डाटा एंट्री बेल्ट्रोन के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न|DEO(BELTRON) Data Entry MCQ-6 Basic Computer |Beltron moc test objective online test|beltron me kaisa prash aayega|kis tarahaa ke prashn beltron datat entry me prashn aata hai | basic computer me kaisa prashn rahega |

1. MS Word 2016 में, स्पेलिंग और ग्रामर विकल्प का प्रयोग करने के लिए, पहले .......... टैब पर क्लिक करना होगा और फिर ................ ग्रुप के अंतर्गत ‘Spelling & Grammar’ पर क्लिक करना होगा ।

(a) Review (रिव्यू), Proofing (प्रुफिंग)

(b) Review (रिव्यू), Compare (कम्पेयर)

(c) Design (डिजाइन), Tracking (ट्रैकिंग)

(d) View (व्यू), Language (लैग्वेज)

2. MS Word 2016 में ‘Paste Special’ डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए निम्नलिखित मे से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता हैं ?

(a) Ctrl + Alt + X

(b) Ctrl + Shift + V

(c) Ctrl + V

(d) Ctrl + Alt + V

3. MS Word 2016 में की-बोर्ड शॉर्टकट ‘Shift + F3’ का उद्देश्य क्या हैं ?

(a) यह शॉर्टकट font color विकल्प प्रदर्शित करता हैं

(b) यह शॉर्टकट font size विकल्प प्रदर्शित करता हैं

(c) यह शॉर्टकट text को uppercase (बड़े अक्षर), के बिच स्विच करता हैं ।

(d) यह शॉर्टकट alignment (अलाइनमेंट) विकल्प प्रदर्शित करता हैं

4. MS Excel 2016 में सेल के कंटेंट को स्ट्राइक थ्रु करने के लिए निम्नलिखित में से की-बोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता हैं ?

(a) Ctrl + P

(b) Ctrl + S

(c) Ctrl + 5

(d) Ctrl + 6

5. ............. इंटरनेट पर एक सूचना स्थान हैं जिसमें डॉक्यूमेंट और अन्य संसाधन संग्रहीत किए जाते हैं ।

(a) World Wide Web

(b) Protocol

(c) File Explorer

(d) web Browser

6. ......... उपयोगिता की एक सूची प्रदर्शित करता हैं जो कम्प्यूटर सिस्टम को कॉन्फिगर करता हैं और सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर स्थापित करता हैं ।

(a) कंट्रोल पैनल

(b) टास्कबार

(c) भागो

(d) सहायता और समर्थन

7. ................. तारों का एक समूह हैं, जो बिट्स के के समूह को समानांतर में ले जाता हैं और एक संबद्ध नियंत्रण योजना हैं । यह कम्प्यूटर सिस्टम के डॉ या डॉ से अधिक उपकरणो के बिच संचार पथ प्रदान करता हैं ।

(a) बसें

(b) कैश

(c) रजिस्टर

(d) नियंत्रण इकाई

8. .............. पहला ब्राउजर था जो अलग विंडो में धावियों को प्रदर्शित करने के बजाय टेक्स्ट के साथ छवियों को इनलाइन प्रदर्शित करता था ।

(a) ओपेरा

(b) लिंक्स

(c) मार्जिल्ला

(d) मौजैक

9. MS Excel 2016 में केवल वर्तमान प्रणाली तिथि प्रदर्शित करने के लिए निम्नलिखित में से किस फंक्शन का प्रयोग किया जाता हैं ?

(a) Date ()

(b) Time ()

(c) Today ()

(d) Now ()

10. इनपुट डिवाइड के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत हैं ?

(a) इनपुट डिवाइस कम्प्यूटर को देता प्राप्त करने में मदद करते हैं ।

(b) इनपुट डिवाइस को परिधीय डिवाइस भी कहा जाता हैं ।

(c) ऑप्टिकल मार्क रीडर एक इनपुट डिवाइस हैं ।

(d) इनपुट डिवाइस उपयोगकर्ता देता स्वीकार करते हैं ।

11. ............. उपलब्ध या उपभोग की गई सूचना क्षमता की बिट-दर हैं जो आमतौर पर प्रति सेकंड बिट्स के मीट्रिक गुणकों में व्यक्त की जाती हैं ।

(a) बैंडविड्थ

(b) आवृति

(c) गति

(d) प्रोटोकॉल

12. निम्नलिखित में से किस प्रकार की इंटरनेट सेवाओं के लिए केबल या फोन लाइनों की आवश्यकता नहीं होती हैं ?

(a) ISDN

(b) डायल अप

(c) सैटेलाइट

(d) DSL

13. MS Excel 2016 में सेल को सेलेक्ट करने संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य हैं ?

(a) सेलेक्ट की गई सेल के चरों ओर एक बाँर्डर प्रदर्शित होगा ।

(b) सेलेक्ट की गई सेल को रो हेडिंग को हाइलाइट नहीं किया जाएगा ।

(c) सेलेक्ट की गई सेल कॉलम हेडिंग कॉ हाइलाइट हो जाएगी ।

(d) वर्कशीट में किसी अन्य सेल पर क्लिक करने तक सेल सेलेक्ट की गई अवस्था में रहेगी।

14. MS Excel 2016 में वर्कबुक से संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा अथान असत्य हैं ?

(a) वर्कशीट को Book1, Book 2 और Book 3 और आगे भी इसी प्रकार से लेबल किया जाता हैं ।

(b) MS Excel में वर्कशीट का नाम नहीं बदला जा सकता हैं ।

(c) प्रत्येक माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कशीट कॉलम और रो से मिलकर बनी होती हैं ।

(d) एक वर्कबुक, वर्कशीट्स से मिकलर बनी होती हैं ।

15. MS Excel 2016 डॉक्यूमेंट डिफॉल्ट रूप में किस व्यू में खुलता हैं ?

(a) आउटलाइन

(b) वेब लेआउट

(c) ड्राफ़्ट

(d) प्रिंट लेआउट

16. बर्ल्ड वाइड वेब की शुरुआत किस वर्ष से हुई ?

(a) 1959

(b) 1989

(c) 1969

d) 1979

17. निम्नलिखित में से कौन-सा की बोर्ड शॉर्टकट MS Word 2016 में ‘सेव एज’ (Save As) विकल्प खोलता हैं ?

(a) F8

(b) F9

(c) F10

(d) F12

18. MS Word 2016 में होम मेनू के एडिटिंग ग्रुप के अंतर्गत आपको निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प नहीं मिलेगा ?

(a) रिप्लेस

(b) टेक्स्ट

(c) सेलेक्ट

(d) फाइंड

19. कम्प्यूटर नेटवर्क की वर्ल्ड वाइड सिस्टम निम्नलिखित में से कौन-सी हैं ।

(a) इंट्रानेट

(b) वेबसाइट

(c) वेबपेज

(d) इंटरनेट

20. MS Word 2016 में निम्नलिखित में से किस टैब के तहत वाँतरमार्क (Watermaek) बटन उपलब्ध होता हैं ?

(a) डिजाइन

(b) होम

(c) इन्सर्ट

(d) पेज सेटअप

21. इंटरनेट के संबंध में, संक्षिप्त नाम ‘ISP’ केए पूर्ण रूप क्या हैं ?

(a) Internal Service Provider

(b) Intranet Service Provider

(c) International Service Provider

(d) Internet Service Provider

22. इंटरनेट के संदर्भ में, .............. एक सर्च इंजन नहीं हैं ।

(a) www.google.com

(b) www.bing.com

(c) www.somaiya.com

(d) www.yahoo.com

23. MS-Word 2016 में सुपरस्क्रिप्ट विकल्प .......... में उपलब्ध होता हैं ।

(a) होम (home) टैब और अलाइनमेंट (alignment) ग्रुप

(b) होम (home) टैब और क्लिपबोर्ड (Clipboard) ग्रुप

(c) होम (home) टैब और नंबर (number) ग्रुप

(d) होम (home) टैब और फॉन्ट (Font) ग्रुप

24. MS-Word 2016 में चुने गए टेक्स्ट का आकार बढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से किस शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता हैं ?

(a) Ctrl + Shift + { (बायाँ धनुकोष्ठक)

(b) Ctrl + Shift + > ( दायाँ कोण कोष्ठक)

(c) Ctrl + Shift + } (दायाँ धनुकोष्ठक)

(d) Ctrl + Shift + < (बायाँ कोण कोष्ठक)

25. जब भी कोई उपोगकर्ता MS-Word 2016 में ‘Ctrl (कंट्रोल) और C’ कमांड का प्रयोग करके किसी टेक्स्ट कॉ काँपी करता हैं, तो वह अस्थायी रूप से ............. में संग्रहीत हो जाता हैं ।

(a) हार्ड डिस्क

(b) किसी अन्य सेल

(c) टेबल

(d) क्लिपबोर्ड

26. MS-Excel 2016 में B1 सेल एड्रेस का या अर्थ होता हैं ?

(a) पहले स्तंभ (column) की दूसरी पंक्ति (row)

(b) स्तंभ (column) B की पहली पंक्ति (row)

(c) दूसरे स्तंभ (column) की दूसरे पंक्ति (row)

(d) पहले स्तंभ (column) की पंक्ति (row) संख्या B

27. निम्नलिखित email IDs पर विचार करें :

सही विकल्प का चयन करें ।

(a) विकल्प I और ii में सही email IDs हैं ।

(b) केवल विकल्प iv में सही email ID हैं ।

(c) विकल्प I,ii और iii में सही email IDs हैं ।

(d) केवल विकल्प I में सही email Id हैं ।

28. MS Offfice 2010 में जब आप एक क्लिपबोर्ड खोलते हैं और पैन के नीचे ‘Options (ऑप्शंस) बटन दबाते हाँ , तो निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प उपलब्ध नहीं होता हैं ?

(a) कॉपी करते समय एड्रेस बार में स्टेट्स दिखाएँ

(b) Ctrl + C कॉ डॉ बार दबाने पर ऑफीस क्लिपबोर्ड दिखाएँ

(c) टास्कबार पर ऑफीस क्लिपबोर्ड आइकन दिखाएँ

(d) ऑफीस क्लिपबोर्ड कॉ स्वचालित रूप से दिखाएँ

29. ............ एक्टिव मेमोरी का एड्रेस रखता हैं ।

(a) मेमोरी एड्रेस रजिस्टर

(b) स्टैक सूचक

(c) प्रोग्राम काउंटर

(d) निर्देश रजिस्टर

30. हटाए गए ईमेल संग्रहीत करने के लिए निम्नलिखित में से किस फोल्डर का उपयोग किया जाता हैं ?

(a) ड्राफ्ट

(b) स्पैम

(c) इनबॉक्स

(d) कचरा

31. जब कम्प्यूटर स्विच ऑन किया जाता हैं तथा ऑपरेटिंग सिस्टम हार्ड डिस्क से मेन मेमोरी में लोड होता हैं, तो उस प्रक्रिया कॉ क्या कहते हैं ?

(a) बुटिंग

(b) फेचिंग

(c) प्रोसेसिंग

(d) मल्टी-प्रोसेसिंग

32. निम्नलिखित में से कौन दिए गए समूह से संबंधित नहीं हैं

(a) हार्ड डिस्क

(b) बेमिन बड्डी

(c) सी.पी.यू.

(d) मदर बोर्ड

33. एक पर्सनल कम्प्यूटर (pc) कॉ पुन: आरम्भ (cold boot) करने में उपयोगी डिस्क कौन-सा हैं?

(a) एक सेटअप डिस्क

(b) सिस्टम डिस्क

(c) डायग्नोस्टिक डिस्क

(d) प्रोग्राम डिस्क

34.समेकित परिपथ’ (integrated circuits) इनमें से किस कम्प्यूटर पीढ़ी से संबंद्ध हैं ?

(a) तीसरी पीढ़ी

(b) पाँचवी पीढ़ी

(c) चौथी पीढ़ी

(d) दूसरी पीढ़ी

35. कम्प्यूटर के निर्माता/उपयोगकर्ता द्धारा एक बार प्रोग्राम किये जाने के बाद, निम्नलिखित में से किसे संशोधित नहीं किया जा सकता हैं ?

(a) EPROM

(b) RAM

(c) EEPROM

(d) ROM

36. एंड्रायड (Android) के विकास के लिए आधिकारिक भाषा कौन-सी हैं

(a) Java

(b) COBOL

(c) FORTRAN

(d) Ada

37. डिबगिंग Debugging कौन-सी प्रक्रिया हैं ?

(a) एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम कॉ रोल अऊत करने की

(b) एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम कॉ संशोधित करने की

(c) एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में त्रुटियों की जाँच करने की

(d) एक कार्यक्रम की डिजाइन संरचना कॉ बदलने की

38. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं हैं ?

(a) OSX

(b) Windows 7

(c) DOS

(d) C++

39. आईपी एड्रेस (IP address) का अभिप्राय क्या हैं ?

(a) एक संख्यात्मक नेटवर्क लेबल

(b) दो कम्प्यूटरों के बीच एक डायनामिक लिंक

(b) नेटवर्क का एक समूह

(d) डिजिटल रूप से ‘अपने ग्राहक कॉ जाने’

40. निम्नलिखित में से क्या, संग्रहण युक्तियों (स्टोरेज सिवाइसेज) के सही क्रम को उनके संग्रहण आकारों (स्टोरेज साइजेज़) के अनुसार बढ़ते क्रम में दर्शता हैं ?

(a) हार्ड डिस्क ड्राइव, रैम, केश, रजिस्टर

(b) कैश, रजिस्टर, हार्ड डिस्क ड्राइव,रैम

(c) रजिस्टर, कैश, रैम, हार्ड डिस्क ड्राइव

(d) रजिस्टर, कैश, हार्ड डिस्क ड्राइव, रैम

41. चयनित पाठय की प्रतिलिपि (कॉपी) करने के लिए कुंजी पटल पर किस कुंजी संयोजन का प्रयोग किया जाता हैं ?

(a) Ctrl + V

(b) Alt + C

(c) Ctrl + C

(d) Shift –C

42. MS Word 2016 में टेक्स्ट कॉ मिटाया जा सकता हैं :

(a) टेक्स्ट को चुनते हुए (selecting) CTRL – की’ दबाकर

(b) टेक्स्ट को चुनते हुए (selecting) DELETE ‘की’ को दबाकर

(c) टेक्स्ट को चुनते हुए (selecting) ALT + PAGEUP ‘की’ को दबाकर

(d) टेक्स्ट को चुनते हुए (selecting) ESC ‘की’ को दबाकर

43. एक विंडोज किबोर्ड पर कौन-सा बटन (key) चल रहें प्रोग्राम में सहायता पृष्ठ (help page) को खोलता हैं ?

(a) F1

(b) F2

(c) F10

(d) F11

44. पहले से ऑन कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करने को क्या खाते हैं ?

(a) वार्म बटिंग

(b) शट डाउन

(c) कोल्ड बुटिंग

(d) लॉगिंग ऑफ

45. कम्प्यूटर फाइल नाम एक्सटेंशन inf …………….. को संदर्भित करती हैं –

(a) स्थापना

(b) स्थापना विन्यास फाइल

(c) इनलाइन हेडर फाइल

(d) प्रारंभ फाइल

46. वेब पेज किस भाषा मेन लिखा जा सकता हैं ?

(a) HTML

(b) C/C+ +

(c) SQL

(d) FORTRAN

47. प्रथम इलेक्ट्रानिक्स डिजिटल प्रोग्रामेबाल कम्प्यूटर डिवाइस (1943), का पूरा नाम क्या हैं ?

(a) इलेक्ट्रानिक न्यूमेरिकल इंटरेक्टिव एंड कम्प्यूटर

(b) इलेक्ट्रानिक नेटवर्क इंटीग्रेटर एंड कम्प्यूटर

(c) इलेक्ट्रानिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर एंड एनालिटिकल कम्प्यूटर

(d) इलेक्ट्रानिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर एंड कम्प्यूटर

48. निम्नलिखित में से किस प्रकार के नेटवर्क को लॉग हाँल नेटवर्क भी कहा जाता हैं ?

(a) वैन

(b) टैन

(c) लैन

(d) पैन

49. निम्नलिखित में से कौन-सा मिलान गलत हैं ?

(a) 1024 EB = 1 YB

(c) 1024 TB = 1 PB

(c) 8 बिट = 1 बाइट

(d) 1024 ZB = 1 YB

50. 16 बिट प्रति पिक्सल डेप्थ वाले कम्प्यूटर मॉनिटर में कितने रंग उपलब्ध होते हैं ?

(a) 16777216

(b) 256

(c) 65536

(d) 16

51. ....................... उपयोगकर्ता को दूरस्थ ढंग से इंटरनेट के माध्यम से किसी अन्य कम्प्यूटर और टर्मिनलों के अभिगम की सुविधा प्रदान करता हैं

(a) Telnet

(b) HTTP

(c) UseNet

(d) FTP

52. कम्प्यूटर के बुटिंग के लिए इनमें से किसकी आवश्यकता होती हैं ?

(a) ट्रांसलेटर

(b) असेम्बलर

(c) कम्पाइलर

(d) ऑपरेटिंग सिस्टम

53. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 में पैराग्राफ फॉर्मेटिंग हटाने के लिए कौन-सी शॉर्ट –कुंजी दबानी होगी ?

(a) Ctrl + Y

(b) Ctrl + M

(c) Ctrl + J

(d) Ctrl + Q

54. निम्नलिखित में से कौन-सा संक्षिप्त नाम और उसके पूर्ण रूप का गलत युग्म हैं ?

(a) रैम-रैडम एक्सेस मेमोरी

(b) फैक्स-फेसिमाइल

(c) यूआरएल-यूनिफॉर्म रिजर्व लोकेटर

(d) डिबिएमएस-डेटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम

55. ‘ट्रैक बाँल’ निम्नलिखित में से किस श्रेणी के अंतर्गत आता हैं ?

(a) प्रोसेसिंग डिवाइस

(b) स्टोरेज डिवाइस

(c) आउटपुट डिवाइस

(d) इनपुट डिवाइस

56. निम्नलिखित में से कौन-सा, लिब्रे ऑफिस सॉफ्टवेयर सूट प्रोग्राम नहीं हैं ?

(a) लिब्रे ऑफिस एक्सेल

(b) लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस

(c) लिब्रे ऑफिस कैल्क

(d) लिब्रे ऑफिस राइटर

57. जब एक कम्प्यूटर वायरस खुद को किसी अन्य कम्प्यूटर प्रोग्राम में संलग्न करता हैं, तो इसे .................. के रूप में जाना जाता हैं ।

(a) बैकवर्ड प्रोग्राम

(b) रिस्की प्रोग्राम

(c) होस्ट प्रोग्राम

(d) ट्रोजन हॉर्स

58. जे० डब्ल्यू० मॉचली और जे० प्रेस्पर इकर्ट द्धारा निर्मित प्रथम यांत्रिक पुर्जो रहित कम्प्यूटर का नाम क्या था ?

(a) ईएनआईएसी

(b) मार्क I

(c) मार्क II

(d) ईडीवीएसी

59. निम्नलिखित में से कौन-सा बाइनरी संख्या प्रणाली का उदाहरण हैं ?

(a) 100101

(b) ABCDE

(c) 89056

(d) 009

60. नेशनल सेंटर फॉर सुपर कम्प्यूटिंग एप्लिकेशन द्धारा विकसित पहला वेब ब्राउजर कौन-सा था ?

(a) मौजेक

(b) नेटस्केप

(c) ओपेरा

(d) मोजिला

Leave a Reply