Class 10th Science (Biology) Lesson 04 आनुवंशिकता एवं जैव विकास Objective Question Answer Bihar Board

June 18, 2025iiitinstitute

1. मानव शरीर के किसी सामान्य कोशिका में गुणसूत्रों के कितने युग्म होते हैं

(A) 21 

(B) 22

(C) 23 

(D) 46 

2. मेंडल ने मटर के पौधों में किन विभिन्न विकल्पी लक्षणों को चयनित किया था?

(A) लम्बा 

(B) गोल

(C) चिपटा 

(D) इनमें से कोई नहीं 

3. पुरुषों में कौन-सा लिंग गुणसूत्र होता है

(A) ‘XY’ गुणूसत्र 

(B) ‘XX’ गुणूसत्र

(C) ‘YX’ गुणूसत्र

(D) ‘YY’ गुणूसत्र 

4. स्त्रियों में कौन-सा लिंग गुणसूत्र होता है

(A)’XY’ गुणूसत्र

 (B) ‘XX’ गुणूसत्र 

(C) ‘YX’ गुणूसत्र

(D) ‘YY’ गुणूसत्र

5. कीटों के पंख और चमगादड़ के पंख किस तरह के अंग हैं

(A) समजात अंग

(B) अवशेषी अंग 

(C) समवृत्ति अंग

(D) इनमें से कोई नहीं 

6. प्राकृतिक चयन का सिद्धांत किसने दिया है

(A) लेमार्क 

(B) अरस्तू

(C) डार्विन 

(D) स्पेंसर 

7. ‘The Origin of Species’ नामक पुस्तक किसने लिखी

(A) डार्विन

(B) ओपेरिन 

(C) लेमार्क 

(D) इनमें से कोई नहीं 

8. उड़हुल किस प्रकार का फूल है

(A) द्विलिंगी 

(B) एकलिंगी

(C) दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं 

9. किसी जीव की जीनी संरचना कहलाती है 

(A) लक्षणप्ररूप या फेनोटाइप

(B) जीनप्ररूप या जीनोटाइप 

(C) आनुवंशिकी

(D) विभिन्नता

10. मेंडल ने अपने प्रयोग के लिए बगीचे में उगाए जानेवाले किस पौधे का चयन किया?

(A) साधारण मटर

(B) उड़हुल

(C) गुलाब 

(D) शहतूत

11. जीव विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत विभिन्नता तथा आनुवंशिकता का अध्ययन किया जाता है, कहलाता है 

(A) जीवाश्म विज्ञान

(B) भ्रूण विज्ञान

(C) जीव विज्ञान 

(D) आनवंशिकी

12. अफ्रीकी मानव का सबसे निकट संबंध है 

(A) चिम्पैंजी 

(B) गोरिल्ला

(C) बंदर 

(D) गिलहरी

13. प्लैनेरिया की आँखें कैसी होती हैं

(A) बहुत साधारण

(B) संयुक्त

(C) हमारी आँखों की तरह

(D) मेढ़क की आँखों की तरह 

14. गुणसूत्र बने होते हैं 

(A) DNA के 

(B) प्रोटीन के

(C) DNA तथा प्रोटीन के

(D) इनमें कोई नहीं

 15. ‘जीनशब्द किसने प्रस्तुत किया था?

 (A) मेंडल 

(B) डार्विन

(C) जॉनसन 

(D) लामार्क 

16. गुणसूत्र कहाँ पाये जाते हैं

(A) कोशिका 

(B) ऊतक

(C) केंद्रक 

(D) इनमें सभी

17. समजात अंगों के उदाहरण हैं 

(A) हमारे हाथ तथा कुत्ते के अग्रपाद

(B) हमारे दाँत तथा हाथी के दाँत

(C) आलू एवं घास के उपरिभूस्तारी

(D) इनमें सभी 

18. निम्नलिखित में से कौन एक उभयलिंगी जंतु है

(A) केंचुआ 

(B) मछली 

(C) शेर 

(D) बकरी 

19. जीवन-उत्पत्ति के समय पृथ्वी का वातावरण कैसा था

(A) उपचायक 

(B) अपचायक

(C) उपचायक एवं अपचायक दोनों

(D) इनमें कोई नहीं

20. प्राकृतिक चुनाव द्वारा जीवों का विकास कहलाता है 

(A) डार्विनवाद 

(B) लामार्कवाद 

(C) मेंडलवाद

(D) सूक्ष्मविकास 

21. निम्नांकित में किसे आनुवंशिकी का पिताकहा जाता है

(A) चार्ल्स डार्विन को

(B) ग्रेगर जॉन मेंडल को

(C) लामार्क को

(D) वाईसमान को

22. ‘उपार्जित लक्षणों का वंशागति सिद्धांतकिसने प्रतिपादित किया था?

(A) लामार्क ने 

(B) मेंडल ने

(C) हैल्डेन ने 

(D) यूरे ने 

23. पक्षी एवं चमगादड़ के पंख निम्नांकित में किस प्रकार के अंग की श्रेणी में आते हैं?

(A) समजात अंग

(B) असमजात अंग 

(C) अवशेषी अंग

(D) इनमें कोई नहीं

24. निम्नलिखित में कौन स्त्रियों में पाया जानेवाला लिंग-क्रोमोसोम का जोड़ा है?

(A) XX 

(B) XY

(C) YY 

(D) XO

25. मानव में ऑटोसोम की संख्या होती है

(A) 22 जोड़ी 

(B) 23 जोड़ी

(C) 11 जोड़ी 

(D) 24 जोड़ी

26. मनुष्य में लिंग-निर्धारण करता है 

(A) ऑटोसोम 

(B) लिंग-क्रोमोजोम

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें कोई नहीं 

27. मानव-युग्मक में गुणसूत्र की संख्या होती है । 

(A) 22

(B) 23

(C) 11

(D) 24 

28. मेंडल के एकसंकरण प्रयोग के दौरान F,-पीढ़ी में लंबे एवं बौने पौधे का लक्षण-प्ररूपी अनुपात (phenotypic ratio) है

(A) 1:2:1 

(B) 3 : 1

(C) 9:7 

(D) 2:1

29. मानव शरीर में लगभग कितने जीन होते हैं

(A) 10000 से 40000 तक

(B) 30000 से 40000 तक 

(C) 30000 से 60000 तक

(D) इनमें से कोई नहीं

30. बच्चे के लिंग का निर्धारण किस गुणसूत्र पर निर्भर करता है

(A) पिता के ‘X’ गुणसूत्र पर

(B) माता के ‘Y’ गुणसूत्र पर 

(C) पिता के ‘Y’ गुणसूत्र पर

(D) इनमें से कोई नहीं

32. वंशागत नियमों का प्रतिपादप किसने किया

(A) चार्ल्स डारबिन

(B) रोबर्ट हुक 

(C) जे०सी० बोस

(D) ग्रेगर जॉन मेंडल 

33. उस पौधे का नाम बताइए जिस पर मेण्डल ने प्रयोग किए थे 

(A) धान का पौधा

(B) गेहूँ का पौधा 

(C) मटर का पौधा

(D) इनमें से कोई नहीं 

34. मेंडल के मटर कुल के पौधे (पाइसम सेटीवम) के कुल कितने जोड़े विकल्पी लक्षणों का अध्ययन किया

(A) 2

(B) 3

(C) 5 

(D) 7 

35. मेंडल ने अपने प्रयोग में किस पौधे का
चयन किया था

(A) मटर 

(B) सेम

(C) चना 

(D) इनमें सभी

36. जीवविज्ञान की वह शाखा जिसमें जीवों के आनुवंशिकता एवं विभिन्नता का अध्ययन किया जाता है, कहलाता है

(A) जेनेटिक्स 

(B) क्रम-विकास

(C) इकोलॉजी 

(D) हिस्टोलॉजी

37. एक कोशिका में गुणसूत्र की कितनी प्रति‍कृतियाँ होती है?
(A) तीन
(B) चार

(C) दो

(D) इनमें‍ से कोई नहीं

38. जनन कोशिका(युग्‍मक) में गुणसूत्र की कितनी प्रतिकृतियाँ होती हैं?
(A) एक
(B) दो

(C) तीन

(D) चार

39. मानव युग्‍मक में गुणसूत्र की संख्‍या होती है-
(A) 22
(B) 23
(C) 46
(D) 24

40. विकासीय दृष्टिकोण से हमारी किससे अधिक समानता है?
(A) चीन के विद्यार्थी
(B) चिम्‍पैंजी

(C) मकड़ी

(D) जीवाणु।