो स्टार्ट अप के लिए कम्प्युटर को जिनकी जरूरत होती है उन सभी इन्सट्रक्शन्स को होल्ड करती है और पॉवर बंद करने पर यह इरेज़ नहीं होती है ।

18 / 60

. निम्नलिखित में से कौन – सा पद केवल नेटवर्क का कनेक्शन है जिसे साथ जोड़ा जा सकता है ?

19 / 60

कम्प्युटर डाटा गैदर करते है इनका अर्थ है कि वे प्रयोक्ताओं को डाटा ............ करने देते है ।

20 / 60

. ज्ञात सॉफ्टवेटर बग के लिए रिपेयर जो सामान्यत: इंटरनेट पर बिना चार्ज उपलब्ध होता है उसे ............... कहते है ।

21 / 60

.................. लगभग एक बिलियन बाइटस होते है ।

22 / 60

नीचे दिए गए सभी पद स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर से संबद्ध है , सिवाय-

23 / 60

पद बिट ......................... का लघु रूप है ।

24 / 60

निम्नलिखित में से कौन – सा कथन सत्य है ?

25 / 60

............................ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का एक कांबिनेशन है जो कम्प्यूटिंग डिवाइसों के बीच सूचना के आदान – प्रदान की सुविधा प्रदान करता है ।

26 / 60

डाटाबेस में , ......................... फील्डस , कैलकुलेशन करने के लिए प्रयुक्त नम्बर स्टोर करते है ।

27 / 60

. कोई चीज जिसने आसानी से इंस्ट्रक्शस समझ लिए है उसे ............ कहते है ।

28 / 60

CPU का वह भाग जो अन्य सभी कम्प्युटर कम्पोनेन्टस की गतिविधियों को कोओर्डिनेट करता है , वह निम्नलिखित है

29 / 60

यूजर एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर को कनेक्ट कराते हुए इंटरफेस के रूप में फंक्शन करने हुए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर कंप्यूटर प्रोसेसों को मैनेज करता है ।

30 / 60

. नये नाम सहित या लोकेशन पर किसी विघमान फाइल को सेव करने के लिए आपको ............... कमांड का प्रयोग करना चाहिए ।

31 / 60

................ और ....................... सर्वाधिक सामान्य इनपुट डिवाइस है ।

32 / 60

शार्टकटस और अन्य विशेष कार्यो के लिए ........................ की और ......... की अन्य कीज के साथ कांबिनेशन में प्रयोग किया जाता है ।

33 / 60

हार्ड डिस्क ड्राइव्स को .................. स्टोरेज माना जाता है ।

34 / 60

मॉनिटर और हार्ड ड्राइव जैसे अधिक पॉवर हंग्री कम्पोनेन्टो को आइडल रखने पर .................... होता है

35 / 60

कम्प्युटर में पॉवर सप्लाई सिस्टम में प्रयुक्त एसएमपीएस (SMPS) का अर्थ क्या होता है ?

36 / 60

पत्र / दस्तावेजों को तैयार / टाइप करने के लिए कम्प्युटर पैकेज निम्नलिखित में से कौन – सा है ?

37 / 60

कम्प्युटर एंव सॉफ्टवेयर क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन – सा संगठन सर्वाधिक लोकप्रिय है ?

38 / 60

` स्मार्ट कार्ड का प्रयोग सामान्यत: किस प्रकार के कार्ड के रूप में होता है ?

39 / 60

Buy Now – Pay Now ‘ का प्रयोग सामान्यत : ............................. के लिए किया जाता है ।

40 / 60

ई – गवर्नेन्स की श्रेप्ठ व्याख्या निम्नलिखित में से कौन – सी है ?

41 / 60

विंडो ............ है और विंडो 95 . विंडो 98 ...................... है ।

42 / 60

मॉडेम टेलीफोन लाइन और ................. के बीच जुड़ा होता है ।

43 / 60

. ................. कम्प्युटर का सबसे छोटा स्टोरेज यूनिट है ।

44 / 60

आंतरिक रूप से निम्नलिखित में से एक सिस्टम के उपयोग से आधुनिक कम्प्युटर कैरेक्टरों और नंबरों का निरूपण किया करता है ?

45 / 60

बैंकी द्धारा चेकों के समाशोधन के लिए प्रयुक्त प्रौघोगिकी ‘ MICR ‘ का पूरा रूप क्या है ?

46 / 60

निम्नलिखित में से किसका संबंध कम्प्युटर से नहीं है

47 / 60

निम्नलिखित में से कौन – सा कथन सत्य है ?

48 / 60

www ‘ का पूरा रूप क्या है ?

49 / 60

. हर एक डिस्क के लिए ................. डाइरेक्टरी अनिवार्य है ।

50 / 60

ऑपरेटिंग सिस्टम का /के प्रकार है –

51 / 60

एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है

52 / 60

सॉफ्टवेयर का उदाहरण है –

53 / 60

निम्न में से कौन –सा सर्च इंजन है –

54 / 60

इन्टरनेट पर उपलब्ध सुविधा है –

55 / 60

वर्ल्ड वाइड वेब है

56 / 60

टेलीफोन लाइन के लिए उपर्युक्त नेटवर्क है –

57 / 60

LAN टॉपोलॉजी के रूप है –

58 / 60

स्थानीय स्टर का नेतवर्क कहलाता है ।

59 / 60

नेटवर्क टॉपोलोजी के रूप है –

60 / 60

मेमोरी शब्द किससे संबंधित हैं ?

Your score is

The average score is 73%

0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button