Redmi Note 14 5G
Redmi Note 14 5G
Sony Triple Camera, Bright AMOLED
Buy Now ×
Uncategorized

Class 10th Science (Chemistry) Lesson 03 धातु एवं अधातु Objective Question Answer Bihar Board

1. विद्युत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध धातु को बनाया जाता है 

(A) एनोड 

(B) कैथोड

(C) अपघट्य 

(D) इनमें सभी

2. अधिकतर धातुओं के ऑक्साइड होते हैं 

(A) अम्लीय 

(B) उदासीन

(C) क्षारकीय 

(D) इनमें कोई नहीं

3. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धात है

(A) Mg 

(B) Ca

(C) Na 

(D) K 

4. किस रासायनिक यौगिक को गर्म करने पर ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ प्राप्त किया जा सकता है?

(A) विरंजक चूर्ण

(B) जिप्सम

(C) चूना पत्थर 

(D) कच्चा चूना

5. लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर किस धातु की पतली परत चढ़ायी जाती है?

(A) ताँबा 

(B) चाँदी

(C) सोना 

(D) जिंक 

6. बॉक्साइड निम्नलिखित में से किस धातु का अयस्क है

(A) मैग्नीशियम 

(B) सोडियम

(C) ऐलुमीनियम 

(D) बेरियम

 7. निम्नलिखित में कौन अधातु है

(A) Fe 

(B) C

(C) AI 

(D) Au 

8. कार्बन क्या है

(A) धातु 

(B) अधातु

(C) उपधातु 

(D) इनमें से कोई नहीं

 9. लोहा, निकेल और क्रोमियम के मिश्रधातु को क्या कहते हैं

(A) टाँका 

(B) जर्मन सिल्वर

(C) ड्यूरेलियम 

(D) स्टेनलेस स्टील

 9. लोहा, निकेल और क्रोमियम के मिश्रधातु को क्या कहते हैं

(A) टाँका 

(B) जर्मन सिल्वर

(C) ड्यूरेलियम 

(D) स्टेनलेस स्टील

10. ताँबा और जिंक के मिश्रधातु को क्या कहते हैं

(A) पीतल 

(B) काँसा

(C) टॉका 

(D) स्टील 

11. लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को कहते हैं 

(A) संक्षारण 

(B) गैल्वनीकरण

(C) पानी चढ़ाना

(D) विद्युत अपघटन

 12. सबसे कठोर तत्त्व कौन है?

 (A) सोना 

(B) चाँदी

(C) जिंक 

(D) हीरा 

13. पीतल है 

(A) धातु 

(B) अधातु

(C) मिश्रधातु 

(D) उपधातु

 14. एक मिश्रधातु है 

(A) Cu तथा Zn की

(B) Cu तथा Pb की 

(C) Cu तथा Mn की

(D) Cu तथा Fe की 

15. हेमेटाइट किस धातु का अयस्क है

(A) Na 

(B) Ca

(C) AI 

(D) Fe 

16. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है?

(A) लिथियम 

(B) कैल्सियम

(C) कॉपर 

(D) आयरन

 17. निम्नांकित में कौन उपधातु है

(A) Fe 

(B) Cu

(C) Ni 

(D) Sb 

18. धातुओं की प्रकृति होती है 

(A) विद्युत धनात्मक

(B) विद्युत ऋणात्मक 

(C) उदासीन

(D) कोई नहीं

 19. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता है

(A) ताँबा 

(B) गोल्ड

(C) जिंक 

(D) पोटाशियम

20. शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है 

(A) 22 कैरेट 

(B) 24 कैरेट

(C) 20 कैरेट

(D) 12 कैरेट

21. विद्युत बल्ब का तंतु किस धातु का बना होता है

(A) लोहे का 

(B) टंगस्टन का

(C) ताँबे का 

(D) सोने का 

22. कौन-सी अधातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहती है

(A) ब्रोमीन 

(B) आयोडीन

(C) क्लोरीन 

(D) ऑक्सीजन 

23. निम्नांकित में कौन निष्क्रिय गैस है

(A) H2 

(B) He

(C) O2

(D) CO2

24. निम्नलिखित में से किस धातु को किरोसीन में डुबाकर रखते हैं

(A) मैग्नीशियम 

(B) सोडियम

(C) मरकरी 

(D) टंगस्टन

25. निम्नलिखित में किस धातु पर वायु का प्रभाव नहीं पड़ता है

(A) सोना 

(B) सोडियम

(B) लोहा 

(D) ताँबा 

26. निम्नलिखित में कौन-सा लवण समुद्री जल में पाया जाता है

(A) LiCl 

(B) BaSO4

(C) Na2PO4

(D) NaCl

27. इनमें किस धातु का विस्थापन उसके लवण के विलयन में लोहा द्वारा होता है?

(A) कैल्सियम

(B) सोडियम 

(C) ताँबा 

(D) पोटैशियम

28. निम्नलिखित में कौन-सी धातु साधारणताप पर द्रव रूप में पायी जाती है?

(A) लिथियम 

(B) लेड

(C) मरकरी (पारा)

(D) सिल्वर

29. निम्नलिखित में कौन विद्युत का सुचालक है

(A) सल्फर 

(B) प्लैस्टिक

(C) आयोडीन

(D) ग्रेफाइट

30. सिलिका क्या है?

 (A) विद्युतलेपन 

(B) शोधन 

(C) मिश्रधातु में परिवर्तन

(D) निस्तापन 

31. स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है 

(A) लोहा का 

(B) ताँबा का

(C) एल्यूमिनियम का

(D) टीन का

32. निम्नलिखित में कौन दो इलेक्ट्रॉन खोकर ऑर्गन जैसी स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करता है?

(A) Mg 

(B) Br

(C) Ca 

(D) S 

33. वह परमाणु जो अपने संयोजी इलेक्ट्रॉन का त्याग आसानी से कर देता है, कहलाता है

(A) विद्युतऋणात्मक

(B) विद्युतधनात्मक

(C) रेडियोसक्रिय 

(D) उपधातु 

34. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है

(A) ब्रोमीन 

(B) पारा

(C) ताँबा 

(D) एलुमिनियम

35. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं

(A) सोल्डर 

(B) स्टील 

(C) गन मेटल 

(D) उपधातु

36. सिनाबार किसका अयस्क है

(A) ताँबा 

(B) पारा

(C) सल्फर 

(D) सिलिकन 

37. भोजन रखनेवाले कनस्तर पर टीन की परत चढ़ायी जाती हैजिंक की नहीं क्योंकि

(A) टीन की अपेक्षा जिंक महँगा होता है

(B) जिंक का द्रवणांक टीन के द्रवणांक से अधिक होता है

(C) जिंक की क्रियाशीलता टीन से अधिक होती है

(D) जिंक की क्रियाशीलता टीन की क्रियाशीलता से कम होती है। 

38. निम्नांकित में कौन-सी विधि लोहे की कड़ाही को जंग लगने से बचाने के लिए उपयुक्त है?

(A) ग्रीज लगाकर

(B) रँगाई करके 

(C) जिंक की परत चढ़ाकर

(D) इनमें सभी के द्वारा

39. निम्नांकित में कौन-सी धातु ठंडे जल के साथ काफी तेजी से अभिक्रिया करके विस्फोटक आवाज उत्पन्न करती है?

(A) मैग्नीशियम 

(B) ऐलुमिनियम

(C) कैल्सियम 

(D) सोडियम

40. निम्नांकित में कौन-सी धातु जल के साथ बिलकुल अभिक्रिया नहीं करती है

(A) लोहा

(B) ऐलुमिनियम

(C) चाँदी 

(D) पोटैशियम

41. कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला ऑक्साइड बनाती है। यह ऑक्साइड जल में विलेय है। यह निम्नांकित में कौन-सा तत्त्व है?

(A) कैल्सियम 

(B) कार्बन

(C) सिलिकन 

(D) लोहा

 42. कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहनेवाली धातु है 

(A) पारा 

(B) कैल्सियम

(C) लीथियम 

(D) सोडियम 

43. लोहे की परमाणु संख्या है . 

(A) 23 

(B) 26

(C) 25 

(D) 24 

44. ऐलुमिनियम पर उसके ऑक्साइड की मोटी परत बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं

(A) ऐनोडीकरण 

(B) यशद्लेपन

(C) क्रोमियम लेपन

(D) मिश्रात्वन

45. मुक्त अवस्था में पाई जानेवाली धात् है 

(A) ताँबा 

(B) लोहा

(C) सोना 

(D) पारा 

46. सबसे अधिक सक्रिय धातु है. 

(A) पोटैशियम 

(B) सोडियम

(C) लोहा 

(D) ताँबा 

47. सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है 

(A) सोना 

(B) चाँदी

(C) लोहा 

(D) हीरा 

48. ग्रेफाइट होता है 

(A) विद्युत का कुचालक

(B) विद्युत का सुचालक

(C) दोनों कुचालक और सुचालक

(D) इनमें कोई नहीं 

49. संक्षारण की क्रिया निम्नांकित में किसकी उपस्थिति में घटित होती है?

(A) वायु + H2

(B) वायु + N2

(C) वायु + जलवाष्प

(D) ऑक्सीजन

50. धातु जो सिर्फ अम्लराज में घुलता है, वह है

(A) Al 

(B) Fe

(C) Au 

(D) Cu 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button