Uncategorized

Class 10th Hindi | Lesson 03 माँ – कहानी ||वर्णिका भाग 2 || Objective Question And Answer || Bihar Board Examination || varnika Bhag 02

1. “मंगु’ किस कहानी की पात्र है ?

(A) दही वाली मंगम्मा
(B) नगर
(C) ढहते विश्वास
(D) माँ

2. ‘माँ’ कहानी का कहानीकार कौन है?

(A) सुजाता
(B) ईश्वर पेटलीकर
(C) साँवर दइया
(D) लक्ष्मी

3. ‘माँ’ कहानी में किसकी ममता का वर्णन किया गया है ?

(A) पिता
(B) माँ
(C) पुत्र
(D) पुत्री

4. ‘माँ’ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ?

(A) लक्ष्मी
(B) सीता
(C) नगम्मा
(D) मंगु

5. मंगु कैसी लड़की थी?

(A) अच्छी
(B) खराब
(C) पागल
(D) गुंगी

6.माँ किस भाषा में रचित कहानी है?
(A) बंग्ला
(B) उड़िया
(C) गुजराती
(D) राजस्थानी

7.ईश्वर पेटलीकर की रचना है।

(A) लाल पान की बेगम
(B) खून की सगाई
(C) ढहते विश्वास
(D) सिरचन

8. माँ कहानी किनके द्वारा लिखा गया है-

(A) बी० आर० नारायण
(B) बी. आर. चोपड़ा
(C) गोपाल दास नागर
(D) ईश्वर पेटलीकर

9. माँ कहानी में कौन पागल था ?

(A) मंगु की माँ
(B) मंगु
(C) मंगु का पाई
(D) मंगु की बहन

10. किसके पागलपन में सुधार देख लोग मंगु की माँ को अस्पताल जाने की सलाह दे रहे थे?

(A) कुसुम
(B) पुष्पा
(C) गुड़िया
(D) सोनी

11, मंगु की उम्र कितनी थी?

(A) 10 वर्ष
(B) 11 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 13 वर्ष

12. मंगु की माँ को कितने पुत्र थे?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

13. ‘मंगु’ जिस अस्पताल में भर्ती होती है वहाँ के कर्मचारी हैं-

(A) व्यवहार कुशल
(B) अव्यावहारिक
(C) कठोर स्वभाव के
(D) अनुभवहीन

14. कहानी का प्रधान पात्र है-

(A) मंगु
(B) डॉक्टर
(C) माँ
(D) कुसुम

15. “इस तरह पागल पुत्री को तो एक माँ ही पाल सकती है”- यह किसकी उक्ति है?

(A) डॉक्टर की
(B) माँजी के पुत्रों की
(C) समाज के लोगों की
(D) अस्पताल के कर्मचारियों की

16. ‘मंगु’ को पागलपन का रोग कब से था?

(A) छ: वर्ष की अवस्था से
(B) जन्मजात
(C) 10 वर्ष से
(D) इनमें से कोई नहीं

17. माँजी में मंगु को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद क्या परिवर्तन हुआ-
(A) बहुत प्रसन्न हुई
(B) पोते की सेवा में लग गई
(C) वह भी पागल हो गई
(D) इनमें से कोई नहीं

18, मंगु की उम्र कितनी थी?

(A) 10 वर्ष
(B) 11 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 13 वर्ष

19. मंगु की माँ को कितने पुत्र थे?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

20. ‘मंगु’ जिस अस्पताल में भर्ती होती है वहाँ के कर्मचारी हैं-

(A) व्यवहार कुशल
(B) अव्यावहारिक
(C) कठोर स्वभाव के
(D) अनुभवहीन

Related Articles

Back to top button