Uncategorized

Class 10th Hindi | Lesson 15 अति शुधो सनेह को मारग है ||गोधूलि भाग 2 ( काव्यखंड ) || Objective Question And Answer || Bihar Board Examination || Bhag 02 godhuli gadhkhand

1. “घनआनंद जीवनदायक हौ कछ मेरियौ पीर हिएँ परसौ” में किस कवि का नाम आया है ?

(A) प्रेमघन
(B) घनानंद
(C) धन याम
(D) बिहारीलाल

2. ‘घनानंद’ किस काल के कवि थे ।

(A) भक्ति काल के
(B) वीरगाथा काल के
(C) छायावाद युग के
(D) रीति युग के

3 रीति मुक्त काव्यधारा के सिरमौर कवि किन्हें माना जाता है?

(A) प्रेमधन
(B) घनानंद
(C) रसखान
(D) कबीर

4. घनानंद किसके द्वारा मारे गये ?

(A) शिष्य के
(B) राजा के
(C) दूसरे कवि के
(D) नादिरशाह के सैनिक के

5. घनानंद किस बादशाह के यहाँ मीरमुंशी का काम करते थे?

(A) अकबर के
(B) औरंगजेब के
(C) बाबर के
(D) मोहम्मदशाह रंगीले के

6. घनानंद किस नर्तकी को प्यार करते थे?

(A) रश्मि बाई को
(B) रसूलन बाई को
(C) सृजन को
(D) सुजान को

7. प्रेम की पीर’ का कवि किन्हें कहा गया है?

(A) रसखान को
(B) प्रेमघन को
(C) मंझन को
(D) घनानंद को

8. ‘घनानंद’ किस भाषा के कवि है ?

(A) प्राकृत के
(B) पाली के
(C) ब्रज भाषा के
(D) अवधी के

9. सुजानसागर’ के रचनाकार है-

(A) रसखान
(B) गुरुनानक
(C) प्रेमघन
(D) घनानंद

10. ‘विरहलीला’ रचित है-

(A) रसखान द्वारा
(B) घनानंद द्वारा
(C) सूरदास द्वारा
(D) मीराबाई द्वारा

11. घनानंद का दूसरा पद किसे संबोधित है?

(A) सुजान को
(B) भगवान को
(C) बादल को
(D) इनमें से कोई नहीं

12. ‘घनानंद’ अपने आँसूओं को कहाँ पहुंचाना चाहते हैं ?

(A) समाज में
(B) बादल के पास
(C) वृन्दावन में
(D) सुजान के आँगन में

13. परहित के लिए देह धारण कौन करता है?

(A) राजा
(B) साधु
(C) बादल
(D) पशु

14. ‘परजन्य’ का पर्याय है-

(A) दूसरा व्यक्ति
(B) परोपकार
(C) बादल
(D) इनमें से कोई नहीं

15. ‘सरसौं’ का हिन्दी मानक शब्द है-

(A) सरस
(B) सरसों का पौधा
(C) रस बरसाओ
(D) सरकना

16. कवि ने प्रेम मार्ग को बताया है-..

(A) सरल एवं निश्छल
(B) जटिल
(C) नीरस
(D) अहंकारयुक्त

17. घनानंद ने सुजान कहकर किसे संबोधित किया है ?

(A) प्रीतम का
(B) सामान्य जन को
(C) साधुओं को
(D) विद्वानों को

18. ‘नेकु ‘ का आधुनिक मानक रूप है-

(A) अच्छा
(B) तनिक भी
(C) कुछ नहीं
(D) सबसे सुन्दर

19. ‘घनानंद’ ने जीवनदायक किसे कहा है?

(A) सुजान को
(B) ईश्वर को
(C) बादल को
(D) इनमें से कोई नहीं

20. कवि.घनानंद ने किस मार्ग को सबसे सरल कहा है?..

(A) प्रेममार्ग को
(B) साधना के मार्ग को
(C) कर्मपंथ को
(D) ज्ञानमार्ग को

21. ‘घनानंद’ ने विरक्त होने पर स्थायी रूप से कहाँ निवास किया ?

(A) हरिद्वार
(B) अयोध्या
(C) काशी-
(D) वृन्दावन

22. ‘सुजानसागर’ किसकी कृति है ?.

(A) मतिराम
(B) घनानन्द
(C) देव
(D) केशवदास

23. ‘लाक्षणिक मूर्तिमत्ता और प्रयोग वैचिय’ के कवि कौन हैं?

(A) घनानन्द
(B) सूरदास
(C) बिहारी
(D) तुलसीदास

24. रीतिमुक्त काव्यधारा के सिरमौर कवि किसे कहा जाता है?

(A) बिहारी को
(B) घनानन्द को
(C) पद्यांकर को
(D) मतिराम को

25. घनानंद किससे प्रेम करते थे?

(A) कलावती नामक नर्तकी से
(B) रेशमा नामक नर्तकी से
(C) सुजान नामक नर्तकी से
(D) सलमा नामक नर्तकी से

26. कवि अपने आसुओं को कहाँ पहुँचाना चाहता है.?

(A) सुजान के आँगन में
(B) सुजान के दिल में
(C) सुजान के हथेली पर
(D) इनमें सभी

27. ‘निःस्वार्थ भाव से, निश्चल होकर’ अपने को समर्पित कर देता है किसका कथन है?

(A) सुजान का
(B) घनानंद का
(C) मुहम्मदशाह का
(D) इनमें से कोई नहीं

28. घनानंद की महत्त्वपूर्ण रचना है-

(A) सुधा
(B) वैराग्य
(C) सुजानसागर
(D) इनमें सभी

29. घनानंद की कीर्ति का आधार है-

(A) सुजानहित
(B) घन आनंद कवित्त
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं

30. ‘मो अॅसवानिहिं लै बरसौ’ में किसकी बात कही गई है ?

(A) प्रेम वेदना की
(B) विरह वेदना की
(C) (A) और (B) दोनों की
(D) इनमें कोई नहीं

31. घनानंद के अनुसार, ‘प्रेम का मार्ग’ कैसा होता है ?

(A) सीधा और सरल
(B) कठिन और जटिल
(C) सीधा और सुखदायी
(D) कठिन और दुखदायी

32. कौन प्रेम कर सकते हैं ?

(A) छली और कपटी ही
(B) निश्छल और निष्कपट ही
(C) (A) और (B) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

33. ‘घनानन्द’ की मृत्यु कब हुई?

(A) 1737 ई. में
(B) 1739 ई. में
(C) 1741 ई. में
(D) 1743 ई. में

34. ‘घनानन्द’ की मृत्यु कब हुई?

(A) 1737 ई. में
(B) 1739 ई. में
(C) 1741 ई. में
(D) 1743 ई. में

35. घनानंद के अनुसार, ‘प्रेम का मार्ग’ कैसा होता है ?

(A) सीधा और सरल
(B) कठिन और जटिल
(C) सीधा और सुखदायी
(D) कठिन और दुखदायी

36. ‘घनानंद’ ने विरक्त होने पर स्थायी रूप से कहाँ निवास किया ?

(A) हरिद्वार
(B) अयोध्या
(C) काशी-
(D) वृन्दावन

37. ‘सुजानसागर’ किसकी कृति है ?.

(A) मतिराम
(B) घनानन्द
(C) देव
(D) केशवदास

38. ‘लाक्षणिक मूर्तिमत्ता और प्रयोग वैचिय’ के कवि कौन हैं?

(A) घनानन्द
(B) सूरदास
(C) बिहारी
(D) तुलसीदास

39. प्रेम की पीर’ का कवि किन्हें कहा गया है?

(A) रसखान को
(B) प्रेमघन को
(C) मंझन को
(D) घनानंद को

40. ‘घनानंद’ किस भाषा के कवि है ?

(A) प्राकृत के
(B) पाली के
(C) ब्रज भाषा के
(D) अवधी के

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button