डाटा एंट्री बेल्ट्रोन के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न|DEO(BELTRON) Data Entry MCQ-2 Basic Computer |Beltron moc test objective online test|beltron me kaisa prash aayega|kis tarahaa ke prashn beltron datat entry me prashn aata hai | basic computer me kaisa prashn rahega |
1.MS Excel 2016 का निम्नलिखित में से कौन-सा फंक्शन किसी टेक्स्ट से सभी प्रिंट न किए जा सकने योग्य अक्षरों को हटा देता हैं?
(a) CODE
(B) CHAR
(C) CLEAN
(D) REPLACE
2. निम्नलिखित में से कौन-सा MS Word 2016 में केसिंग बदलने वाला एक फीचर नहीं हैं ?
(a) अन-कैपिटलाइज ईंच वर्ड
(b) कैपिटलाइज ईंच वर्ड
(c) टांगल केस
(d) सेंटेंस केस
3. MS Word 2016 में सलेक्ट किए गए टेक्स्ट को सुपरस्क्रिप्ट के रूप में बदलने के लिए निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता है ?
(a) कंट्रोल (Ctrl) और हैश चिन्ह (#) एक साथ दबाएँ ।
(b) कंट्रोल (Ctrl), शिफ्ट (Sift) और प्लस चिन्ह (+) एक साथ दबाएँ ।
(c) कंट्रोल (Ctrl), शिफ्ट (Sift) और हैश चिन्ह (#) एक साथ दबाएँ
(d) कंट्रोल (Ctrl) और बराबर चिन्ह (=) एक साथ दबाएँ ।
4. MS Excel 2016 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य हैं ?
(a) एक सक्रिय या एक्टिव सेल वह होती हैं जो आपके द्धारा दिए गए डेटा या कमांड को प्राप्त करती हैं ।
(b) प्रत्येक सेल में सेल कॉलम और रो से बना एक यूनिट सेल एड्रेस होता हैं ।
(c) एक गहरे रंग वाले बॉर्डर, जिसे सेल पाँइंटर कहा जाता हैं, का प्रयोग सक्रिय सेल की पहचान करने के लिए किया जाता हैं ।
(d) पाँइंटर कॉ एक सेल बाई ओर, दाई ओर , ऊपर या नीचे ले जाने के लिए, ‘शिफ्ट (sift)’ कुंजी का प्रयोग करें ।
5. निम्नलिखित में से कौन-ई-बैकिंग की एक प्रणाली हैं जहाँ व्यक्तिगत फर्म और कॉर्पोरेट इलेक्ट्रानिक रूप से किसी भी बैंक शाखा से किसी भी व्यक्ति फर्म या कार्पोरेट में किसी भी अन्य बैंक शाखा के साथ एक खाता रखने के लिए योजना में भाग लेने वाले देश में धन हस्तांतरण कर सकते हैं ।
(a) NEFT
(b) ई – गवर्नेस
(c) ई-कॉमर्स
(d) ई-टिकटिंग
6. MS Word 2016 में,पेज कॉ पोर्ट्रट और लैडस्केप ले-आउट के बीच स्वुच करने के लिए प्रिंट प्रीव्यू के अंतर्गत निम्नलिखित में से किस विकल्प का प्रयोग किया जाता हैं
(a) ओरिएंटेशन
(b) मैग्निफायर
(c) साइज
(d) मार्जिन
7. याहू-मेल में, सभी भेजे गए मेल कॉ सेव करने के लिए निम्नलिखित में से किस फोल्डर का प्रयोग किया जाता हैं ?
(a) सेंट
(b) ड्राफ्ट
(c) इनबाँक्स
(d) स्पैम
8. MS Excel 2016 की निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता एक सेल के भीतर सभी सामाग्री कॉ कई लाइनों पर प्रदर्शित करके दिखाई देने के लिए उपयोग की जाती हैं ।
(a) मर्ज और सेंटर
(b) रैप टेक्स्ट
(c) ओरिएंटेशन
(d) इडेंटेशन
9. निम्नलिखित में से किसका उपयोग MS Word 2016 में एक टेबल के बाँर्डर रो और कॉलम टेबल बनाने के लिए किया जाता हैं ?
(a) इन्सर्ट टेबल
(b) ड्रा टेबल
(c) क्विक टेबल
(d) एक्सेल स्प्रेडशीट
10. इंटरनेट की निम्नलिखित में से किस संचार सेवा का प्रयोग इंटरनेट से जुड़े दुरस्थ कम्प्यूटर पर लॉग इन करने के लिए किया जाता हैं ?
(a) टेलनेट
(b) न्यूजग्रुप
(c) इलेक्ट्रानिक मेल
(d) मेलिंग लिस्ट
11. MS Word 2016 डॉक्यूमेंट में सिलेक्ट किए गए टेक्सट या ग्राफिक्स को कट करने ( जो की स्वत: क्लिपबोर्ड पर स्टोर हो जाता हैं) के लिए निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग किया जात हैं ।
(a) Ctrl + X
(b) Ctrl + s
(c) Ctrl + C
(d) Ctrl + V
12. MS Excel 2016 में एक वर्कबुक को विशिष्ट वर्कशीट्स में बांटने के लिए निम्नलिखित में किसजा प्रयोग किया जाता हैं
(a) शीट टैब
(b) नेम बाँक्स
(c) फॉर्मूला बार
(d) नेविगेशन बटन
13. प्राप्त ई-मेल को देखने और प्रबंधित करने के लिए आमतौर पर निम्नलिखित में से किस विकल्प का प्रयोग किया जाता हैं ?
(a) कंपोज
(b) सेंट आइटम
(c) इनबाँक्स
(d) अटैचमेंट
14. MS Word 2016 में टेक्स्ट फॉर्मेंटिंग के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प ‘Effects’ श्रेणी (Category) से संबंध रखता हैं ?
(a) स्ट्राइक थ्रु
(b) बोल्ड
(c) रेगुलर
(d) इटैलिक
15. MS Word 2016 में किसी पिक्चर, प्रोग्राम, वबे पेज या ई-मेल एड्रेस का लिंक बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस फीचर का प्रयोग किया जाता हैं ?
(a) हाइपर लिंक
(b) क्रांस रेफरेंस
(c) स्मार्ट आर्ट
(d) बुकमार्क
16. MS Word 2016 में निम्नलिखित में से कौन-सा फंक्शन किसी संख्या का निरपेक्ष मान प्रदर्शित करता हैं, जो बिना किसी प्रतीक चिन्ह की एक संख्या होती हैं?
(a) ASIN
(B) ABS
(C) AND
(D) ACDS
17. MS Word 2016 में ‘प्रिंट प्रीव्यू’ विकल्प में जाने के लिए निम्नलिखित मे से किस अनुक्रम का प्रयोग किया जाता हैं?
(a) होम->प्रिंट प्रीव्यू ->प्रिंट
(b) होम->प्रिंट पीव्यू->प्रिंट
(c) ऑफिस बटन-> प्रिंट->प्रिंट प्रीव्यू
(d) ऑफिस बटन->प्रिंट प्रीव्यू->प्रिंट
18. इंटरनेट प्रोटोकॉल के संदर्भ में HTTP का पूर्ण रूप क्या हैं ?
(a) हाइपर ट्रैक ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(b) हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(c) हायर टेक्स्ट ट्रांजिटिव प्रोटोकॉल
(d) हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
19. मोबाइल फोन के साथ इंटरनेट का प्रयोग करने के लिए निम्नलिखित में से किस सेवा का सबसे अधिक प्रयोग किया जाता हैं ?
(a) 3G – 4G
(b) डायल अप
(c) DSL
(d) केबल
20. MS Excel 2016 में निम्नलिखित में से कौन-सा सेल रेफरेंस डिफल्ट होता हैं ?
(a) मिश्रित
(b) सापेक्ष
(c) पूर्ण
(d) सक्रिय
21. MS Word 2016 में ........ टैब से स्पेल चेक (spell check) का विकल्प सेलेक्ट किया जा सकता हैं ?
(a) रिव्यू
(b) फॉर्मूला
(c) हेल्प
(d) फाइल
22. MS Word 2016 डॉक्यूमेंट में एक वाँटरमार्क जोड़ने के लिए, आपको पहले ‘………..’ टैब पर क्लिक करना होगा और फिर ‘…………..’ ग्रुप में दिए गए ‘बाँटरमार्क’ विकल्प का चयन करना होगा ।
(a) View, Page Background
(b) Insert, Page Background
(b) Layout, Page Background
(d) Page Layout, Page Background
23. निम्नलिखित MS Excel 2016 फॉर्मूला का मान क्या होगा ? = SUMSQ (1, 2, 3, 4)
(a) 10
(b) 24
(c) 30
(d) 34
24. MS Excel 2016 में, एक सेल तब ‘…………..’ प्रदर्शित कर सकती हैं , जब उस सेल में एक संख्या या तिथि होती हैं और उसके स्तंभ (column) की चौड़ाई इसके प्रारूप के लिए आवश्यक सभी संप्रतिकों को प्रदर्शित नहीं कर पाती हैं ।
(a) *****
(b) # # # # #
(c) **# # #
(d) $$$$$
25. MS Word 2016 में, Ctrl + R का प्रयोग टेक्स्ट को स्क्रीन के........... अलाइन करने के लिए किया जाता हैं ।
(a) Bottom (नीचे की ओर)
(b) top (ऊपर की ओर)
(c) right (दाईं ओर)
(d) left (बाईं ओर)
26. MS Excel 2016 में एक पंक्ति (row) की अधिकतम ऊंचाई कितनी होती हैं ?
(a) 255 पाँइंट्स
(b) 100 पाँइंट्स
(c) 409 पाँइंट्स
(d) 128 पाँइंट्स
27. निम्नलिखित डोमेन नाम विस्तारों (एक्सटेंशन्स) का उनसे संबंधित परिभाषाओं से मिलान करें ।
1. .gov
2. .org
3. .edu
4. .net
(a) सरकारी एजेंसियाँ
(b) नेटवर्क संगठन
(c) गैर – लाभकारी संगठन
(d) शौक्षिक संगठन
(a) 1-C, 2-A, 3-D, 4-B
(b) 1-A, 2-D, 3-C, 4-B
(c) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B
(d) 1-D, 2-C, 3-A, 4-B
28. एक MS Word 2016 डॉक्यूमेंट को बंद करने के लिए निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता हैं ?
(a) Ctrl + o
(b) Ctrl + E
(C) Ctrl + W
(D) Ctrl + N
29. MS Word 2016 में स्पेलिंग और ग्रामर चेक शुरू करने के लिए निम्नलिखित में से किस की –बोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता हैं ?
(a) F7
(b) F2
(c) F9
(d) F1
30. निम्नलिखित मे से बेमेल का चयन करें ।
(a) सफारी
(b) फाइल एक्सप्लोरर
(c) मोजिला
(d) इंटरनेट एक्सप्लोरर
31. कौन-सा कम्प्यूटर पेरिफेरल आपको भौतिक छवि या दस्तावेज की प्रतिलिपि बनाने और उसे डिजिटल छवि के रूप में अपने कम्प्यूटर पर सहेजने की सुविधा प्रदान करता हैं ?
(a) माँडेम
(b) प्रिंटर
(c) स्कैनर
(d) USB ड्राइव
32. निम्नलिखित में से कौन-सा स्मृति (मेमोरी) मुख्य रूप से अर्द्ध चालकों पर आधारित नहीं होती हैं ?
(a) मुख्य स्मृति (मेमोरी)
(b) द्रुतिका स्मृति (कैशे मेमोरी)
(c) द्धितीयक स्मृति (मेमोरी)
(d) रजिस्टर्स
33. उपयोगकर्ता इंटरफेस के संबंध में, संक्षिप्ताक्षर CLI किसके लिए प्रयोग किया जाता हैं ?
(a) कमांड लाइन इंटरप्ट
(b) कमांड लाइन इंटरफेस
(c) कॉमन लैंग्वेज इंटरफेस
(d) कमांड लैंग्वेज इंटरप्ट
34. इनमें से कौन-सी कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा नहीं हैं ?
(a) C++
(b) Jbjective-C
(c) C#
(d) A@
35. मल्टीटास्किग ऑपरेटिंग सिस्टम का अर्थ वह हैं कि:
(a) कई कम्प्यूटरों कॉ एक साथ नेटवर्क किया जा सकता हैं ।
(b) कई लोग एक कम्प्यूटर का एक साथ प्रयोग कर सकते हैं ।
(c) बहुत से प्रोग्रामों का एक साथ संचालन किया जा सकता हैं ।
(d) ऑपरेटिंग सिस्टम, विभिन्न CPUs के बीच काम को विभाजित कर सकता हैं ।
36. .............. एक प्रोग्राम या कम्प्यूटर होता हैं जो सर्वर से जुड़कर जानकारी का अनुरोध करता हैं
(a) एक्सेज
(b) ब्रिज
(c) क्लाइंट
(d) कैप्चा
37. Microsoft Word 2016 में, आया ................. का चयन करके पूर्व निर्धारित उपांत व्यवस्थाओं (मार्जिन सेटिंग्स) को अनुकूलित (कस्टमाइज) कर सकते हैं जो चुन सकते हैं
(a) Layout>Margins
(b) Insert>Margins
(c) Review.Margins
(d) Draw>Margins
38. कैलिस्टो एम टी , एरियल और सेंचुरी विभिन्न प्रकार के ........ हैं ।
(a) वर्ड आर्ट
(b) फॉन्ट साइज
(c) स्टाइल्स
(d) फॉन्ट
39. Microsoft Word 2016 फाइल में क्लिपबोर्ड कि सामाग्री को पेस्ट करने के लिए किस कीबोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता हैं ?
(a) Ctrl + P का
(b) Ctrl + V का
(c) Ctrl + C का
(d) Ctrl + X का
40. इनमें से कौन-सा इंटरनेट तक पहुँच प्रदान करता हैं?
(a) एम.एन.पी (MNP)
(b) आई.एस.पी (ISP)
(c) स्प्रेडशीट्स
(d) सर्च इंजन
41. कम्प्यूटरों कि दूसरी पीढ़ी (सेकंड जनरेशन) किस दौरान देखी गई थी ?
(a) 1940-1956
(d) 1963-1972
(c) 1956-1963
(d) 1973-Present/वर्तमान
42. निम्नलिखित में से कौन-सा शॉर्टकट कि किसी फाइल को कॉफी करके डेस्कटॉप पर पेस्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता हैं ?
(a) फाइल पर राइट क्लिक करना और कॉपी पर क्लिक करना + राइट क्लिक ओर पेस्ट करना
(b) Ctrl C + Ctrl V
(c) Ctrl Z + Ctrl Y
(d) Ctrl X + Ctrl V
43. निम्नलिखित में से किसे सुपर-नेटवर्क या मोटा-नेटवर्क कहा जाता हैं ?
(a) सर्वर
(b) इंटरनेट
(c) एलएएन
(d) एमएएन
44. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑफिस पैकेज नहीं हैं ?