Lesson 02 (विलयन )
1. मान लीजिए कि दो पदार्थों को मिलाकर एक ठोस विलयन बनाया गया जिनमें एक के कण बहुत बड़े एवं दूसरे के बहुत छोटे हैं, यह ठोस विलयन किस प्रकार के होने की संभावना है ?
2. विलयन को परिभाषित कीजिए। कितने प्रकार के विभिन्न विलयन संभव है ? प्रत्येक प्रकार के विलयन के संबंध में एक उदाहरण देकर संक्षेप में लिखिए।
3. वर्णन करें कि अनादर्श विलयन राउल्ट नियम का पालन नहीं करता।
3. वर्णन करें कि अनादर्श विलयन राउल्ट नियम का पालन नहीं करता।
4. निम्न शर्तों पर वाण्ट हॉफ गुणक
(i) एक के बराबर होता है
(ii) एक से बड़ा होता है
(iii) एक से छोटा होता है।
6. कुछ पदार्थों की घुलनशीलता ऊष्माक्षेपी है तथा कुछ के लिए यह ऊष्माशोषी क्यों ?
7. प्रभावी आसवन विधि जल को ऐथाइल एल्कोहल से अलग नहीं किया जा सकता क्यों ?
8. किसी ताप पर बेंजीन और टॉलुईन मिश्रण का वाष्प दाब को mm में दर्शाया गया है जो निम्न है- p = 100x + 60 जहाँ x बेंजीन के लिए मोल अंश है। इस ताप पर शुद्ध अवयव के लिए वाष्प दाब ज्ञात करें।
9. विलयन की मोलर सान्द्रता पर तापमान पर क्या प्रभाव है ?
10. निम्न जलीय विलयन में किसकी सान्द्रता अधिक है ? (i) 1 मोलर विलयन (ii) 1 मोलल विलयन।
11. अणुसंख्य गुणधर्म क्या है ? उदाहरण दें।
12. क्या होता है जब रक्त कोशिकाओं को जल में रखा जाता है ?
13. परिसारक दाब को परिभाषित करें। क्यों परिसारक दाब अपसामान्य हो जाता है ?
14. ताप बढ़ाने पर गैसों की द्रवों में विलेयता में, हमेशा कमी आने की प्रवृत्ति क्यों होती है
15. हेनरी के नियम का नियतांक (KH) के महत्व क्या है ?
16. एक घोल के लिए राउल्ट्स के नियम (Raoult’s law) को लिखें।
17. पतले विलयन का कोलीगेटिव गुण क्या है ? विभिन्न प्रकार के कोलीगेटिव गुणों की चर्चा करें।
18. ठण्डे स्थानों पर कार के रेडिऐटर में ऐथिलीन ग्लाइकॉल डालने की सलाह दी जाती है। क्यों ?
19. मोल प्रभाज से आप क्या समझते हैं ?
20. सामान्यता से आप क्या समझते हैं ?
21. रॉउल्ट के नियम को लिखें।
22. अर्द्ध-पारगम्य झिल्ली क्या है ?
23. परिसारक दाब क्या है ?
24. आइसोटॉनिक घोल क्या है ?
25. हाइपरटॉनिक घोल क्या है ?
26. समपरिसारी घोल का एक उदाहरण दें।
27. ऐल्कोहल एवं जल के एक विलयन में आण्विक अन्योन्यक्रिया की क्या भूमिका है ?
28. उन कारकों का उल्लेख करें जिन पर ठोस द्वारा गैसों का अधिशोषण निर्भर करता है।
29. क्या होता है जब कोलॉइडी विलयन का अपोहन किया जाता है ?
30. द्रवरागी विलयन, द्रवविरागी विलयन से अधिक स्थायी क्यों होते हैं ?
31. जल में तेल और तेल में जल प्रकार के इमल्शन में क्यों अन्तर है ?
32. आर्सेनियस सल्फाइड के 100 ml विलयन को स्कंदित करने के लिए 1 M NaCl मिलाया जाता है। NaCl का स्कंदन मान क्या है ?
33. 0.25 ग्राम स्टार्च 100 ml स्वर्ण को कोलॉइडी विलयन में स्कंदन को पूर्ण रूप से रोकता है। 10% व 1 मिली Nacl के विलयन को डालने से पहले स्टार्च की स्वर्ण संख्या बताएँ।
34. स्कंदन से आप क्या समझते हैं ?
35. इनमें लिए किस प्रकार के कोलॉइडी सॉल बनते हैं- (i) सल्फर वाष्प को ठण्डे जल से
गुजारने पर (ii) अण्डे की जर्दी पानी में मिलाने पर (iii) साबुन विलयन ।
36. किसी विलयन की चालकता तनुता के साथ क्यों घटती है ?