डाटा एंट्री बेल्ट्रोन के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न|DEO(BELTRON) Data Entry MCQ-10 Basic Computer |Beltron moc test objective online test|beltron me kaisa prash aayega|kis tarahaa ke prashn beltron datat entry me prashn aata hai | basic computer me kaisa prashn rahega |

1. SMPS का पूरा नाम क्या है ?

(a) सर्विस मेक्त पावर शाप

(b) स्विच मोड पावर सप्लाई

(c) मैन पावर सप्लाई

(d) सेव पावर मैन सप्लाई

2. Bas,.doc. और .htm किसके उदाहरण है ?

(a) डाटाबेस

(b) एक्सेटेन्शन

(c) डोमेन

(d) प्रोटोकांल

3. वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्रामों से किस प्रकार की फाइल बनाई जा सकती है ?

(a) डाटाबेस

(b) स्टोरेज फाइल

(c) वर्कशीट फाइल

(d) डांक्यूमेंत फाइल

4. …………. एक विशिष्ट नाम है जो आप ईनफाँर्मेशन की किसी फाइल को देते है ।

(a) फोल्डर

(b) फाइलनेम

(c) फाइलनेम एक्सटेंशन

(d) डिवाइस लेटर

5. लोकल एरिया नेटवर्क्स (LANs) में निम्नलिखित में से किस मद का प्रयोग नहीं किया जाता है?

(a) इन्तरफेस कार्ड

(b) केबल

(c) कम्प्युटर

(d) मोड़म

6. वह विशेष कूट संख्या जो की –बोर्ड की किसी कुंजी को दबाने या दबायी हुई कुंजी को छोड़ने पर की – बोर्ड कम्प्युटर को प्रेषित करता है , उसे क्या कहते है ?

(a) की –मूल

(b) की – बोर्ड

(c) पासवर्ड

(d) कमाण्ड

7. निम्नलिखित में से कौस –सी एक कम्प्युटर की मुख्य विशेषता होती है ?

(a) फाइल

(b) गेम

(c) गति

(d) सी. दी.

8. निम्न में से कौन –सा यूजर एक्सेस मैथद (User Access Method )नही है ?

(a) VSAT

(b) डायलर

(c)डायल अप वाया माँड्म

(d) प्लस

9. ……… सबसे कांमन प्रकार की स्टोरेज युक्तियाँ है ।

(a) परसिस्टेंट

(b) आप्तिकल

(c) मैग्नेटिक

(d) फ्लैश

10. बैंड विडथ की माप इकाई है –

(a) डेसीमल

(b) बी. पी. एस

(c) जी. बी.

(d) के. बी.

11. MHZ का पूरा नाम है –

(a) मेगा हतर्ज

(b) मेग हर्ज

(c) मैक्स हतर्ज

(d) मैगजर्ट

12. टैली सांफ्तवेजर का पहला संस्करन है –

(a) टैनि 4.5

(b) टैली 6.0

(c) टैली 5. 4

(d) टैली 7. 2

13. इंटरनेट पर प्रयुक्त कम्प्युटर लैंगवेज़ ........ है ।

(a) बेसिक

(b) कोबोल

(c) जावा

(d) पास्कल

14. डांल्बी डिजिटल को जानते है –

(a) ऐसी

(b) ऐसी -4

(c) ऐसी -3

(d) उपर्युक्त सभी

15. 1986 में डी. टी. पी . के किस प्रमुख सांफ्तवेयर का उदय हुआ ?

(a) फोटोशाप

(b) वेंन्चुरा

(c) इंटरनेट

(d) लोटस

16. Ctrl , Shift और Alt को ............. कुंजियाँ कहते है ।

(a) माँडिफायर

(b) फंक्शन

(c) अल्फन्युमेरिक

(d) एडजस्टमेंट

17. CMYK किन कलन को दर्शता है ?

(a) स्यान ,मैजन्टा ,येलो (पीला) ,काला

(b) हरा, नीला, पीला ,सफेद

(c) स्यान ,हरा , काला ,सिल्वर

(d) मैजन्टा , पीला , काला ,सफेद

18. बहू संकेतक ............ है ।

(a) में इनपुट कई होते है तथा आउटपुट एक ही होता है

(b) में इनपुट एक होता है तथा आऊटपुट कई होते है

(c) बहुगणित में आंकड़े भण्डारीत करता है

(d) 4 बिट के शब्दो में बहुगुणित करता है

19. वेब पृष्ठो को इंटरनेट से जोड़ने या (display) कराने के लिए किसकी आवश्यकता होती है ?

(a) इंटरनेट कनेक्शन

(b) एक वेब ब्राउज़र

(c) एक वेब सरवर

(d) उपर्युक्त सभी

20. ऐसा कम्प्युटर जो एनालाँग व डिजिटल कम्प्युटर के मिश्रण से बना हुआ है , वह –

(a) सम्पूर्ण एनालाँग है ।

(b) सम्पूर्ण डिजिटल है ।

(c) ऐसा कम्प्युटर संभव नहीं

(d) हाईब्रिड है

21. कम्प्युटर व नेटवर्क संसाधनों को अनधिकृत रूप से प्रयोग करने को ......... कहते है ।

(a) चोरी

(b) नकल

(c) हैकिंग (Hacking)

(d) चित कोड (Cast code)

22. VB भाषा में बनने वाली फाइलों की निम्नलिखित में क्या (extension) होती है ?

(a) VB

(b) frm

(c) VBfrom

(d) Vbfrom

23. इंटरनेट एक्सप्लोरर एक प्रकार का ......... है ।

(a) System icon

(b) Application software

(c) System software

(d) Application icon

24. HTML भाषा के प्रोग्राम को run करने के लिए ....... साफ्टवेयर का प्रयोग होता है ।

(a) Notepad

(b) Worldpad

(c) Internet Explorer

(d) MS –World

25. जब हार्डडिस्क का लांजीक कार्ड खराब हो जाता है ,तो कौन –सा संदेश प्रदर्शत होता है ?

(a) 1701

(b) 1702

(c) 1703

(d) 1700

26. उस तकनीक का क्या नाम है , जो काम खत्म होने से पहले ही दूसरा काम शुरू कर देती है ?

(a) डाटाफ्लो

(b) एरे

(c) वेक्टर

(d) पाइप लाइनिंग

27. C ++ भाषा में बनने वाली फाइलों की क्या extension होती है ?

(a) . C

(b) . CP

(c) . CPP

(d) . C ++

28. निम्नलिखित में कौन –सा एक विश्वस्तरीय परिचर्चा समूह है ?

(a) इंटरनेट

(b) Chat

(c) Nens group

(d) Telnet

29. Kips का प्रयोग किसकी गति नापने से संबंधित है ?

(a) प्रोसेसर

(b) डिस्क ड्राइव

(c) प्रिटर

(d) टेप ड्राइव

30. निम्नलिखित में से XML का संबंध है –

(a) एक स्क्रिप्टिंग भाषा को एलीमेंटों का टैग करने के नियम बताती है

(b) एक प्रोग्रामिंग भाषा जो एलीमेंटों को टैग करने के नियम बताती है

(c) एक प्रोग्रामिंग भाषा जिससे कस्टमाइज्ड टैग बनाए जा सकते है

(d) एक स्क्रिप्टिंग भाषा ,जिससे कस्टमाइज्ड टैग बनाए जा सकते है

31. = SUM (B 1 ; B8 )…. का एक उदाहरण है ।

(a) फंक्शन

(b) फांर्मूला

(c) सेल एड्रेस

(d) वैल्यू

32. ppp एक .......... Layer का प्रोटोकांल है ।

(a) Physical

(b) Data line

(c) (A) व (B) दोनों

(d) Transport

33. निम्न में से आंब्जेक्ट ओरियन्टेड भाषा नहीं है –

(a) सी

(b) सी ++

(c) जावा स्क्रिप्ट

(d) सी ##

34. लिस्प (Lisp) है –

(a) कृत्रिम बुद्धि की उच्चस्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा

(b) कृत्रिम डाटा समूह

(c) कृत्रिम भाषा

(d) उपर्युक्त सभी

35. Let स्टेटमेंट का प्रयोग किस भाषा में होता है ?

(a) बेसिक

(b) जावा

(c) C

(d) C ++

36. ‘C’भाषा आविष्कार .........ने किया ।

(a) वान न्यूमैन

(b) डेनिस रिची

(c) हेल्पवान

(d) एप्पल

37. वर्तमान में प्रयोग की जा रही टिपिकल कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषाओ में ये सभी शामिल है सिवाय –

(a) C ++

(b) जावा

(c) विजूअल बेसिक NET

(d) मशीन लैंगवेज़

38. कम्प्युटर को Reboot करने के लिए निम्नलिखित में से कौन –सी कमाण्ड डी जाती है ?

(a) Ctrl +Alt+ Del

(b) Ctrl+ Shift +

(c) Ctrl+ Shift+ Del

(d) Ctrl +Alt +shift

39. निम्नलिखित में से क्या URL (यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर) का एक हिस्सा हैं ?

(a) सर्वर

(b) पोर्ट नंबर

(c) एरर कोड

(d) मल्टीप्लेक्सर

40. माइक्रोसॉसफ्ट वर्ड में, “अलाइनमेंट (Align-ment)” विकल्प का क्या उद्देश्य होता हैं ?

(a) चित्रों और ग्राफिक्स को इन्सर्ट करना ।

(b) टेक्स्ट की पंक्तियों के बीच के अंतराल को एडजस्त करना ।

(c) टेक्स्ट के फॉन्ट रंग को बदलना ।

(d) मार्जिन्स के भीतर टेक्स्ट की क्षैतिज या उर्ध्वाधर स्थिति को नियंत्रित करना ।

41. कम्प्यूटर सिस्टम में, ROM (रीड-ओनली मेमोरी) की क्या भूमिका होती हैं ?

(a) नेटवर्क कनेक्शस को मैनेज करना ।

(b) यूजर-जनित फाइलों और डॉक्यूमेंट्स को संगृहीत करना

(c) कम्प्यूटर के फर्मवेयर और स्टार्टअप निर्देशों की संगृहीत करना

(d) रन कर रहे एप्लिकेशन के लिए अस्थायी भंडारण प्रदान करना ।

42. एक्सेल में एक वर्कबुक क्या हैं ?

(a) संबंधित डाटा सहित सेल्स का एक संग्रह

(b) एक पूर्व निर्धारित स्टाइल्स का सेट

(c) एक चार्ट जो डाटा को विजूअलाइज करता हैं

(d) एक फाइल जिसमें एकधिक वर्कशीट्स हैं

43. अधिकांश विडोज़ एप्लिकेशंस में क्लिपबोर्ड से कॉपी किए गए कटेंट कॉ “पेस्ट” करने के लिए की-बोर्ड शॉर्टकट क्या होता हैं ?

(a) Ctrl + C

(b) Ctrl + X

(c) Ctrl + Z

(d) Ctrl + V

44. ई-मेल संरचना में ‘BCC’ फील्ड का मुख्य उद्देश्य क्या होता हैं ?

(a) एक ही फील्ड में एकधिक प्राप्तकर्ताओं कॉ शामिल करना ।

(b) ई-मेल के महत्व को इंगित करना ।

(c) अन्य प्राप्तकर्ताओं के एड्रेस का खुलासा किए बिना ई-मेल की प्रतियाँ भेजना ।

(d) ई-मेल में फाइलें संलग्न करना ।

45. ई-मेल भेजने और प्राप्त करने के लिए सामान्यत: किस प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता हैं ?

(a) SSH

(b) SMTP

(c) FTP

(d) HTTP

46. निम्नलिखित में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस का एक उदाहरण हैं ?

(a) प्रिन्टर

(b) माइक्रोफोन

(c) स्कैनर

(d) माउस

47. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 में, आप एक मौजूदा डॉक्यूमेंट कॉ कैसे खोल सकते हैं ?

(a) Ctrl + S दबाकर

(b) Ctrl + P दबाकर

(c) Ctrl + N दबाकर

(d) Ctrl + O दबाकर

48. विंडोज 10 में, फाइल एक्सप्लाओरर (जिसे पहले विदोज़ एक्सप्लोरर के नाम से जाना जात था ) कॉ खोलने के लिए किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता हैं ?

(a) Ctrl + P

(b) Ctrl + E

(c) Ctrl + C

(d) Alt + Tab

49. इंटरनेट पर सर्च इंजन का उद्देश्य क्या होता है

(a) ऑनलाइन डॉक्यूमेंट बनाना और एडिट करना ।

(b) वेब से प्रासंगिक जानकारी खोजना और पुन: प्राप्त करना

(c) सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की नि: शुल्क सुविधा प्रदान करना ।

(d) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों के साथ नेटवर्क बनाना ।

50. किसी नेटवर्क पर डिवाइसों कॉ गतिशील रूप से IP एड्रेस निर्देष्ट करने के लिए किस नेटवर्किंग प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता हैं ?

(a) FTP

(b) HTTP

(c) SMTP

(d) DHCP

51. कम्प्यूटर मेमोरी में, (CPU) तथा मुख्य मेमोरी के बीच पते को स्थानांतरित करने के लिए ............. बस का उपयुग किया जाता हैं ?

(a) एड्रेस

(b) डेटा

(c) स्टेट्स

(d) कंट्रोल

52. MS Offce 365 में, ‘टेबल ऑफ अथारिटीज समूह निम्नलिखित में से किस टैब के अंतर्गत देखि जा सकती हैं

(a) व्यू

(b) रिफ्रेंसेस

(c) मेलिंग्स

(d) रिव्यू

53. कम्प्यूटर मेमोरी में, .............. बस की चौड़ाई एक सिस्टम द्धारा समर्थित अधिकतम संभव मेमोरी को निर्दिष्ट करती हैं ।

(a) I/O

(b) एड्रेस

(c) कंट्रोल

(d) डेटा

54. सीपीयू (CPU) पढ़ने या लिखने वाली संक्रियाएँ करने के लिए ............ मेमोरी के साथ सीधे प्रतिक्रिया करता हैं ।

(a) सेकेंडरी

(b) प्राइमरी

(c) रजिस्टर

(d) कैशै

55. MS-Excel 365 में, दो कॉलमों के बीच .......... संकेतक होता हैं जिसमें एक छिपा हुआ कॉलम होता हैं।

(a) दो तीर

(b) एक तीर

(c) दोहरी लाइन

(d) एक लाइन

56. MS-Excel 365 में हम ................ का प्रयोग तब कर सकते हैं जब हम फॉर्मूले कॉ बदले बिना उसे फॉर्मूले के भीतर किसी सेल रेफरेंस को बदलना चाहते हैं ।

(a) TRANSPOSE

(b) VLOOKUP

(c) MATCH

(d) INDIRECT

57. ........... ईके कम्प्यूटर प्रोग्राम होता है जो नेटवेर्क पर स्व-प्रतिकृति बना सकता है और फैल सकता हैं।

(a) मैक्रो वायरस

(b) वोर्म

(c) बूट सेक्टर वायरस

(d) ट्रोजन हाँर्स

58. निम्नलिखित में से किस प्रकार का फायरबॉल नेटवर्क लेयर पर कार्य करते हुए इनकमिंग तथा आउटगोइंग पैकेट की जाँच करता हैं ?

(a) सर्किट –लेवल गेटवे

(b) पैकेट फिल्टरिंग

(c) एप्लिकेशन-लेवल गेटवे

(d) नेटवर्क फिल्टरिंग

59. विंडोज 11 के फाइल एक्सप्लोरर में , फाइलों के बीच के खाली स्थान को कम करने के लिए, View> ......... View का चयन किया जाता हैं ।

(a) स्ट्रेच

(b) कॉम्पैक्ट

(c) क्लाउड

(d) वाइड

60. ............. बिट एक अतिरिक्त बिट है जिसमें एक बाइनरी मैसेज शामिल होता है जो 1’s कुल संख्या को या तो विषम या सम बानता हैं ।

(a) पैरिटी

(b) चेकर

(c) एक्सक्लूसिव

(d) कॉम्प्लिमेंटरी

Leave a Reply