Uncategorized

Class 12th Chemistry Lesson 14 (बहुलक ) Online Test Series objective Mock Test Bihar Board Examination

Class 12th Chemistry Lesson 14 (बहुलक ) Online Test Series objective Mock Test Bihar Board Examination

1 / 65

नाइट्रोसोएमीन (R2N – N =O ) जल में घुलनशील होता है। द्वितीयक एमीन इनको सान्द्र H2SO4 के साथ गर्म करने पर देते हैं यह अभिक्रिया कहलाती है।

2 / 65

मालान को सोडियम नाइटाइट और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ डाईएजोटीकरण करन में पहले अम्ल की अधिक मात्रा प्रयोग की जाती है ताकि

3 / 65

नाइट्रस अम्ल की प्राथमिक एलिफेटिक एमीन के साथ अभिक्रिया करने पर देती है

4 / 65

क्षारीयता का क्रम है

(I) p-मेथिलएनीलीन
(II) m-मेथिलएनीलीन
(III) एनीलीन
(IV) o-मेथिलएनीलीन

5 / 65

इनमें से कौन NaNO2 + HCI के साथ अभिक्रिया करके अल्कोहल देता है ?

6 / 65

बेन्जीन विलयन में क्षारीय प्रबलता का सही क्रम है

7 / 65

अमोनिया की क्रिया एथिल आयोडाइड की अधिकता में कराने पर प्राप्त होता

8 / 65

एनिलीन, सान्द्र HNO3 व सान्द्र H2SO4 मिश्रण के साथ गर्म करने पर देता है

9 / 65

एसिटामाइड व एथिलएमीन निम्न में से किसकी अभिक्रिया द्वारा विभेदित किया जा सकता है ?

10 / 65

एसिटेनिलाइड नाइट्रीकरण के उपरान्त क्षारीय जल से अपघटन करने पर मुख्य रूप से देता है

11 / 65

इनमें से कौन-सा अशुद्ध वाक्य है ?

12 / 65

इनमें से कौन अपचयन करने पर प्राथमिक एमीन देता है ?

13 / 65

इनमें से कौन क्लोरोफार्म व क्षार के साथ अभिक्रिया करके फेनिल आइसोसायनाइड बनाता है ?

14 / 65

भस्मीयता का घटता हुआ क्रम कौन है ?

15 / 65

इनमें से कौन NaNO2 + HCI के साथ अभिक्रिया करके एल्कोहॉल देता है ?

16 / 65

नाइट्रस अम्ल की प्राथमिक एलिफेटिक एमीन के साथ अभिक्रिया ठण्डा करने पर देती है

17 / 65

कौन-सा यौगिक फिनॉल और बेन्जीन डाइएजोनियम क्लोराइड की क्रिया द्वारा बनता है ?

18 / 65

सिल्वर नाइट्रइट से अभिक्रिया करके एथिल ब्रोमाइड बनाता है।

19 / 65

मिथाइल एमीन को बनाया जा सकता है ।

20 / 65

मिथाइल आयसोसायनेट का अणसत्र होता है।

21 / 65

जब एसीटामाइड को Br2 तथा KOH के साथ गर्म किया जाता है तो कौन-सा पदार्थ बनता है ?

22 / 65

एमीन अधिक क्षारीय किससे होता है ?

23 / 65

बेन्जीन डायजोनियम क्लोराइड के साथ Cu की उपस्थिति में हाइपो फॉस्फोरस एसीड एवं जल की अभिक्रिया से बनता है ।

24 / 65

बेन्जीन डायजोनियम क्लोराइड के साथ Cu2CI2/HCIकी अभिक्रिया से क्लोरोबेन्जीन बनता है इस अभिक्रिया को कहते हैं –

25 / 65

निम्न में कौन सेण्डमेयर अभिकारक नहीं है ?

26 / 65

निम्न में कौन सबसे अधिक स्थायी है ?

27 / 65

बेन्जीन डायजोनियम क्लोराइड के साथ जल की अभिक्रिया से बनता है

28 / 65

निम्न में कौन धात्विक सोडियम के साथ अभिक्रिया से हाइड्रोजन देता है ?

29 / 65

मेथिल एमीन के साथ मेथिल आयोडाइड की अभिक्रिया होती है। अभिक्रिया की पूर्णता के लिए कितने मोल मेथिल आयोडाइड की आवश्यकता होगी ?

30 / 65

एनीलीन से क्लोरोबेन्जीन बनाने के लिए अभिकारक का क्रम हैं

31 / 65

Na2Cr2O7 तथा H2SO4 से एनीलीन के ऑक्सीकरण से प्राप्त होता है।

32 / 65

निम्न में कौन एनीलीन से ज्यादा भस्मीय है ?

33 / 65

एनीलीन के एसीटाइलेशन से प्राप्त होता है

34 / 65

एथिल एमीन के साथ अल्कोहलिक CHCL3 and KOH को गर्म करने से प्राप्त होता है

35 / 65

एनीलीन के साथ एसीटलडीहाइड की अभिक्रिया से बनता है

36 / 65

किस यौगिक के साथ Fe/HCI की अभिक्रिया से एनीलीन बनता है?

37 / 65

प्राइमरी एमीन के साथ क्लोरोफार्म तथा एथिनॉलिक KOH की अभिक्रिया को कहते हैं

38 / 65

निम्न में सबसे प्रबल भस्म है

39 / 65

आइसोप्रोपाइल एमीन है।

40 / 65

निम्न में कोण योगिक NaHCO3 के साथ अभिक्रिया कर CO2 नहीं देता है ?

41 / 65

जलीय विलयन में क्षारीय प्रबलता का सही क्रम है

42 / 65

कार्बील एमीन जाँच देता है

43 / 65

CH3CONH2 + NOBr → ……… का मुख्य प्रतिफल है

44 / 65

निम्न में सबसे प्रबल भस्म है।

45 / 65

N-एथिल-N-मेथिल प्रोपेन-1 एमीन है

46 / 65

1°2° तथा 3° एमीन का अन्तर किया जा सकता है

47 / 65

एसीटामाइड के साथ किस अभिकारक की अभिक्रिया से मेथिल एमीन बनता है ?

48 / 65

निम्न में कौन कथन असत्य है ?

49 / 65

NaOH की उपस्थिति में एनीलीन के साथ एसीटाइल क्लोराइड की अभिक्रिया से बनता है

50 / 65

एसीटामाइड के साथ NaOH की उपस्थिति में Br2 की अभिक्रिया से बनता है।

51 / 65

प्राइमरी एमीन बनाने वाला यौगिक है

(i) C2H5NC
(ii) C6H6
(iii) C2H5CONH2
(iv) C6H5NO2

52 / 65

निम्न में हॉफमान (Hoffmann) ब्रोमामाइड अभिक्रिया देता है

53 / 65

निम्न में कौन यौगिक एसीटामाइड को इथेनामिन में परिवर्तित करता है।

54 / 65

निम्न में कौन यौगिक कार्बील एमीन जाँच नहीं देता है ?

55 / 65

ऐनलीन एवं ऐसिटैलडीहाइड प्रतिक्रिया कर बनाते है

56 / 65

प्रोटीन में -प्लीटेड शीट संरचना निम्नलिखित में किसका उदाहरण है ?

57 / 65

पचलएमान को HgCl2 की उपस्थिति में CS2 के साथ गर्म करने पर बनता है।

58 / 65

निम्नलिखित में कौन सर्वाधिक झारीय है ?

59 / 65

सोडियम ऐसीटेट को सोडा लाइम के साथ गर्म करने पर निम्नलिखित में कौन बनता है ?

60 / 65

फार्मिक अम्ल तथा ऐसीटिक अम्ल में विभेद निम्न में से किसके द्वारा किया जाता

61 / 65

फॉर्मिक अम्ल को अमोनियाकल सिल्वर नाइट्रेट घोल के साथ गर्म करने पर प्राप्त होता है ?

62 / 65

प्राइमरी ऐमीन की क्लोरोफार्म तथा अल्कोहलिकKOH के साथ अभिक्रिया कहलाती है ?

63 / 65

गोल्ड संख्या मापती है ?

64 / 65

ओजोन पारा की चलायमानता को समाप्त करता है, यह निम्नलिखित में किसके निर्माण के कारण होता है ?

65 / 65

मरक्यूरिक क्लोराइड अमोनिया गैस से प्रतिक्रिया कर उजला अवक्षेप बनाता है।
उजले अवक्षेप का अणुसूत्र है

Your score is

The average score is 0%

0%

Related Articles

Back to top button