डाटा एंट्री बेल्ट्रोन के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न|DEO(BELTRON) Data Entry MCQ-9 Basic Computer |Beltron moc test objective online test|beltron me kaisa prash aayega|kis tarahaa ke prashn beltron datat entry me prashn aata hai | basic computer me kaisa prashn rahega |

1. कम्प्युटर के चार मुख्य कार्य क्या है ?

(a) डेटा ,सूचना ,बिटस और बाइटस

(b) हार्डवेयर ,सांफ्टवेयर ,माडलिंग और संचालन

(c) इनपुट ,प्रोसेसिंग ,आउटपुट और स्टोरेज

(d) सीखना ,सोचना ,बुद्धिमता और कौशन

2. फाइलों को हटाने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है ?

(a) Rm

(b) Dm

(c) Erase

(d) Delete

3. फाइल मेनू मे Save as विकल्प पर क्लिक करने पर कौन –सा डायलांग बांक्स खुलता है ?

(a) सेव ऐज़

(b) सेव

(c) सेव फाइल

(d) सेव ऐज़ फाइल

4. किसकी मदद से आप अपना वर्चुअल असिस्टेंट जैसे कि कोरताना गूगल असिस्टेंट ,सिरी आदि को बना सकते है ?

(b) मशीन इंटेलिजेंस

(b) कृत्रिम बुद्धिमता

(c) मानव बुद्धिमता

(d) वर्चुअल इंटेलिजेंस

5. 195.25 का आंक्टल प्रदर्शन है –

(a) (303.20)8

(b) (303.02)8

(c) (313.120)8

(d) (323.20)8

6. I MPS में PPI का मतलब है –

(a) प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रक्शन

(b) प्रीपेड पेमेंड इंस्ट्रमेंट

(c) पोस्ट पेमेंट इंस्ट्रक्शन

(d) पोस्ट पेमेंट इंसतुमत

7. दशमलव 3 का Gray कोड है ;

(a) 1001

(b) 0010

(c) 0110

(d) 1100

8. कम्प्युटर में कितने पोर्ट हो सकते है ?

(a) 256

(b) 128

(c) 65535

(d) 1024

9. निम्नलिखित मे से कौन –सा शब्द इंटरनेट से संबंधित नही है ?

(a) लिंक

(b) सर्च इंजन

(c) ब्राउज़र

(d) की –वर्ड

10. वेब पेज लिखने के लिए निम्नलिखित मे से किसका उपयोग किया जाता है ?

(a) जावा

(b) XML

(c) HTML

(d) पेंट

11. टीसीपी /आईपी एक है –

(a) नेटवर्क हार्डवेजर

(b) नेटवर्क सांफ्टवेयर

(c) प्रोटोकाल

(d) कोई नही

12. एक समय में एक लाइन प्रिंट करने वाले लाइन प्रितर ............ है ।

(a) लेजर प्रिंटर

(b) इंकजेट प्रिंटर

(c) ड्रम प्रिंटर

(d) चेन प्रिंटर

13. Ctrl + Return (एंटर की ) ................... इंसर्ट करने के लिए शंर्तकत की है ।

(a) टेबल

(b) क्लिप आर्ट

(c) पृष्ठ विराम

(d) चित्र

14. कौन –सा कमांड इंटरप्रेटर वातावरण प्रदान करता है ?

(a) कर्नेल

(b) शेल

(c) सीपीयू

(d) हार्डवेयर

15. शेल से लंगाआउट होने के बाद भी किसी प्रक्रिया को चालू राखूने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है ?

(a) Nohup

(b) &

(c) bg

(d) cron

16. प्रत्येक वेब डाक्यूमेंन्ट का एक युनीक एड्रेस है ,जो कहलाता है ?

(a) आईपी एड्रेस

(b) डोमेन

(c) यूनिफांर्म रिसोर्स लोकेटर

(d) हाईपरलिंक

17. निम्न में से कौन सा आंपरेटिंग सिस्टम को रैप में सर्च एंव लॉर्ड करने के लिए रिसपान्सिबल है ?

(a) बुतस्ट्रेप लोडर

(b) सीमांस

(c) डिमांस

(d) बायोस

18. निम्न में से कौन ,कंप्यूटर या कम्प्युटर नेटवर्क के लिए एक बाहरी खतरा नही है ।

(a) एडवेयर

(b) क्रैकर्स

(c) ट्रोजन हांर्सेज

(d) उपर्युक्त में से कोई नही

19. ............ प्रोटोकांल के पास ऐसा गुण है जो मेल संदेश को अपलोड करने की अनुमति देता है ।

(a) एसएनएमपी (SNMP)

(b) आईएमएपी

(c) पीओपी 2 (PoP3)

(d) एचटीटीपी (HTTP)

20. एक्सेस टाइम है ................... ।

(a) सिक टाइम + लटेसी टाइम (SEEK TIME + latency time )

(b) सिक टाइम (seek time

(c) सिक टाइक – लेटेंसी टाइम (seek time – latency time )

(d) लेटेंसी टाइम (latency time )

21. इंटरनेट पर ,फ्लेम एक मेसेज है जो .......................

(a) अलग –अलग फाँन्ट आकारों के साथ लिखा गया

(b) क्रोध में लिखा गया

(c) बहुत गलतीयो के साथ लिखा गया

(d) सभी बड़े अक्षर में लिखा गया

22. ईमेल में CC का पूर्व अर्थ होता है –

(a) कियेत काँपी

(b) कांर्बन काँपी

(c) साईबार काँपी

(d) कोई नही

23. वर्तमान स्लाइड से स्लाइड शो शुरू करने के लिए लिब्रेआंफिस ईम्प्रेस में से किस का उपयोग किया जाता है ।

(a) Ctrl + P5

(b) Alt + F5

(c) Shift + F 5

(d) Ctrl + F7

24. जी. यू. आई . (Gul) किन दो मध्य इंटरफेस के लिए प्रयोग किया जाता है

(a) हार्डवेयर और संफ्टवेयर

(b) व्यक्ति और मशीन

(c) हार्डवेयर और यूजर

(d) इनमे से कोई नही

25. निम्नलिखित में से कौन –सा एक तकनीक है जो विभिन्न पासवर्ड आधारित हमले के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करती हे ,विशेष रूप से पासवर्ड स्निफिंग और फिर से हमले करने के लिए ?

(a) ओटीजी

(b) ओटीपी

(c) आरतिजीएस

(d) क्यूआर

26. सास एप्लिकेशंस .................. आर्किटेक्चर है ।

(a) सिंगल –इंसटेंस

(b) मल्टी –टेनैंट

(c) A और B c

(d) उपर्युक्त

27. कौन एक प्रकार का विआर वातावरण है जिसमें विषयों को वास्तविक पर्यावरण से अलग –अलग किया जाता है ।

(a) इमर्सिव

(b) सेमी इमर्सित

(c) नान इमर्सित

(d) संबंधित

28. रीड –ओनली मेमोरी (ROM) की क्या विशेषता इसे उपयोगी बनाती है ?

(a) ROM सूचना को आसानी से अपडेट किया जा सकता

(b) रोम में डेटा नांन वांलेटाइल है ,आर्थात यह विघुट शक्ति बिना भी बना रहता है

(c) ROM बहुत बड़ी मात्रा में सस्ते डाटा स्टोरेज प्रदान करता है

(d) ROM चिप्स को विभिन्न ब्रादों के कम्प्यूटरों के बीच आसानी से स्वैज किया जाता है

29. . ................... बड़ी मात्रा में सुचनाओ को संग्रहीत करने के लिए लेजर तकनीक का उपयोग करता है

(a) फ्लांपी डिस्क

(b) CB –ROM

(c) हार्ड डिस्क

(d) ED –ROM

30. निम्न में से कौन –सा विशुद्ध रूप से आउटपुट डिवाइस नहीं है ?

(a) प्रिंटर

(b) स्पीकर

(c) प्लांटर

(d) स्क्रीन

31. क्रोम ब्राउज़र में वेब पेज का सोर्स कोड देखने के लिए निम्नलिखित में से किस की – बोर्ड शार्टकट का उपयोग किया जाता है ?

(a) CTPL +S

(b) ALT + U

(c) ALT + S

(d) CTPL + U

32. MS Excel 2016 वर्कशीत में B 5 सेल को सिलेक्ट करने के बाद शिफ्ट (Shift) ‘कूजी (key) दबाने पर और फिर G9 सेल पर क्लिक करने पर कुल कितने सेल सिलेक्ट किए जाएँगे ?

(a) 12

(b) 30

(c) 11

(d) 10

33. MS Word 2016 के सबंध में से कौन –सा कथन असत्य है ?

(a) एक दंक्यूमेंट फाइल में एक से अधिक पैराग्राफ हो सकते है ।

(b) ड़ाक्यूमेंट फाइल में हेदर और फुटर दोनों नहीं हो सकते है ।

(c) एक डांक्यूमेंट फाइल में एक से अधिक बुलेटेड टेक्सट हो सकते है ।

(d) एक डांक्यूमेट फाइल में एक से अधिक टेबल हो सकती है ।

34. MS Word 2016 वर्कबुक में पहली वर्कशीत का दिफांल्ट नाम क्या होता है ?

(a) Wsheetl

(b) Worksheetl

(c) WSI

(d) Sheetl

35. MS Word 2016 डांक्यूमेंट के अंत तक जाने के लिए निम्नलिखित में से किस की –नोर्ड शांर्तकट का उपयोग किया जाता है ।

(a) Alt + D

(b) Ctrl + D

(c) Ctrl +End

(d) Alt + End

36. W3C का पूर्व रूप क्या है ?

(a) World Wide Web Consortium ( वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्श्यम )

(b) World Wise Web Consolidation (वर्ल्ड वाइड वेब कंसोलीदेशन )

(c) World Wise Web Consortium (वर्ल्ड वाईज वेब कंसोर्शियम

(d) World Wise Web Consolidation (वर्ल्ड वाइज़ वेब कंसोलिडेशन )

37. निम्नलिखित MS Excel 2016 फांर्मूला का परिणाम क्या होगा ? =32/2 4/2

(a) 1.0

(b) 32768

(c) 8

(d) 1

38. Docx ‘फाइल एक्सटेंशन ,निम्नलिखित मे से किसमे सबसे पहले परिचित किया गया था ?

(a) MS word 2010

(b) MS Word 2013

(c) MS Word 2007

(d) MS Word 2016

39. निम्नलिखित कथन सत्य है या असत्य है ,स्पष्ट कीजिए ।

(i) MS Word 2016 में ,एक पैराग्राफ को दोहरी लाइनों के साथ रेखांकित (अंडरलाइन) किया जा सकता है ।

(ii) MS Word 2016 में ,एक पैराग्राफ में एक ही वाक्य हो सकाटा है

(a) i सत्य ,(ii) असत्य

(b) (i) असत्य ,(ii) सत्य

(c) (i) असत्य ,(ii) असत्य

(d) (i) सत्य ,(ii) सत्य

40. ई –मेल (E- Mail) के बारे मे निम्नलिखित में से कौन –सा कथम सत्य है ?

(a) ई- मेल में अटैचमेंट के रूप में पी० डी० एक (pdf) और जीप फाइलें दोनों एक साथ नही हो सकते है ।

(b) ई-मेल में ‘CC’ फील्ड खाली एचओ सकती है ।

(c) ए-मेल में ‘TO’ फील्ड खाली नही एचओ सकती है ।

(d) ई- मेल में पाँच से अधिक अटेचमेंक नहीं एचओ साकते है

41. MS Word 2016 मे पहले से मौजूद डांक्यूमेंट को खोलने के संदर्भ में ,निम्नलिखित में से कौन –सा कथन असत्य है?

(a) मौजूदा Word Document खोलने के लिए शार्टकट कुंजी Ctrl + M है ।

(b) ‘’ आफिस बटन →ओपन ‘’पर क्लिक करें

(c) मौजूदा Word Document खोलने के लिए शार्टकट कुंजी Ctrl + o है

(d) ओपन पर क्लिक करने के बाद खुली विंडो से ,फाइल पर डबल क्लिक करें

42. निम्नलिखित में से कौन –सा फंक्शन ,MS Excel 2016 में वर्तमान दिनांक और समय दिखाता है

(a) NOW

(b) DATEVALUE

(c) TIME

(d) DATE

43. MS Excel 2016 में ,एक सेल से देता कट करने के लिए निम्नलिखित में से किस शार्टकट कुंजी (key) का प्रयोग किया जाता है ?

(a) Ctrl + x

(b) Ctrl +z

(c) Ctrl + C

(d) Ctrl + v

44. MS Word 2016 में किसी भी डांक्यूमेंट को प्रिंट करने से पहले पेज को देखने या समायोजित करने के लिए निम्नलिखित में से किस विकल्प का उपयोग किया जाता है ?

(a) आउटलाइन

(b) ड्राफ्ट

(c) प्रिंट प्रिव्यू

(d) वेब लेआउट

45. किसी प्रोग्राम फीचर या फाइल का एक छोटा चित्रात्मक निरूपण निम्न में से क्या कहलाता है ?

(a) डेस्कताप

(b) ड्राईवर

(c) स्क्रीन सेवर

(d) आइकांन

46. आभारी की –बोर्ड के संदर्भ मे निम्न में से कौन –सा कथन सत्य है ?

(a) आभारी की –बोर्ड एक सांफ्टवेयर है जिसका उपयोग मानक की –बोर्ड की तरह ही किया जाता है ।

(b) आभारी की –बोर्ड केवल डेस्कतांप कम्प्युटर में प्रदर्शित होते है

(c) G – board माइक्रोसांफ्त द्धारा बनाया गया एक आभारी की –बोर्ड है ।

(d) आभारी की –बोर्ड में अक्षर और विराम चिह नहीं होते है ।

47. MS-Excel में कौन –सा फंक्शन उनके माध्य से देता बिंदुओ के पूर्वा विचलन का औसत देता है ?

(a) ABSDEV फंक्शन

(b) DEVABS फंक्शन

(c) AVEDEV फंक्शन

(d) ADEVS फंक्शन

48. यदि आप लिनक्स आंपरेटिंग सिस्टम का उपयोग कर रहे है ,तो निम्नलिखित में से कौन –सा प्रतीक (symbol) आंपरेटिंग सिस्टम में शीर्ष –स्तरीय निर्देशिका का प्रतिनिधित्व करता है ?

(a) ~

(b) @

(c) #

(d) ∕

49. पहली पीढ़ी के कम्प्युटर निम्न में से किस तकनीक पर आधारित थे ?

(a) ट्रांज़िस्टर

(b) वेक्यूम टयूब

(c) इंटीग्रेटेड सर्किट

(d) माइक्रोप्रोसेसर

50. निम्नलिखित में से कौन –सा प्रोग्राम मुख्य रूप से ब्रोशर ,पत्र ,सीखने ,की गतिविधियों पश्नोतरी , परीक्षा और छात्रों के होमवर्क असाइनमेंट जैसे डाक्यूमेंटस बनाने के लिए उपयोग किया जाता है ?

(a) प्रेजेंटेशन

(b) वर्ड प्रोसेसर

(c) स्प्रेडशीट

(d) डेटाबेस

51. निम्न में से कौन –सा भाषा कम्प्युटर द्धारा समझी और निष्पादित की जाती है ?

(a) मशीनी भाषा

(b) माध्यम –स्तरीय भाषा

(c) उच्च स्तरीय भाषा

(d) असेंबली भाषा

52. ____ को पराबैंगनी प्रकाश की आवश्यकता नही होती है लेकिन उच्च बोल्टेज चाहिए होता है और इसे पूरे सर्किट पर नहीं बल्कि प्रत्येक मेमोरी सेल में अलग से आरोपित किया जा सकता है ।

(a) प्रोग्रामेबाल रीड ओनली मेमोरो

(b) इरेजेबल प्रोग्रामेगल रीड ओनली मेमोरी

(c) विघुट रूप से इरेजेबल प्रोग्रामेबाल

(d) फ्लैश मेमोरी

53. बारकोड की अंतिम संख्या को चेक डिजिट कहा जाता है । यह डिजिट किस बात की जांच करती है ?

(a) कि बारकोड सुरक्षित है या नही ।

(b) कि बारकोड सही ढंग से स्कैन किया गया है या नही ।

(c) कि बारकोड गोपनीय है या नहीं

(d) कि बारकोड संशोधित हुआ है या नहीं ।

54. बायोमेट्रिक स्पूफिंग एक ऐसी विधि है जिसके तहत किसी व्यक्ति के /की ______ का एक नकली ढांचा तैयार किया जाता है ताकि बायोमेट्रिक स्कैनर को भ्रमित किया जा सके ।

(a) बायोमेट्रिक

(b) पहचान प्रमाणपत्र

(c) आधार कार्ड

(d) पैन कार्ड

55. (A/An ) USB पोर्ट का उपयोग ____ जैसे कैमारे और स्कैनर को कम्प्युटर से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है

(a) बाहा उपकरणो (Peripherals )

(b) सिस्टम सांफ्टवेयर (Systemsofiwares)

(c) वाधाओ (bottlenecks)

(d) अनुप्रयोग सांफ्टवेयर (applicationsofiwares

56. जब हम फ्लैश ड्राइव में प्लग करते है तो कम्प्यूटर ............ के रूप में इसकी पहचान करता है ।

(a) डिस्क ड्राइव

(b) प्राइमरी मेमोरी

(c) रीड ओनली मेमोरी

(d) कैश मेमोरी

57. ग्राफिक टैबलेट किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?

(a) ड्राइंग टैबलेट

(b) पक

(c) बुक –पैड

(d) पेंटोग्राफ

58. उस विकल्प का चयन कीजिए जिसमे निम्न बाइट इकाइयो को आरोही क्रम मे व्यवस्थित किया गया है ।

(a) मेगाबाइट , गीगाबाइट ,टेराबाइत, पेटबाइत

(b) गीगाबाइट ,मेगाबाइट ,पेटबाइत ,टेराबाइत

(c) मेगाबाइट ,पेटबाइत ,गीगाबाइट टेराबाइत

(d) गीगाबाइट , मेगाबाइट ,टेराबाइत ,पेटबाइत

59. कम्प्युटर की I /O डिवाइसों के संदर्भ में असंगत विकल्प का चयन कीजिए ।

(a) की-बोर्ड

(b) क्न्प्युटर स्पीकर

(c) माउस

(d) जायस्तिक

60. निम्नलिखित मे से कौन –सा बाइनरी नम्बर के लिए सही ग्रे कोड है (1111)?

(a) 1111

(b) 1000

(c) 1100

(d) 1110

Leave a Reply