डाटा एंट्री बेल्ट्रोन के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न|DEO(BELTRON) Data Entry MCQ-4 Basic Computer |Beltron moc test objective online test|beltron me kaisa prash aayega|kis tarahaa ke prashn beltron datat entry me prashn aata hai | basic computer me kaisa prashn rahega |
1. साइड मार्जिन टॉप मार्जिन या दस्तावेज के अंदर के मार्जिन में अतिरिक्त स्थान जोड़ता हैं जिसे MS Word 2016 में बांधने की योजना बनाते हैं
(a) गटर मार्जिन
(b) पेपर का आकार
(c) लेफ्ट मार्जिन
(d) टॉप मार्जिन
2. MS Excel 2016 में फॉर्मेट सेल्स डायलॉग बाँक्स के फॉन्ट टैब में निम्न में से कौन-सा अंडरलाइन विकल्प उपलब्ध नहीं हैं ?
(a) ट्रिपल
(b) सिंगल एकाउंटिंग
(c) डबल एकॉउंटिंग
(d) डबल
3. निम्नलिखित में से कैन-सा ई-मेल रचना से संबंधित नहीं हैं ?
(a) CC
(b) Object
(c) BCC
(d) Subject
4. ARPANET का पूर्ण रूप क्या हैं ?
(a) अमेरिकन रिसर्च प्लानिंग एजेंसी
(b) अमेरिकन रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क
(c) एडवांस्ड प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क
(d) एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट एक्टिविटी नेटवर्क
5. फॉन्ट ग्रुप डायलॉग बाँक्स में किस टैब में MS Word 2010 में फॉन्ट इफेक्ट कागु करने के विकल्प होते हैं ?
(a) फॉन्ट टैब
(b) स्टैंडर्ड टूलबार
(c) टेक्स्ट इफेक्ट
(d) कैरेक्टर स्पेशिंग
6. MS Word 2016 में Bullets and Numbering (बुलेट्स एंड नंबरिंग) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य हैं ?
(a) Bullets and Numberings (बुलेट्स और नंबरिंग) दोनों विकल्पो को Home Menu (होम मेनू) से सेलेक्ट किया जा सकता हैं ।
(b) Numbering (नंबरिंग) विकल्प का प्रयोग करके, हम सेलेक्ट किए गए डेटा के लिए alphabets (वर्ण) असाइन नहीं कर सकते हैं ।
(c) Bullets (बुलेट्स) विकल्प का प्रयोग करके, हम सेलेक्ट किए गए डेटा के लिए alphabets (वर्ण) असाइन नहीं कर सकते हैं ।
(d) Numbering (नंबरिंग) विकल्प का प्रयोग करके, हम सेलेक्ट किए गए डेटा के लिए alphabets (वर्ण) भी असाइन कर सकते हैं ।
7. ………….. वीडियो कॉन्फेसिंग ऐप नहीं हैं ?
(a) रेसिफामेल
(b) वेबएक्स
(c) जूम
(d) गोटू मीटिंग
8. MS Excel 2016 में किसी फाइल को डिफॉल्ट रूप से ............... एक्सटेंशन के साथ संरक्षित (save) किया जाता हैं ।
(a) .xlx
(b) .xls
(c) .xlxs
(d) .xlsx
9. MS Word 2016 में अंडरलाइन टेक्स्ट को डबल करने का तरीका दिखाते हुए चरणों के सही क्रम का चयन करें ।
(a) A. सेलेक्ट टेक्स्ट
B. इन्सर्ट टैब पर क्लिक करें फिर फॉन्ट ग्रुप के ऐरो पर क्लिक करें
C. डबल लाइन के रूप में अंडरलाइन स्टाइल का चयन करें ।
(b) A. सेलेक्ट टेक्स्ट
B. पेज ले आउट टैब पर क्लिक करें फिर फॉन्ट ग्रुप के ऐरो पर क्लिक करें
(c) A. सेलेक्ट टेक्स्ट
B. होम टैब पर क्लिक करें, फिर फॉन्ट ग्रुप के ऐरो पर क्लिक करें
C. डबल लाइन के रूप में अंडरलाइन स्टाइल का चयन करें
(d) A. सेलेक्ट टेक्स्ट
B. लेआउट टैब पर क्लिक करें, फिर फॉन्ट ग्रुप के ऐरो पर क्लिक करें ।
C. डबल लाइन के रूप में अंडरलाइन स्टाइल का चयन करें
10. MS Excel 2016 में , ‘MERGE Cells’ विकल्प ................ में उपलब्ध होता हैं ।
(a) Alignment (अलाइनमेंट) ग्रुप में Page Layout (पेज लेआउट) टैब
(b) Format Cells (फॉर्मेट सेल्स) डायलॉग बाँक्स के Alignment (अलाइनमेंट) टैब
(c) Formatting toolbar (फॉर्मेटिंग टूलबार)
(d) ) ग्रुप में Review (रिव्यू) टैब
11. MS Excel 2016 में निम्नलिखित में से कौन-सा श्रेणी (category) का फंक्शन नहीं पाया जाता हैं ?
(a) वितीय (Financial)
(b) तार्किक (Logical)
(c) वैज्ञानिक (Scientific)
(d) टेक्स्ट (Text)
12. MS Word 2016 के निम्नलिखित में से किस टैब में ‘टेबल (Table)’ विकल्प होता हैं जिसका प्रयोग टेबल इन्सर्ट करने के लिए किया जाता हैं ?
(a) रेफरेंस
(b) होम
(c) पेज ले-आउट
(d) इन्सर्ट
13. निम्नलिखित में से किस ई-मेल एट्रेस फील्ड में ई-मेल के कंटेंट का संक्षिप्त सारांश होता हैं लेकिन ई-मेल कम्पोज करते समय इसकी अनिवार्यता नहीं होती हैं ?
(a) सब्जेक्ट
(b) फ्रांम
(c) कंटेंट
(d) टू
14. MS Word 2016 में फॉन्ट साइज ड्रापडाउन लिस्ट से चुना जा सकने वाला फॉन्ट का अधिकतम आकार क्या हैं ?
(a) 72
(b) 56
(c) 36
(d) 78
15. MS Excel 2016 में कर्सर को एक सेल ऊपर या नीचे ले जाने के लिए QWERTY की-बोर्ड पर निम्नलिखित में से कौन-सी कुंजी।कुंजियों का प्रयोग किया जाता हैं ?
(a) इन्सर्ट
(b) पेज अप (Page up) और पेज डाउन (Page down)
(b) होम एंड एंड (Home and end)
(d) शिफ्ट (Shift)
16. MS Excel 2016 में ‘प्रिंट’ विकल्प को खोलने के लिए निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता हैं ?
(a) Ctrl + P
(b) Ctrl + N
(c) Ctrl + F
(d) Ctrl + S
17. MS Excel 2016 में वर्कशीट डेटा का स्वरूप बदलकर इसे अधिक प्रेजेंटेबल और आकर्षक बनाने की प्रक्रिया को.................. कहा जाता हैं ।
(a) माँडिफाइंग
(b) डेकोरेटिंग
(c) एडिटिंग
(d) फॉर्मेटिंग
18. MS Word 2016 में निम्नलिखित में से कौन-सा उस डेटा के लिए एक आस्थायी भंडारण क्षेत्र हैं जिसे एक प्रयोगकर्ता एक स्थान से दूसरे स्थान पर कॉपी करना चाहता हैं ? `
(a) टास्क बार 9
(b) सिस्टम ट्रे
(c) क्लिपबोर्ड
(d) वर्ड डॉक्यूमेंट
19. सबसे पहले विकसित किया गया सर्च इंजन निम्नलिखित मे से कौन-सा है ?
(a) याहू
(b) बिंग
(c) गूगल
(d) अर्ची
20. इंटरनेट पर कम्प्यूटर या सर्वर को .............. के नाम से भी जाना जाता हैं ।
(a) होस्ट
(b) ऐड्रेस
(c) यू०आर०एल०
(d) आई०पी० ऐड्रेस
21. MS Word 2016 मेन सेल के वर्टिकल अलाइनमेंट को अमायोजन करने के लिए टेबल प्रोंपर्टीज विंडो मेन किस टैब का प्रयोग किया जा सकता हैं ?
(a) कॉलम
(b) सेल
(c) टेबल
(d) रो
22. MS Excel 2016 के निम्नलिखित फीचर्स मेन से किसका उपयोग सेलेक्ट की गई विभिन्न सेल्स कॉ एल बड़ी सेल के रूप में मिलाने और नई सेल में कंटेंट को केंद्र में रखने के लिए किया जाता हैं?
(a) रैप टेक्स्ट
(b) मर्ज एंड सेंटर
(c) कंडीशनल फॉर्मेटिंग
(d) फॉर्नेट ऐज टेबल
23. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट के वर्टिकलअलाइनमेंट को फॉर्मेंट करने की क्षमता प्रदान करता हैं और इसका प्रयोग MS Word 2016 के डॉक्यूमेंट विंडो में टेक्स्ट की एक पंक्ति पर टैब स्टांप सेट करने के लिए भी किया जाता हैं ?
(a) स्टेट्स बार
(b) रूलर बार
(c) हाइटल बार
(d) टास्क बार
24. MS Excel 2016 में तुरंत सेलेक्ट की गई सेल का योग (sum), गणना (count) और औसत (average) जैसी चीजें निम्नलिखित में से किस पर प्रदर्शित की जाती हैं ?
(a) स्टेट्स बार
(b) मेनू बार
(c) टूल बार
(d) टाइटल बार
25. MS Word 2016 में प्रिंट प्रव्यू विकल्प में निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प नहीं मिलाता हैं ?
(a) फॉर्मेट पेंटर
(b) जूम
(c) ऑप्शन्स
(d) ओरिएंटेशन
26. निम्नलिखित में से क्या सर्च इंजन्स द्धारा सर्चिंग के लिए प्रयोग किया जाने वाला टूल नहीं हैं ?
(a) यू०आर०एल०
(b) सर्च एल्गोरिदम
(c) क्रांलर
(d) इंडेक्सर
27. MS-Word 2016 के निम्नलिखित में से कौन-से फीचर का प्रयोग किसी सेलेक्शन से सभी प्रकार की फॉर्मेटिंग को मिटाने के लिए किया जाता हैं, जिसके बाद केवल सामान्य टेक्स्ट शेष बचता हैं ?
(a) चेंज स्टाइल
(b) क्लियर फॉर्मेटिंग
(c) ऑटो फॉर्मेटिंग
(d) फॉर्मेट पेंटर
28. ई-बैंकिंग सेवाओ के संदर्भ में NEFT का पूर्ण रूप क्या हैं ?
(a) नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड्स ट्रासफोर्नेशन
(b) नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड्स ट्रांसफर
(c) नेशनल एलिमेंट्री फंड्स ट्रांसफर
(d) नेटिव इलेक्ट्रानिक फंड्स ट्रांसफर
29. डिलीट किए गए किसी भी ई-मेल को स्टोर करने के लिए आमतौर पर निम्नलिखित में से किस फोल्डर का प्रयोग किया जाता हैं ?
(a) जंग
(b) ट्रैश
(c) सेंट
(d) ड्राफ्ट
30. MS-Excel 2016 में निम्नलिखित में से कौन-सा लॉजिकल फंक्शन यह जाँच करता हैं की किया सभी तर्क सही हैं और यदि सभी तर्क सही होते हैं टो यह ‘True’ के रूप में परिणाम दर्शाता हैं ?
(a) NOT
(b) PALSE
(c) NAND
(d) AND
31. कम्प्यूटर तथा टाइपराइटर के लिए इस्तेमाल की जाने वाली की-बोर्ड की QWERTY शौली/विधि का आविष्कार किसने किया
(a) माइकल ब्यूमबर्ग
(b) विलियम सिंगरती
(c) एडवर्ड रिजवाटर
(d) क्रिस्टोफर लैथम शोल्स
32. आलिया के पास 2600 MB डेटा हैं । दिनेश के पास 4000 MB डेटा हैं। इन दोनों का डेटा संयुक्त रूप से ........... भंडारण क्षमता वाले एक USB फ्लैश ड्राइव में डाला जा सकता हैं
(a) 1GB
(b) 2GB
(c) 6GB
(d) 10GB
33. निम्न में से कौन-सा अस्थायी मेमोरी या अस्थिर मेमोरी के रूप में जाना जाता हैं ?
(a) रैम
(b) रोम
(c) ब्लू रे
(d) हार्ड डिस्क
34. निम्नलिखित में से कौन-सी द्धिआधारी संक्रिया परिणाम स्वरूप 100011 देगी ? (इस प्रश्न में सभी संख्याएँ द्धिआधारी संख्या प्रणाली में हैं)
(a) 10000 + 11001
(b) 110101 – 1010
(c) 101111 – 1100
(d) 100101 + 1010
35. निम्नलिखित मे से कौन-सी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा हैं ?
(a) BASIC
(b) COBPL
(c) FORTRAN
(d) इनमें ऐ कोई नहीं
36. Microsoft Windows, MacOS X और Linux ये सभी ........ के उदाहरण हैं ।
(a) लैपटॉप ब्रांड
(b) ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) मदरबोर्ड के प्रकार
(d) सेंट्रर प्रोसेसिंग यूनिट
37. क्रोम, सफारी और ऑपेरा क बीच क्या समानता हैं ? ये सभी क्या हैं ?
(a) वेब विचरक (वेब ब्राउजर)
(b) सर्च इंजन (सर्च एंजिंस)
(c) सोशल मीडिया विवरण –स्थल (साइट्स)
(d) वेब सेवाएँ
38. कर्नेल के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत हैं ?
(a) वह ऐसा कम्प्यूटर क्रमादेश (प्रोग्राम) हैं जो सभी निश्पादित उपयोज्यताओं (यूटिलिटीज) का समन्वय करता हैं ।
(b) यह ऐसा कम्प्यूटर क्रमादेश (प्रोग्राम) है जो सभी कम्प्यूटर प्रचालनों को नियंत्रित करता हैं ।
(c) यह ऐसा कम्प्यूटर क्रमादेश (प्रोग्राम) है जो सभी प्रणाली प्रक्रियाओ को निर्धारित और व्यवस्थित करता हैं ।
(d) यह ऐसा कम्प्यूटर क्रमादेश (प्रोग्राम) है जो उपयोगकर्ता और प्रचालन प्रणाली के बीच एक अंतराफलक उपलब्ध करवाता हैं ।
39. निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसका उपयोग डेटा संग्रहीत करने, व्यवस्थित करने और हेरफेर के किए किया जाता हैं ?
(a) फायरफॉक्स
(b) एक्सेल
(c) आउटलुक
(d) पावर प्वाइंट
40. Microsoft Word के संदर्भ में ‘गटर मार्जिन’ नामक फीचर को निम्नलिखित में से किसके लिए उपयोग किया जाता हैं ?
(a) ग्राफिक्स और चित्रों की स्पष्टता में सुधार करने के लिए
(b) बेहतर डॉक्यूमेंट बाइंडिंग के प्रबंधन लिए
(c) प्रिंटर टेक्स्ट की स्पष्टता में सुधार करने के लिए
(d) पृष्ट संख्याओं को डालने की सुविधा प्रदान करने के लिए
41. निम्न में कौन सुमेलित नहीं हैं ?
(a) MS-Word - Doc
(b) MS-Excel - XLS
(c) MS-Paint - BMP
(d) MS-Power Point - PTP
42. कम्प्यूटर में निम्न में से कौन-सा इनपुट डिवाइस नहीं हैं ?
(a) माउस
(b) प्रिंटर
(b) की-बोर्ड
(d) स्कैनर
43. MS-DOS के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही हैं ?
(a) यह एक खुला स्रोत (ओपने सोर्स)
(b) यह एक साथ अनेक कार्य कर सकता हैं
(c) इसमें एक आदेश रेखा अंतराफलक (कमांड लाइन इंटरफेस)
(d) यह एक से अधिक उपयोगकर्ताओं का समर्थन करता हैं ।
44. जिन हार्डवेयर इक्विपमेंट से कम्प्यूटर बना होता हैं, उसके नाम बताइए
(b) मानीटर, सेंन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, की-बोर्ड, माउस, प्रोग्राम और नेटवर्क
(c) मानीटर, सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, की-बोर्ड, माउस, प्रिंटर और मोडेम
(d) मानीटर, सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, की-बोर्ड, माउस, एप्लिकेशन्स और नेटवर्क
45. स्टोरेज यूनिट प्रोवाइड करता हैं –
(a) डाटा टाइप करने के लिए प्लेस
(b) इन्फाँर्मेशन और इंस्ट्रक्शन जब मेमोरी में यूज न हों रहे हों तब उन्हें स्टोर करने स्टोर करने के लिए प्लेस
(c) इन्फार्मेशन प्रिंट करने के लिए प्केस
(d) उपर्युक्त सभी
46. Ctrl + v को प्रेस करने पर क्या होता हैं ।
(a) आपके डॉक्यूमेंट में जहाँ कर्सर है वहाँ बड़ा V टाइप एचओटीए एचएआईएन ।
(b) सिलेक्ट की गई आइटम क्लिपबोर्ड से पेस्ट हो जाती हैं ।
(c) सिलेक्ट की गई आइटम क्लिपबोर्ड में पेस्ट हो जाती हैं
(d) सिलेक्ट किए गए ड्राइंग ओबजेक्ट पेज पर वर्तिकल वितरित हो जाते हैं ।
47. किसी मेल में मौजूद तारीख एंटर करने के लिए किसे प्रेस किया जाता हैं ?
(a) Ctrl + ; (सेमिकोलन)
(b)CTRL + SHIFT + : (कोलन)
(c) Ctrl ; F 10
(d) CTRL + F 11
48. बाइनरी बाइट्स में कितने विकल्प होते हैं –
(a) यह कम्प्यूटर में मेमोरी की मात्र पर निर्भर करता हैं ।
(b) एक
(c) दो
(d) कोई नहीं
49. psd किस प्रकार की कम्प्यूटर फाइल का एक्सटेंशन हैं ।
(a) एडोब फोटोशॉप
(b) एडोब एक्रोबैट
(c) फेंटशॉप प्रो
(d) माइक्रोंसॉफ्ट वर्ड
50. COBOL ……………. पीढ़ी की प्रोग्रामिंग भाषाओं का एक उदाहरण हैं ।
(a) पहली
(b) चौथी
(c) तीसरी
(d) दूसरी
51. निम्नलिखित में से कौन-सा एमएस ऑफिस सुइट का हिस्सा नहीं हैं ?
(a) प्रोजेक्ट्स
(b) एक्सेल
(c) पॉवर पॉइंट
(d) वर्ड
52. गूगल ड्राइव स्काई ड्राइव और डॉपबॉक्स इनमें से किसके आदर्श उदाहरण हैं ?
(a) वर्चुअल ड्राइव
(b) इंटरनेट कंप्युटिंग
(c) क्लाउड स्टोरेज सेवाएँ
(d) वर्चुअल रियलिटी
53. कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में “VIRUS” का सही पूर्ण रूप क्या हैं ?
(a) वाइटल इन्फार्मेशन रिकग्नाइज सर्च
(b) बाइटल इन्फार्मेशन रिकग्नाइज अंडर सीज
(c) वाइटल इंटर चेंज रिजल्ट अनटिल सोर्स
(d) वाइटल इन्फार्मेशन रिकॉर्ड सीज
54. निम्न में से कौन-सी कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग लैग्वेज नहीं हैं ?
(a) सी + + + +
(b) स्वफ्ट
(c) पायथन
(d) जावा
55. यदि आप एमएस वर्ड में ‘Ctrl + A’ कुंजियों का प्रयोग करते हैं, टो आप क्या करने का प्र्यो कर रहे होते हैं ?
(a) फाइल में मौजूद संपूर्ण टेक्स्ट कॉ सेलेक्ट करना
(b) टेक्स्ट पेस्ट करना
(c) फाइल में मौजूद संपूर्ण टेक्स्ट कॉ कॉपी
(d) विंडो बंद करना
56. FQDN का पूर्ण रूप क्या हैं ?
(a) फाइल क्वालिफाइड डिवीजन नेम
(b) फुल्ली क्वालिफाइड डोमेन नेम
(c) फ्रिक्वेंसी क्वेरी डोमेन नेम
(d) फुल्ली क्वालिफाइड डिस्क नेम
57. ASCII का पूर्ण रूप क्या हैं ?
(a) एशियन स्टैडर्ड कोड फॉर इंटरनेट इंटरचेंज
(b) एशियन स्कीमा कोड फॉर इन्फाँर्मेशन इंटरचेंज
(c) अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इन्फाँर्मेशन इंटरचेंज
(d) अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इंटरनेट इन्फाँर्मेशन
58. किसी विशिष्ट फाइल का नाम बदलने के लिए किस फंक्शन-की का प्रयोग किया जाता हैं ?
(a) F4
(b) ALT + S
(c) CTRL + E
(d) F2
59. एक हाई लेक्ल सोर्स प्रोग्राम कॉ पहले एक ऐसे रूप में रूपांतरित किया जाना चाहिए, जिसे मशीन समझ सकती हो । यह किस सॉफ्टवेयर का उपयोग करके किया जाता हैं ?