डाटा एंट्री बेल्ट्रोन के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न|DEO(BELTRON) Data Entry MCQ-7 Basic Computer |Beltron moc test objective online test|beltron me kaisa prash aayega|kis tarahaa ke prashn beltron datat entry me prashn aata hai | basic computer me kaisa prashn rahega |
1. एक वर्कशीट सेल मेन प्रतिशत को 3 दशमलव अंको के साथ प्रदर्शित करने के लिए फॉर्मेट किया जाता हैं । यदि उसे सेल मेन इनपुट मान 123.4567 हैं, तो प्रदर्शित मान कितना होगा
(a) 0.12346
(b) 1234.5667
(c) 123.4567
(d) 0.12344
2. MS Word में ......................... दबाकर स्पेलिंग और ग्रामर (व्याकरण) जाँच शुरू की जा सकती हैं ?
(a) F9
(b) F3
(c) F7
(d) F5
3. MS-Excel 2016 में एक प्रोटेक्टेड वर्कशीट पर निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेशन किया जा सकता हैं ?
(a) एक रो इन्सर्ट करना
(b) सेल्स फॉर्मेटिंग
(c) एक कॉलम इन्सर्ट करना
(d) वर्कशीट डिलीट करना
4. मेन डॉक्यूमेंट मेन डेटा को मार्जिग करने के लिए हम ............ का उपयोग करते हैं
(a) डेटा सोर्स
(b) एड्रेस सोर्स
(c) टेबल सोर्स
(d) लिस्ट सोर्स
5. MS-Excel 2016 में उपलब्ध अधिकतम रो (पंक्तियों) की संख्या कितनी होती हैं ?
(a) 225786
(b) 896425
(c) 5027490
(d) 104856
6. MS-Excel 2016 में रिव्यू मेन्यू के अंतर्गत ट्रैक चेंजेस में सिर्फ ........... विकल्प होते हैं ।
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 4
7. निम्नलिखित में से विषम की पहचान करें ।
(a) C + +
(b) बूटस्ट्रैप
(c) जावा
(d) पाइथन
8. DLL (डी० एल० एल०) का पूर्ण रूप क्या हैं ?
(a) डाइनामिक लिंक लाइब्रेरी
(b) डेटाबेस लिंक लाइब्रेरी
(c) डाइरेक्ट लेयर लिंक
(d) सेटाबेस लेयर लाइब्रेरी
9. निम्नलिखित में से विषम का चयन करें ।
(a) इंक जेट
(b) लेज़र
(c) डॉट-मैट्रिक्स
(d) टचस्क्रीन
10. निम्नलिखित विकल्पों में से विषम का चयन करें ।
(a) एरियल
(b) इटैलिक
(c) बोल्ड
(d) अंडरलाइन
11. MS-Word में गटर मार्जिग शब्द .......... इंगित करता हैं ।
(a) बाइडिंग साइड में मर्जिग जोड़ना
(b) टेक्स्ट का लेफ्ट और राइट मार्जिन एडजस्ट करने के लिए मार्जिन जोड़ना
(c) टेक्स्ट को राइट एडजस्ट करने के लिए मार्जिन
(d) टेक्स्ट को लेफ्ट एडजस्ट करने के लिए मार्जिन जोड़ना
12. निम्नलिखित में से कौन-सा MS-Powerpoint 2016 में अमान्य (इनवैलिड) व्यू विकल्प हैं ?
(a) स्लाइड सॉर्टर
(b) रीडिंग व्यू
(c) पेज
(d) नॉर्मल
13. इस्द्रक्शन (निर्दिश) डिकोडर ........ का एक हिस्सा हैं ।
(a) HDD
(b) CPU
(c) कैश
(d) कन्द्रोलर
14. प्रत्येक स्लाइड को अलग-अलाग समय पर प्रस्तुत करने के लिए .................. का उपयोग करते हैं
(a) प्रजेंटेशन टाइमिंग बटन
(b) स्लाइड मास्टर
(c) रिहर्स टाइमिंग ऑप्शन
(d) स्लाइड ट्राजीशन बटन
15. MS-Excel 2016 कस्टम सेटअप को छोड़कर मार्जिन सेट-अप (पेज लेआउट मेन्यू के अंतर्गत) के लिए तीन विकल्प प्रदान करता हैं । उनकी पहचान करें ।
(a) लेफ्ट, राइट, सेंटर (बाएँ,दाएँ, केंद्र)
(b) हाई, लो और मीडियम (उच्च, निम्न और मध्यम
(c) लेफ्ट, राइट, और मिडल (बाएँ, दाएँ और मध्य)
(d) नॉर्मल, बाइड और नैरो (सामान्य, चौड़ा और संकरा)
16. नया समय और दिनांक निर्धारित करने के लिए आप ................ का उपयोग कर सकते हैं।
(a) फाइल मेन्यू
(b) इन्सर्ट मेन्यू
(c) कंट्रोल पैनल
(d) टूल्स मेन्यू
17. प्रांक्सी सर्वर निम्नलिखित में से कौन-सी सेवा प्रदान नहीं करता हैं ?
(a) डेटा कैशिंग
(b) नेटवर्क कनेक्शन शेयरिंग
(c) TCP/IP
(d) फायरवॉल नेटवर्क डेटा फिल्टरिंग
18. MS-Word 2016 स्क्रीन लेआउट के ऊपरी बाएँ कोने में मेन्यू बटन हैं
(a) होम
(b) टूल्स
(c) फाइल
(d) मेन्यू
19. MS-Excel में फैक्ट फंक्शन ……………. श्रेणी का हैं ।
(a) इनफॉर्मेंशन (सूचना)
(b) लॉजिकल (तार्किक)
(c) मैथ एंड ट्रिगोनोमैट्री (गणित और त्रिकोणमितीय)
(d) डेटाबेस
20. MS-Word डॉक्यूमेंट में एक टेबल इन्सर्ट करने के लिए ...........मेन्यू पर क्लिक करना चाहिए ।
(a) होम
(b) टूल्स
(c) इन्सर्ट
(d) पेज लेआउट
21. MS Excel 2016 वर्कशीट की संरचना की सुरक्षा के लिए, .............. टैब पर क्लिक करने के बाद प्रोटेक्ट विकल्प का चयन करना चाहिए ।
(a) डेटा
(b) रिव्यू
(c) टेबल्स
(d) होम
22. MS-Excel में आपके द्धारा खोले और काम किए गए मौजूदा वर्कशीट में किए गए परिवर्तनों को सेव करने के निए निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही नहीं हैं ?
(a) ALT + S
(b) फाइल/ऑफिस मैन्यु के अंतर्गत सेव का विकल्प
(c) सेव आइकन (फ्लांपी डिस्क का प्रतीक) पर क्लिक करें
(d) CTRL + S
23. MS-Word डॉक्यूमेंट में संपूर्ण टेक्स्ट और इमेज के चयन के लिए .............. का उपयोग करना चाहिए ।
(a) CTRL + E
(b) SHIFT + A
(c) CTRL + A
(d) F1
24. MS-Word 2016 में फाइल को पासवर्ड से सुरक्षित करने के लिए .............. पर क्लिक करना चाहिए
(a) व्यू मेन्यू
(b) होम मेन्यू
(c) टूल्स मेन्यू
(d) फाइल मेन्यू
25. MS-Excel 2016 में प्रोटेक्ट/अनप्रोटेक्ट विकल्प ............. मेन्यू के अंतर्गत उपलब्ध होता हैं।
(a) रिव्यू
(b) एडिट
(c) होम
(d) डेटा
26. MS-Excel 2016 के स्मार्ट आर्ट के अंतर्गत पिरामिड एक विकल्प होता हैं कितने प्रकार के परिमिड्स उपलब्ध होते हैं ।
(a) 3
(b) 2
(c) 4
(d) 1
27. MS-Excel 2016 में कंजेक्यूटिव रो के कई सूत्रों को दूसरी जगह मल्टीपल रो में कॉपी करने के लिए.................. ।
(a) वांछित रो का चयन करें और Ctrl +F के बाद Ctrl + P दबाएँ ।
(b) वांछित रो का चयन करें और Ctrl + V के बाद Ctrl + C दबाएँ
(c) वांछित रो का चयन करें और Ctrl + A के बाद Ctrl + V दबाएँ ।
(d) वांछित रो का चयन करें और Ctrl + C के बाद Ctrl + V दबाएँ ।
28. Windows XP होम वर्जन (संस्करन) के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी सुविधा उपलब्ध नहीं होती हैं ?
(a) ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर इंस्टालेशन एंड र्मेटेनेन्स
(b) वायरलेस कनेक्शन
(c) फास्ट स्टार्ट अप
(d) हेल्प सेंटर
29. MS-Powerpoint में स्लाइड शो व्यू में अगली स्लाइड पर जाने के लिए ............... का उपयोग करते हैं ।
(a) राइट एरो की
(b) F1
(c) P
(d) N
30. हार्डवेयर डिवाइस कॉ ................ के माध्यम से जोड़ा जा सकता हैं ।
(a) मेन मेन्यू
(b) फाइल मेन्यू
(c) डिवाइस मैन्यु
(d) कंट्रोल पैनल
31. किसी प्रस्तुति मेन सभी स्लाइड्स के लिए एक ही स्थिति मेनअपने आप प्रदर्शित होने वाले ऑर्गेनाइजेशन (संगठन) का लोगो प्राप्त करने के लिए लोगो कॉ मेन डालना चाहिए ।
(a) नोट्स मास्टर
(b) हैंडआउट मास्टर
(c) चार्ट मास्टर
(d) स्लाइड मास्टर
32. MS-Word में राइट मार्जिन को अनदेखा करते हुए जब आप एक लंबे शब्द को लगातार टाइप करते रहते हैं, तो क्या होता हैं ?
(a) जो शब्द फिट नहीं होता है वह अपने आप अगली पंक्ति में चला जाता हैं ।
(b) नए वर्ण का इनपुट व्लांक्ड (अवरुद्ध) होता हैं ।
(c) एक वार्निग (चेतावनी) उत्पन्न होती हैं ।
(d) लाइन और बड़ी हो जाती हैं ।
33. ................. MS-Powerpoint में डिफॉल्ट पेज ओरिएंटेशन हैं ।
(a) लैंडस्केप
(b) राइट-स्लैटेड
(c) पोर्ट्रेट
(d) लेफ्ट- स्लैटेड
34. ............. MS –Exce वर्कशीट सेल में फॉन्ट आकार ड्रांप-डाउन सूची से किस अधिकतम फॉन्ट साइज का चयन किया जा सकता हैं ?
(a) 72
(b) 36
(c) 204
(d) 172
35. टेक्स्ट के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा सेल फॉर्मेटिंग विकल्प MS-Excel में उपलब्ध नहीं हैं ?
(a) इटैलिक
(b) बोल्ड
(c) स्लांटेड-इटैलिक
(d) बोल्ड-इटैलिक
36. मेमोरी डिवाइसेस को जोड़ने के लिए आमतौर पर निम्नलिखित में से किस बस (bus) का उपयोग किया जाता हैं ?
(a) RTI
(b) CBI
(c) PCI
(d) RPI
37. MS-Word में चयनित टेक्स्ट में सभी फॉर्मेटिंग को साफ करने के ................. लिए का उपयोग करना चाहिए ।
(a) CTRL + SPACEBAR
(b) SHIFT + F3
(c) SHIFT + F5
(d) CTRL + V
38. कर्नेल ................ हैं ।
(a) एक I/O कंट्रोलर (नियंत्रक)
(b) CPU
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम का मध्य भाग
(d) हार्डवेयर के अंदर का नरम हिस्सा
39. USB 2.0 ……………………. के उच्चतम अंतरण दर को सपोर्ट करता हैं ।
(a) 400 Mbit/s
(b) 480 Mbit/s
(c) 380 Mbit/s
(d) 450 Mbit/s
40. सेल साइज के अंतर्गत एक रो का फॉर्मेटिंग करते समय “रो हाइट” के अलावा MS-Excel 2016 में निम्नलिखित मेनसे कौन-सा विकल्प भी उपलब्ध होता हैं ?
(a) बोथ साइड एडजस्ट
(b) राइट एसजस्त
(c) ऑटोफिट रो हाइट
(d) लेफ्ट एडजस्ट
41. फाइल ऑर्गेनाइजेशन .............. से संबंधित हैं ।
(a) फील्ड्स की फिजिकल स्ट्रक्चर (भौतिक संरचना)
(b) रिकॉर्ड्स की लॉजिकल स्ट्रक्चर (तार्किक संरचना)
(c) फील्ड्स की लॉजिकल स्ट्रक्चर (तार्किक संरचना)
(d) रिकॉर्ड्स की फिजिकल स्ट्रक्चर (भौतिक संरचना
42. WWW ब्राउजिंग के लिए ................ प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता हैं ।
(a) Snmp
(b) http
(c) ftp
(d) smtp
43. MS-Excel 2016 में होम मेन्यू के अंतर्गत नंबर समूह में अनुपलब्ध विकल्प कौन-सा हैं ?
(a) परसेंट स्टाइल
(b) डिक्रिज डेसिमल
(c) डेसिमल पॉइंट स्टाइल
(d) कॉमा स्टाइल
44. मेल मर्ज में सेलेक्ट स्तटिंग डॉक्यूमेंट में तीन ऑप्शन होते हैं । इनकी पहचान करें ।
(a) यूज करेंट डॉक्यूमेंट, स्टार्ट फ्राम टेम्पलेट, स्टार्ट फ्राम एन इग्जिस्टिंग डॉक्यूमेंट (करेंट डॉक्यूमेंट प्रयोग करें, टेम्पलेट से सुरू करें मौजूद डॉक्यूमेंट से शुरू करें)
45. निम्नलिखित में से कौन MS-Excel 2016 में स्मार्ट आर्ट के अंतर्गत एक वैलिड (वैध) साइकल विकल्प नहीं हैं ?
(a) टेक्स्ट साइकल
(b) मल्टी-डायरेक्शनल साइकल
(c) ब्रेक साइकल
(d) गियर
46. यदि हम निम्नलिखित सूची का चयन करते हैं –
00 11 24 39
और एक स्मूथ लाइन (सरल रेखा) स्कैटर चार्ट बनाते हैं, तो फिर Excel शीट में वक्र का आकार क्या होगा
(a) एक दीर्घवृत
(b) एक परवलय
(c) एक सिची रेखा
(d) एक वृत
47. एक कम्पाइलर आमतौर पर ............... फेजेज का उपयोग सोर्स फाइल कॉ मशीन कोड में बड़कने के लिए करता हैं ।
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 6
48. निम्नलिखित विकल्पों में से विषम की पहचान करें ।
(a) FTP
(b) SAP
(c) HTTP
(d) SMTP
49. निम्नलिखित में से कौन-सा डिवाइस (उपकरण) गेमिंग परपज (उद्देश्य) के लिए अधिकतर उपयोग किया जाता हैं ?
(a) टच स्क्रीन
(b) किबोर्ड
(c) जाँयस्टिक
(d) माउस
50. टेलीफोन लाइन का उपयोग करके इंटरनेट कनेक्शन के लिए आपको .......... की आवश्यकता होती हैं ।
(a) USB केबल
(b) मोड्म
(c) प्रिंटर
(d) माउस
51. MS-Excel वर्कशीट में सेल के बाहर एक टेक्स्ट ओवर्फ्लो इश्यू को ...................... विकल्प के साथ प्रबंधित किया जा सकता हैं ।
(a) टेक्स्ट वार्पिग
(b) टेक्स्ट राइट एडजस्टमेंट
(c) टेक्स्ट एलाइनमेंट
(d) टेक्स्ट रैपिंग
52. MS-Excel में फॉर्मूलाज के अंतर्गत कौन-सा लॉजिकल ऑपरेशन (तार्किक क्रिया) उपलब्ध नहीं हैं ?
(a) ELSE
(b) OR
(c) NOT
(d) AND
53. एक लोडर .................... के लिए जिम्मेदार होता हैं ।
(a) ऑब्जेक्ट फाइल्स की लिंकिंग
(b) हेडर फाइल्स की लोडिंग
(c) सोर्स (स्रोत) फाइल्स की एडिटिंग (संपादन)
(d) एग्जीक्यूशन (निष्पादन) के लिएडिस्क
54. मेन मेल-मेर्ज डोक्यूमेंट क्या हैं ?
(a) डाइरेक्टरी, लेटर, एनवेलप, लेबल्स, ई-मेल्स
(b) टेबल्स, लिस्दस, लेटर्स, पैराग्राफ्स
(c) फॉर्म, लेटर, डॉक्यूमेंट, लिस्ट
(d) मेलिंग लेबल्स, फाइल्स, डिक्शनरीएस, लेटर्स
55. एमएस-Excel में डिफॉल्ट मान से स्तंभ की चौड़ाई को 2.0 सेमी० करने के लिए ............ ।
(a) कॉलम हेडिंग पर माउस कॉ राइट क्लिक करें और हीर वांछित मान डालने के लिए कॉलम विड्थ विकल्प का चयन करें
(b) सेल पर माउस कॉ लेफ्ट क्लिक करें और ड्रैग करें
(c) सेल पर माउस कॉ राइट क्लिक करें और ड्रैग करें
(d) कॉलम पर माउस कॉ राइट क्लिक करें और ड्रैग करें
56. मेल मर्ज के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा एक लेबल में डिफॉल्ट फील्ड नहीं हैं ?
(a) सिटी
(b) पिन
(c) लास्ट नेम
(d) ईमेल एड्रेस
57. MS-Word शुरू करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी वैध विधि हैं ?
(a) डेस्कटॉप पर MS-Word आइकॉन पर सिंगल क्लिक करना ।
(b) MS-Word आइकॉन का चयन करें और डिलीट की दबाएँ
(c) MS-Word आइकॉन पर राइट क्लिक करें और बैक स्पेस की दबाएँ ।
(d) डेस्कटॉप पर MS-Word आइकॉन पर डबल क्लिक करें ।
58. 202.121.75.96 यह एक .................. आई०पी० एड्रेस हैं ।
(a) क्लास B
(b) क्लास C
(c) क्लास D
(d) क्लास A
59. निम्नलिखित में से कौन मेल मर्ज में एक अमान्य डेटा स्रोत हैं ?
(a) अदर डेटाबेस फाइल्स
(b) एक्सेल स्प्रेडशीट
(c) एक्सेस डेटाबेस
(d) पवार पॉइंट
60. MS-Excel स्क्रीन पर वर्कशीट का नाम कहाँ प्रदर्शित होते हैं ?