आप पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना चाहते हैं। तो यहां पर आपको बिहार पॉलिटेक्निक के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। जैसे- बिहार पॉलिटेक्निक 2022 का फॉर्म कब भरा जाएगा ? और साथ में यह भी जानेंगे कि बिहार पॉलिटेक्निक का एडमिट कार्ड कब आएगा ? परीक्षा कब होगा ? और रिजल्ट कब आएगा। और साथ में या फिर बताएंगे कि बिहार पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए काउंसलिंग कब से शुरू होता है
यह जान लीजिए कि बिहार पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा देना होता है। यह प्रवेश परीक्षा बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ( Bihar Combined Entrance Competitive Examination ) के द्वारा लिया जाता है। पॉलिटेक्निक आप 10वीं या 12वीं के बाद कर सकते हैं। पॉलिटेक्निक पूरे 3 साल का कोर्स होता है। या फिर पार्ट टाइम पॉलिटेक्निक जो 4 वर्ष का होता है। इसके लिए आपको टेक्निकपॉलिटेकनिक (अभियंत्रण) पाठ्यक्रम समूह (PE) के लिए अर्हतायें तथा वांछित योग्यतायें :
________________________________________
शैक्षणिक योग्यता : (क) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष दसवीं की परीक्षा, कम-से-कम 35% अंकों के साथ उत्तीर्ण।
(ख) जो आवेदक वर्ष 2022 की माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं वे भी पॉलिटेकनिक अभियंत्रण पाठ्यक्रम के लिए योग्यता प्राप्त हैं, किन्तु इस परीक्षा के आधार पर प्रथम कॉउन्सेलिंग प्रारम्भ होने की तिथि तक उत्तीर्ण होना आवश्यक है |
________________________________________
आवासीय :– केवल वे ही आवेदक प्रवेश पा सकते हैं, जो भारत वर्ष के नागरिक हैं और निम्नलिखित में से कम-से-कम एक आवासीय श्रेणी के अंतर्गत आते हैं।
________________________________________
(i) जिनके माता/ पिता/ पति/ पत्नी बिहार के स्थायी । मूल निवासी हैं।
(ii) जिनके माता/ पिता/ पति/ पत्नी बिहार में निबंधित शरणार्थी (रिफ्यूजी) हैं।
(iii) जिनके माता/ पिता/ पति/ पत्नी बिहार सरकार के कर्मचारी हैं।
(iv) जिनके माता/ पिता/ पति/ पत्नी बिहार में पदस्थापित भारत सरकार के कर्मचारी हैं या बिहार में पदस्थापित भारत सरकार के उपक्रमों / संस्थानों के कर्मचारी हैं। जिनके माता/पिता/ पति/ पत्नी राष्ट्रसंघ के कर्मचारी हैं और वर्तमान में बिहार में पदस्थापित हैं।
________________________________________
शारीरिक :- प्रवेश के लिए चयनित आवेदकों की चिकित्सयीय जाँच करायी जायगी। चिकित्सयीय जाँच में योग्य पाये जाने पर ही आवेदक को प्रवेश दिया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण हेतु अलग से शुल्क देय होगा।
________________________________________
आयु : अभियंत्रण पाठ्यक्रम समूह के लिए आवेदकों की कोई अधिकतम या न्यूनतम आयु सीमा नहीं है।
apply now : https://bceceboard.bihar.gov.in/