कक्षा 12 जीवविज्ञान (अध्याय 2: पुष्पी पादपो में लैगिक जनन)
- युग्मक बनने की क्रिया को क्या कहते हैं?
- अण्डजनन (b) युग्मकजनन (c) कायिक विभाजन (d) इनमें से कोई नहीं उत्तर: युग्मकजनन
- पुष्पीय पौधों के भ्रूणपोष में कितने गुणसूत्र होते हैं?
- N (b) 2n (c) 3n (d) 4n
उत्तर: 3n
- एक अर्द्धसूत्री कोशिकाभाजन से कितने नर युग्मक बनते हैं?
- 4 (b) 1 (c) 2 (d) 8
उत्तर: 4
- दोहरा निषेचन में भाग लेने वाले कुल केन्द्रक की संख्या होती है?
- 2 (b) 3 (c) 4 (d) 5
उत्तर: 5
- हवा के द्वारा परागित होने वाले फूलों को कहते हैं
- कीट परागित (b) वायु परागित (c) हवा परागित (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: वायु परागित
- स्तनधारी के शुक्राणु के मध्य भाग में क्या पाया जाता है?
- केन्द्रक (b) रसधानी (c) माइटोकॉन्ड्रिया (d) सेंट्रीओल
उत्तर: माइटोकॉन्ड्रिया
- स्तनधारी के शुक्राणु के मध्य भाग में क्या पाया जाता है?
- केन्द्रक (b) रसधानी (c) माइटोकॉन्ड्रिया (d) सेंट्रीओल
उत्तर: माइटोकॉन्ड्रिया
- अनुन्मिल्य पुष्प निश्चित रूप से होते हैं।
- स्वपरागित (b) परपरागित (c) (A) एवं (B) दोनों (d) इनमें से कोई नही उत्तर: स्वपरागित
- परिवर्धनशील भ्रूण द्वारा भ्रूणपोष का उपभोग किसके बीज में होता है?
- नारियल (b) अरंड (c) मटर (d) मक्का उत्तर: मटर
(10) हाइड्रिला में रंध्र कहाँ पाए जाते हैं? (a) पत्तियों पर (b) तने पर (c) दोनों (a) तथा (b) (d) इनमें से कोई नहीं उत्तर: इनमें से कोई नहीं (11) नारियल में तरल एवं गद्देदार पदार्थ होता है (a) भ्रूण (b) अन्तःभित्ती. (c) भ्रूणपोष (d) इनमें से कोई नहीं उत्तर: भ्रूणपोष (12) आधुनिक भ्रूणविज्ञान के जनक हैं : (a) श्लीडेन एवं श्वान (b) हर्टविग (c) अरस्तू (d) वान वीर उत्तर: वान वीर (13) एन्टोमोफिलस पुष्पों में परागण का माध्यम होता है (a) चींटी (b) कीट (c) पक्षी (d) हवा उत्तर: कीट (14) मनुष्य की प्राथमिक शुक्राणु कोशिकाओं में (प्राइमरी स्परमोसाइट्स) में ऑटोसोम की संख्या होती है। (a) 44 (b) 46 (c) 23 (d) 40 उत्तर: 44 (15) निम्न में से कौन कीटभक्षी पौधा है? (a) ड्रोसेरा (b) नेपेन्थीस (c) a और b दोनों (d) हाइड्रिला उत्तर: a और b दोनों