डाटा एंट्री बेल्ट्रोन के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न|DEO(BELTRON) Data Entry MCQ-8 Basic Computer |Beltron moc test objective online test|beltron me kaisa prash aayega|kis tarahaa ke prashn beltron datat entry me prashn aata hai | basic computer me kaisa prashn rahega |
1. MS-Excel 2016 में .................... अंतिम क्रिया कॉ दोहराने के लिए शॉर्ट –कट कुंजी हैं ।
(a) Ctrl + R
(b) F8
(c) F4
(d) Ctrl + Z
2. डेटा नेटवर्किंग के संबंध में, नियमों और कंवेक्शन का एक औपचारिक सेट जो यह नियंत्रित करता हैं की कम्प्यूटर किस तरह से एक नेटवर्क माध्यम पर सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं, ............. के रूप में जाना जाता हैं ।
(a) गेटवे
(b) एफ०टी०पी०
(c) प्रोटोकॉल
(d) टी०सी०पी०/आई०पी०
3. निम्नलिखित में से कौन कम्प्यूटर सिस्टम के संबंध में भाषा अनुवादक का एक मान्य प्रकार नहीं हैं ?
(a) डीबगर
(b) कम्पाइयलर
(c) दुभाषीय (इंटरप्रेटर)
(d) असेम्बलर
4. MS-Excel में सेल की सामाग्री (कंटेंट) कॉ संपादित करने के लिए किसी कुंजी का उपयोग किया जाता हैं ?
(a) F4
(b) Ctrl + Enter
(c) F2
(d) Shift + Enter
5. रूलर बार डिफॉल्ट रूप से प्रदर्शित होता है और .............. के नीचे दिखाई देता हैं
(a) विडो बार
(b) टूलबार
(c) स्टेट्स बार
(d) टाइटल बार
6. वर्कशीट या वर्कबुक जी सुरक्षा के लिए रिव्यू टैब पर जाएँ और फिर प्रोटेक्ट शीट पर क्लिक करें या चेज़ ग्रुप में प्रोटेक्ट वर्कबुक पर क्लिक करें ।
(a) हो सकता हैं
(b) निर्धारित नहीं कर सकते
(c) सत्य
(d) असत्य
7. GUL ……………. के बीच एक इटरफेस के रूप में कार्य करता हैं ।
(a) प्रोयोगकर्ता (यूजर) और हार्डवेयर
(b) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
(c) सॉफ्टवेयर और प्रयोगकर्ता (यूजर)
(d) व्यक्ति और मॉनिटर
8. Excel में स्तंभों (कॉलम) को ................ के रूप में लेबल किया जाता हैं ।
(a) A, B, C, आदि
(b) $A$1, $A$2, आदि
(c) 1, 2, 3, आदि
(d) A1, A2 आदि
9. पाठ को खींचते समय माउस पॉइंटर एक बॉक्स में बदल जाता हैं जिसके ऊपर एक छोटा ........ तीर होता हैं जो दर्शाता हैं की आप पाठी खींच रहे हैं।
(a) काला
(b) ग्रे (Grey)
(c) क्ष्वेत
(d) नीला
10. MS – Powerpoint प्रेजेंटेशन की संरचना को ..................... में दिखाया जा सकता हैं ।
(a) स्लाइड व्यू
(b) आउटलाइन व्यू
(c) नॉर्मल व्यू
(d) स्टेटिक व्यू
11. MS Word 2016 में विंडो को विभाजित करने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या हैं
(a) Ctrl + W
(b) Alt + Ctrl + S
(c) Alt + S
(d) Ctrl + S
12. ............ लिंक लिए गए दस्तावेजों या पृष्ठों का एक संग्रह हैं, जो लाखों कम्प्यूटरों पर संग्रहित (स्टोर) होता हैं और पूरे इंटरनेट पर फैला हुआ हैं ।
(a) FTP
(b) WWW
(c) ISP
(d) TCP/IP
13. .............. केवल तब होता हैं, जब हम डेटाबेस फील्ड्स को एक टेक्स्ट डॉक्यूमेंट रूप में लेटर में मर्ज करते हैं ।
(a) एम०एस०वर्ड
(b) स्पेलिंग और ग्रामर
(c) भाषा मेल
(d) मेल मर्ज
14. किसी वर्कशीट पर बॉर्डर को आप कैसे हटा सकते हैं ?
(a) बॉर्डर्स को हटाया नहीं जा सकता
(b) उन सभी सेलों का चयन करें जिनसे आप बॉर्डर निकालना चाहते हैं और फिर बॉर्डर मेनू सूची में ‘नो बॉर्डर’ पर क्लिक करें
(c) उन सभी सेलों का चयन करें जिनसे आप बॉर्डर को हटाना चाहते हैं और फिर बॉर्डर्स मेनू सूची में ‘रिमूव बॉर्डर’ पर क्लिक करें ।
(d) उन सभी सेलों का चयन करें जिन्हें आप बॉर्डर से हटाना चाहते हैं और अपने किबोर्ड पर ‘Ctrl + Delete दबाएँ ।
15. MS- Word के शीर्ष पर स्थित बार को ........... बार कहा जाता हैं ।
(a) टाइटल
(b) विंडो
(c) स्टेट्स
(d) टूल
16. MS-Excel में किस प्रकार के डेटा का उपयोग नहीं किया जा सकता हैं ?
(a) टेक्स्ट
(b) दिनांक और समय
(c) फंक्शन
(d) फॉर्मूला
17. ........... चार्ट विशेष रूप से स्टांक और शेयरों से संबंधित डेटा मानों के आलेखन (प्लाटिंग) के लिए बनाया गया हैं ।
(a) पाई
(b) स्टांक
(c) बार
(d) क्षेत्र (एरिया)
18. MS-Excel 2016 में Home Menu के तहत आप प्रविष्टियों की एक श्रिंखला को क्रमबद्ध (सॉर्ट) कर सकते हैं । कस्टम सॉर्ट के अलावा सॉर्ट और फिल्टर विकक्प के अंतर्गत कितने प्रकर के सॉर्ट उपलब्ध हैं ?
(a) 5
(b) 2
(c) 4
(d) 3
19. इनमें से कौन-सा इंटरनेट कनेक्शन नहीं हैं ?
(a) वाईमैक्स
(b) लीज्ड लाइन
(c) वाई-फाई
(d) उपग्रह (सैटलाइट)
20. ................ टेक्स्ट की ड्रैग-एंड-ड्राप विधि आपको अपने माउस का उपयोग करके चयनित टेक्स्ट को स्थानांतरित करने की अनुमाती देती हैं ।
(a) सेविंग
(b) एडिटिंग
(c) मुविंग
(d) सिलीटिंग
21. वर्डपैड फाइलों का फाइल एक्सेटेंशन .......... होता हैं ?
(a) Doc
(b) Rtf
(c) Pdf
(d) Txt
22. किसी MS-Excel 2016 वर्कशीट में आप चाहते है की कोई प्रयोगकर्ता ड्राप डाउन सूची से केवल हाँ या न में इनपुट डालने में सक्षम हो । आप इसके लिए किस फंक्शन का उपयोग करेंगे ?
(a) कंसोलिडेट
(b) डेटा वेलीदेशन
(c) मैनेज डेटा मॉडल
(d) फ़्लैश फिल
23. MS Powerpoint …………….. का एक उदाहरण हैं ।
(a) प्रेजेटेशन सॉफ्टवेयर
(b) मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर
(c) ऑडियो सॉफ्टवेयर
(d) डेटाबेस सॉफ्टवेयर
24. टास्कबार में एक प्रोग्राम को शामिल किया जाता है यदि आप टास्कबार से प्रोग्राम सुरू करना चाहते हैं, तो आपको इसके आइकॉन पर ................ करने की आवश्यकता हैं ।
(a) डबल क्लिक
(b) राइट क्लिक
(c) ट्रिपल क्लिक
(d) सिंगल क्लिक
25. कौन-सा भाषा प्रोसेसर उच्च स्तर पर लिखें गए प्रोग्राम कॉ मशीन भाषा प्रोग्राम में पंक्ति-दर-पंक्ति (लाइन-बाय-लाइन) रूपांतरित करता हैं ?
(a) असेम्बलर
(b) कम्पाइलर
(c) आपरेटिंग सिस्टम
(d) दुभाषीय (इंटरपरेटर)
26. ........... इंडेंट ,हर पैराग्राफ की पहली लाइन को इंडेट करता है ।
(a) बाया (लेफ्ट)
(b) हेगिंग
(c)पहली प्ंकि (फर्स्ट लाइन )
(d) दायाँ (राईट)
27. MS Excel 2016 वर्कशीत में आप वेबसाइट पर एक हाइपरलिंक जोड़ना चाहते है ।
(a) फाँर्मूला
(b) व्यू
(c) होम
(d) इन्सर्ट
28. ....... में फाइलों का समूह या अन्य फोल्डर होते है ।
(a) आइकान
(b) फाइल
(c) फोल्डर
(d) डेटा
29. अंतिम .......... घटक जो कट या काँपी किए गए थे उन्हे वर्ड के क्लिपबोर्ड में रखा जाता है ।
(a) बदले गए (आंल्टर्ड़)
(b) हटाए गए (डिकिटेड)
(c) सहेजे गए (सेव्ड़ )
(d) चयनित (सिलेक्टेड)
30. आपको MS Word 2016 डांक्यूमेंट में एक उद्धरन (साइटेशन ) शामिल करने की आवश्यकता है । आपको यह विकल्प कहा मिलेगा ?
(a) रिफरेन्स मेनू
(b) रिव्यू मेनू
(c) डिजाइन मेनू
(d) इन्सर्ट मेनू
31. MS Excel 2016 में सेल A2 में सूत्र = B2 + C3 ‘ है । इस सूत्र को सेल C2 में काँपी करने पर सूत्र ................ बन जाता है ।
(a) E2 + F3
(b) F2 + G3
(c) C2 + D3
(d) D2 + E3
32. MS Word 2016 में रिबन ....... वर्गो में विभाजित किया गया है ।
(a) 1
(b) 4
(c) 3
(d) 4
33. MS Word में पेज नंबर को हेदर या फुटर में ............ द्धारा शामिल किया जा सकता है ।
(a) फील्ड
(b) मार्जिन
(c) सेक्शन
(d) कांलम
34. .............. को ROM में संग्रहित किया जाता है ।
(a) SRSM
(b) BIOS
(c) DRAM
(d) PROM
35. निम्नलिखित में से कौन एक आउटपुट डिवाइस है ।
(a) वी० दी० यू०
(b) जाण्यस्तिक
(c) माउस
(d) सी० पी० यू०
36. MS Excel 2016 की वर्क शीट में बोक की कई प्रविष्टियाँ है । यह बुक होना चाहिए था । ऐसे सभी उदाहरणों को ढ्ंदने और बड़कने के लिए आप किस कमांड का उपयोग करेगे ?
(a) Ctrl + G
(b) Ctrl + R
(c) Ctrl + H
(d) Ctrl + A
37. MS Word 2016 में प्रिंट प्रिव्यू के लिए शानर्तकट क्या है ?
(a) Ctrl + W
(b) Ctrl + F2
(c) Alt + Ctrl + S
(d) Alt + P
38. आपके पास MS Excel 2016 मे कई वर्कबुक खुली है ।
Ctrl + W और Ctrl+ F4 दबाने पर क्या अंतर है ?
(a) Ctrl + F4 केवक वर्तमान वर्कबुक को बंद करता है ,जबकि Ctrl + W संपूर्ण Excel को बंद कर डेटा है ।
(b) Ctrl + W एक वांतरमार्क जोड़ता है , जबकि Ctrl + F4 फाइल का नाम बदल डेटा है ।
(c) Ctrl + W वर्तमान वर्कबुक को बंद करता है , जबकि Ctrl +F4 एक नई वर्कबुक खोलता है ।
(d) कोई फाई नही
39. MS PowerPoint 2016 में स्लाइड शो के दौरान कमांड Ctrl +P का उपयोग करने से क्या होता है ?
(a) अगली स्लाइड चलाये ।
(b) स्काइड शो को रोकना ।
(c) प्रिंट आउट लेना ।
(d) स्माइड शो के दौरान पेन टूल के साथ एनोटेट करना ।
40. लीना को MS Excel वर्कशीट में 1 से 40 तक की संख्या दर्ज करनी है । अपना काम जल्दी और आसानी से पूरा करने के लिए उसे MS Excel की किस विशेषता का उपयोग करना चाहिए ?
(a) स्टाइल्स
(b) फाँर्मेट पेंटर
(c) फाँन्ट
(d) आंतों फिल
41. ............. एक डेटाबेस है जिसमें नाम और पता रिकार्ड होता है जिसमे से एक मेलिंग सूची MS Word मेल मर्ज में प्राप्त की जा सकती है ।
(a) फाइनल डांक्यूमेट
(b) मेन डांक्यूमेंट
(c) डांक्यूमेंट के साथ डेटा मर्ज
(d) डेटा सोर्स
42. MS Excel आपको ........... कंटेंट की बाई केंद्र दाई संरेखित करने और जस्टिफाई करने में सक्षम बनाता है ।
(a) सेल
(b) पंक्ति (रो)
(c) स्तंभ (कॉलम)
(d) वर्कशीट
43. MS-Excel में निम्नलिखित में से कौन कौन एक मान्य फंक्शन नही है ?
(a) MAX
(b) SUM
(c) MIN
(d) AVG
44. स्लाइड सांर्टर व्यू में सभी स्लाइड ................ शामिल होते है ।
(a) डेटा
(b) आइकान
(c) पेजेस
(d) थंबनेल
45. निम्नलिखित में से किस वर्ग के डिवाइस को माक्रोकंप्यूटर में शामिल नहीं किया गया है ?
(a) सुपरकंप्यूटर
(b) लेपटांप कंप्यूटर
(c) हैंडहेल्ड डिवाइस
(d) टेबलेट पी० सी०
46. स्लाइड क्षेत्र को ............. क्षेत्र कहा जाता है ।
(a) प्रेजेटेंशन
(b) ड्राइग
(c) फांर्मेट
(d) वर्क
47. आप MS Excel 2016 में अपनी वर्कशीट में एक पृष्ठभूमि (बैकग्राउंड )चित्र जोड़ना चाहते है । आपको इसका विकल्प कहाँ मिलेगा ?
(a) पेज लेआउट मेनू
(b) डेटा मेनू
(c) डेवलपर मेनू
(d) व्यू मेनू
48. GUI का विस्तारित रूप ............... है ।
(a) ग्राफ यूजर इंटरफेस
(b) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
(c) ग्राफिकल यूजर इंतरेक्सन
(d) ग्राफिकल यूनिवर्सल इंटरफ्रेस
49. आप किसी वर्कशीट की पंकि या कांलम का आकार बदल नही सकते ।
(a) असत्य
(b) निर्धारित नहीं कर सकते
(c) सत्य
(d) हो सकता है
50. एक कार्यात्मक कंप्यूटर सिस्टम बनाने के लिए हार्डवेयर के सभी हिस्सो को इकट्ठा करने के बाद कार्य शुरू करने के लिए आपको किस संफ्टवेयर को इंस्टांल करने की आवश्यकता है ?
(a) वर्डप्रोसेसिंग सांफ्टवेयर
(b) हार्डवेयर ड्राइवर
(c) आपरेटिंग सिस्टम
(d) एतिवायरस सांफ्टवेयर
51. डांट मैट्रिक्स प्रिंटर की गति को .......... में मापा जाता है ।
(a) सी० पी० एस०
(b) बिटस
(c) बाइटस
(d) डि० पी० आई०
52. Excel भूले हुए पासवर्ड को पुनर्प्राप्त करने का कोई तरीका प्रदान नही करता है ।
(a) निर्धारित नहीं कर सकाले ।
(b) असत्य
(b) सत्य
(d) हो सकता है ।
53. ................ एक 32 बिट संख्यात्मक पता है जिसका उपयोग इंटरनेट पर कंप्यूटर दर्शाने के लिए किया जाता है ।
(a) रेसिडेंशियल एड्रेस
(b) वर्चूअल एड्रेस
(c) आई० पी० एड्रेस
(d) एड्रेस
54. किस कमांड के अंतर्गत आपको स्मार्टआर्ट कमांड मिलेगा ?
(a) डिजाइन
(b) इकस्ट्रेशन
(c) पैराग्राफ
(d) टेक्स्ट
55. .............. एक सांफ्टवेयर प्रोग्राम है जो प्रयोगकर्ताओ (यूजर्स) को वलर्ड वाइड वेब तक पहुँचने और नेविगेट करने की अनुमति डेटा है ।
(a) ब्राउज़र
(b) मेन पेज
(c) वेबसाइट
(d) वेबपेज
56. MS PowerPoint 2016 मे तस्वीर शामिल करने के लिए शार्ट – कट कुंजी क्या है ?
(a) Ctrl + Alt + p
(b) Ctrl + P
(c) Alt + N + P
(d) Shift + P
57. MS PowerPoint 2016 में तस्वीर शामिल करते के लिए शार्ट –कट कुंजी क्या है ?
(a) Ctrl + W
(b) Alt + W
(c) Ctrl + M
(d) Ctrl + C
58. MS Word 2016 में आप शब्दों की एक सीमा (रेंज ) को रेखांकित करना चाहते है , लेकित शब्दो के बीच में जगह को नही । इसके लिए शार्ट –कट कुंजी क्या है ?
(a) Ctrl+ W
(b) Ctrl + Shift + w
(c) Alt + P
(d) Ctrl +
59. संपूर्ण पांति रो को हाइलाइट करने के लिए हम .............. का उपयोग करते है और आवश्यक या दिए गए मानदडों के आधार पर एक सूत्र दर्ज कराते है ।
(a) टेक्स्ट
(b) रेंज
(c) सशर्त स्वरूपण (कंडीशनल फंर्मेटिंग )
(d) सूत्र (फाँर्मूला )
60. किबोर्ड में ................ शामिल नही होता है ।