डाटा एंट्री बेल्ट्रोन के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न|DEO(BELTRON) Data Entry MCQ-11 Basic Computer |Beltron moc test objective online test|beltron me kaisa prash aayega|kis tarahaa ke prashn beltron datat entry me prashn aata hai | basic computer me kaisa prashn rahega |

1. इंटरनेट प्रौधिगिकी में , DNS का पूर्ण रूप क्या है ?

(a) डिवाइडेड नेम सिस्टम

(b) डोमेन नेम सिस्टम

(c) डिस्ट्रिक्यूटेड नेम सिस्टम

(d) दायनामिक नेम सिस्टम

2. कंप्यूटर और नेटवर्किग के संदर्भ में WAN का पूरा नाम क्या है ?

(a) वर्ल्ड एक्सेस नेटवर्क

(b) वाइक एक्सेस नेटवर्क

(c) वाई –फाई आमेंडेड नेटवर्क

(d) वाइड एरिया नेटवर्क

3. कंप्यूटरों एंव अन्य उपकरणो का एक नेटवर्क जो एक अपेक्षाकृत छोत स्थान तक सिटित होता है क्या कहलाता है ?

(a) लोकल एरिया नेटवर्क

(b) पियर –टू –पियर नेटवर्क

(c) ग्लोबल नेटवर्क

(d) वाइड एरिया नेटवर्क

4. किसी संस्थान में कर्मचारियाँ को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए निर्मित शेयर्ड नेटवर्क को क्या कहा जाता है ?

(a) एक्स्ट्रानेट

(b) टेलनेट

(c) इंट्रानेट

(d) इंटरनेट

5. वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार किस वर्ष में किया गया था ?

(a) 1988

(b) 1987

(c) 1989

(d) 1986

6. इंटरनेट में ................ का उपयोग किया जाता है ।

(a) टेलेक्स स्विचिंग

(b) पैकेट स्विचिंग

(c) सर्किट स्विचिंग

(d) टेलीफोन स्विचिंग

7. वेब पेज किस भाषा में लिखा जा सकता है ?

(a) HTML

(b) C/C++

(c) SQL

(d) FORTRAN

8. निम्नलिखित में से किस प्रकार के नेटवर्क को लाँग हांल नेटवर्क भी कहा जाता है ?

(a) वैन

(b) टैन

(c) लैन

(d) पैन

9. ................... उपयोगकर्ता को दूरस्थ ढंग से इंटरनेट के माध्यम से किसी अन्य कम्प्युटर और टर्मिनलों के अभिगम की सुविधा प्रदान करता है ।

(a) Telnet

(b) HTTP

(c) Usenet

(d) FTP

10. वेबसाइट या ब्राउज़र के मुख्य पृष्ठ को क्या कहा जाता है ?

(a) फर्स्ट पेज

(b) ग्रैंड पेज

(c) होम पेज

(d) मास्टर पेज

11. इंटरनेट पर किसी कंप्यूटर को किसके द्धारा पहचाना जाता है ?

(a) स्वानी के ई-मेल पते द्धारा

(b) आईपी एड्रेस द्धारा

(c) क्रिप्टोग्राफिक कोड द्धारा

(d) पासवर्ड द्धारा

12. निम्नलिखित में से कौन कंप्यूटर सिस्टम के संबध में भाषा अनुवादक का एक मान्यू प्रकार नहीं है ?

(a) डीबगर

(b) कम्पाइलर

(c) दुभाषीय (इंतप्रेतर)

(d) असेम्बलर

13. MS Excel में सेल की सामाग्री (क्ंटेंत) को संपादित करते के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता है ?

(a) F4

(b) Ctrl + Enter

(c) F2

(d) Shift + Enter

14. MS Excel 2010 में किन्ही भी 5 Students की Record का औसत ज्ञात करने के लिए कौन –सा फांर्मूला प्रयोग होता है ?

(a) MAX

(b) Min

(c) Average

(d) Sum

15. MS Excel 2010 में कौन –से Tab द्धारा Chart Insert करवाया जाता है ?

(a) File

(b) Insert

(c) New

(d) Data

16. BY Default Cell में Enter Numeric Value का Alignment क्या होती है ?

(a) LEFT ALIGN

(b) Right Align

(c) Center Align

(d) Unaling

17. MS Excel 2010 किस Package में होता है ?

(a) MS Offce

(b) Croel Deaw

(c) Page Maker

(d) Tally

18. MS Excel 2010 में किसी भी Worksheet का नाम Mamimum कितने Characters में हो सकता है ?

(a) 28

(b) 29

(c) 30

(d) 31

19. .................. Perdefine Formula होते है जो स्वत; गणना का कार्य करते है ।

(a) Function

(b) Wordwrap

(c) Auto Sum

(d) Logical

20. निम्न में कौन –सी Excel की Term नही है ?

(a) Cells

(b) Rows

(c) Column

(d) Document

21. अगर आप अपनी वर्कशीत में सीधे एडिटिंग नही करना चाहते है तो देता को एडिट और एंटर करने के लिए आप ................. का उपयोग भी कर सकते है ।

(a) फाँर्मूला बार

(b) टाइटलबार

(c) मेन्यूबार

(d) स्पेसबार

22. यदि आप चौड़े फांर्मेट में प्रिंट लेना चाहते है तो किस तरह पेज (पृष्ठ) ओरिएंटेशन या अभिविन्यास का प्रयोग करेगे ?

(a) लैडस्केप

(b) पोर्ट्रेट

(c) क्षैतिज

(d) ऊर्ध्वाधर

23. ‘’ एक्सेल’’ फांर्मूला सेल के एड्रेस $A $4 का प्रतिनिधित्व करता है –

(a) रिलोटिव सेल रेफरेन्स

(b) मिक्स्ड़ सेल रेफरेन्स

(C) एबासोल्यूट सेल रेफरेन्स

(d) उपरोक्त सभी

24. सेल निश्चित करने के लिए यानि संबंधित सेल के स्वत; रेफ्रेन्स को रोकने के लिए कांलम और रो की संख्या के पहले ................. टाइप करते है

(a) # (hash)

(b) $(डांलर)

(c) %(प्रतिशत)

(d) *(स्टार)

25. एम .एस . एक्सेल 2010 में टेमप्लेट फाइल का एक्सटेंशन ............. है ।

(a) .docx

(b) yltx

(c) .xltx

(d) .zltx

26. ‘’………….. ‘’ स्वतंत्र डिजाइन है जिसका डांक्यूमेट के विभिन्न भागों में किया जा सकता है ।

(a) ग्राफिक्स

(b) स्टाइल

(c) पिक्चर्स

(d) थीम

27. एक टेक्स्ट फील्ड में आप ........... कैरेक्टर को एंटर कर सकते है ।

(a) 125

(b) 375

(c) 235

(d) 255

28. एम एस एक्सेल 2010 में किसी भी नई फाइल का डिफल्ट नाम क्या होता है ?

(a) बुक 1

(b) बुक 2

(c) बुक 3

(d) बुक 4

29. MS Excel 2010 में कौन –सी डिफंल्ट पेज ओरियेन्टेशन सेटिंग होती है –

(a) लेडस्केप

(b) आंरीटेशन

(c) पोर्ट्रेट

(d) इनमें से कोई नहीं

30. जब आप एक से अधिक रिफ्रेंस डेतशीत पर काम कर रहे होते है तो यह ............... शीट्स कहलाती है –

(a) रिफ्रेन्सिंग मल्टीपल

(b) क्रांप

(c) (A) और (B) दोनों

(d) इनमें से कोई नही

31. माइक्रोसाफ्ट आंफिस एक्सेल डांक्यूमेंट में सेल एड्रेल में क्या होता है ?

(a) कांलम का नाम

(b) रो का नाम

(c) पहले रो फिर कांलम का नाम

(d) पहले रो फिर रो का नाम

32. = (C10 + C11/12) + D18 किसका उदाहरण है ?

(a) फंक्शन

(b) सेल एड्रेस

(c) फांर्मूला

(d) वैल्यू

33. एमएस एक्सेल 2010 में ,सेल में सेल में कमेन्टस लिखने को कहते है

(a) सेल ट्रिप

(b) सेल रेट

(c) कांलम

(d) इनमे से कोई नही

34. MS Excel 2010 में किस Tab में Proofing Group होता है ?

(a) Review

(b) Insert

(c) Home

(d) Data

35. किसी एम. एस, एक्सेल सूत्र में संलग्न विस्तार के प्रारम्भ व अंत के सेल को ................ के द्धारा पृथक किया जाता है ।

(a) सेमी कांलन

(b) कौमा

(c) फूल स्टाप

(d) कांलन

36. निम्न में से कौन एम. एस. एक्सेल में 2010 सरेखण (Alignment) का एक एक मान्य प्रकार नही है ।

(a) Bottom Align

(b) Middle Align

(c) Top Align

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

37. MS Excel 2010 में चयनित सेल के निस्पादन करने में संयोजित किया जाता है ।

(a) Ctrl + Shift + F

(b) ctrl + Shift + L

(c) Ctrl + Shift + v

(d) Ctrl + Shift + x

38. एक्सेल में कौन सी फंक्शन की (Function key) एडिट मोड पर जाने में मदद करती है ?

(a) F3

(b) F2

(c) F7

(d) F5

39. एक्सेल में दायीं ओर सक्रिय सेल के साथ चयनित सेल को भरने के लिए किस शांर्तालट कुंजी का उपयोग किया जाता है ।

(a) Ctrl + R

(b) Ctrl + V

(c) Ctrl + S

(d) Ctrl + D

40. .................... मै डार्क बाउड्री वाले सेल को एक्टिव सेल कहा जाता है ।

(a) एम. एस. डांस (MS DOS)

(b) एम. एस. वर्ड (MS Word)

(c) एम. एस. एक्सेल (MS Excel)

(d) एम.एस. पावरपाइंट (MS Powerpoint)

41. निम्नलिखित में से कौन –सा वेब ब्राउज़र नही है ?

(a) ओपोरा

(b) सफारी

(c) इंट्रानेट

(d) एक्स्ट्रानेट

42. सुपर कम्प्युटर में एक बेसिक साइकिल कितने समय की होती है ?

(a) 4-20 नैनों सेकण्ड

(b) 4- 24 नैनों सेकण्ड

(c) 10-100 नैनों सेकण्ड

(d) 2-8 नैनों सेकण्ड

43. किसने प्रथम मैकेनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?

(a) जोसफ मेरी जैक्वार्ड

(b) जाँन माउक्ली

(c) ब्लेज़ पास्कल

(d) हावर्ड आइकन

44. प्रथम पीढ़ी (First Generation) कंम्प्यूटर था –

(a) Machanical

(b) Electro Mechanical

(b) Electrical

(d) उपर्युक्त सभी

45. एनलांग कम्प्युटर है –

(a) एक यंत्र जो भौतिक राशि जो लगातार बदली रहती है ,वैसे डाटा पर कार्य करता है ।

(b) यह एक अंकगणितीय उच्चस्तरीय भाषा है ।

(c) निम्न स्टार पर संप्रेषित (Communi- cate) करना

(d) ये सभी

46. लैपटांप क्या है

(a) क्लिनिकल प्रयोगशाला में उपयुक्त कम्प्युटर

(b) कांम्पैक द्धारा निर्मित कम्प्युटर

(c) छोटे हल्के कम्प्युटर जो सुटकेश में आ सके ।

(d) ये सभी

47. सुपर कम्प्युटर –

(a) एक साथ बहुत सारे प्रयोक्ता के डाटा प्रोसेस करता है

(b) यह तीव्र तथा महंगी कम्प्युटर सिस्टम है ।

(c) बड़े संगठनों में उपयोग होता है ।

(d) ये सभी

48. प्रयोक्ता के प्रोग्राम और हार्डवेयर के बीच निम्नलिखित में से मध्यस्थ (मिडियेटर) के रूप में कौन कार्य करता है ?

(a) आंपरेटिंग सिस्टम

(b) ब्राउज़र

(c) कांम्पाइलर

(d) एडिटर

49. फ्लोसांल्वर का पहला संस्करन का नाम बताएं –

(a) M K 2

(b) MKI

(c) Mk4

(d) MK 12

50. मार्क I था पहला कम्यूटर –

(a) जिसमें ट्रांज़िस्टर का प्रयोग हुआ था

(b) जिसमें वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग हुआ था

(c) जिसमें गलती ढूँढने की विशेषता थी

(d) इनमें से कोई नहीं

51. पाँचवी पीढ़ी के कम्प्युटर की विशेषता है –

(a) कृत्रिम बुद्धि

(b) माइक्रो प्रोसेसर

(c) बहुत कम किमत

(d) घर – घर में उपयोग

52. बेसिक भाषा में वैरिएबल कितने प्रकार के होते है ?

(a) आंकिक और स्ट्रांग

(b) तार्किक और लिक्वद

(c) फिजिकल और नेटवर्किग

(d) उपर्युक्त सभी

53. PC (पर्सनल कम्प्युटर ) किस श्रेणी के कम्प्युटर से संबधित है ?

(a) मिनी कम्प्यूटर्न

(b) मेनफ्रेम

(c) सुपर

(d) माइक्रो

54. टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ ?

(a) प्रथम

(b) द्धितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

55. माइक्रो कम्प्युटर की क्षमता ............ प्रति सेकेंड होती है ।

(a) एक लाख संक्रियाएँ

(b) दो लाख संक्रियाएँ

(c) चार लाख संक्रियाएँ

(d) पाँच लाख संक्रियाएँ

56. प्रथम पीढ़ी के कम्प्युटर में ................. दोष था ।

(a) छोटा आकार

(b) बड़ा आकार

(c) ऊष्मा की उत्पती नही होना

(d) B तथा C

57. ............. सुपर चिप का प्रयोग मिनी कम्प्यूटरों में लगाने से वह सुपर मिनी कम्प्यूतर बन जाता है ।

(a) 80586

(b) 80386

(c) 70508

(d) 70309

58. सर्वप्रथम पच –कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?

(a) ब्लेज़ पास्कल

(b) हावर्ड एल्केन

(c) जाँन माँकले

(d) वांन न्यूमान

59. कम्प्युटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ।

(a) हरमन होलेरिथ

(b) चार्ल्स बैवेज

(c) ब्लेज़ पास्कल

(d) वांन न्यूमान

Leave a Reply