Uncategorized

Class 12th Chemistry Lesson 05(पृष्ठ रसायन ) Online Test Series Mock Test Lesson Wise VVI Bihar Board Examination

Class 12th Chemistry Lesson 05(पृष्ठ रसायन ) Online Test Series Mock Test Lesson Wise VVI Bihar Board Examination

1 / 105

निम्न में से कौन-सा पदार्थ लायोफिलिक सॉल बनाने में व्यवहार नहीं किया जाता

2 / 105

स्व-उत्प्रेरण में

3 / 105

धनावेशित सॉल है।

4 / 105

हाइड्रोफिलिक कोलॉइड सॉल है

5 / 105

निम्न में से कौन हाइड्रोजन गैस को अधिशोषित करता है

6 / 105

निम्न में से किसे बढ़ाकर उत्प्रेरक अभिक्रिया की गति बढ़ा देता है

7 / 105

पेट्रोल में अपस्फोटकरोधी कारक के रूप में थोड़ा टेट्रोएथिल लेड (TEL) मिलाया जाता है।

8 / 105

प्लैटिनम उत्प्रेरक के लिए विष का कार्य करते हैं

9 / 105

एन्जाइमों के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही नहीं है ?

10 / 105

ग्लिसरीन की उपस्थिति में H202 का अपघटन मन्द हो जाता है। यहाँ गिलसरीन है

11 / 105

चेम्बर विधि से H2SO4 के उत्पादन की अभिक्रिया 2SO2(g) + O2 (g) → 2SO3(g) में किस उत्प्रेरक का व्यवहार किया जाता है।

12 / 105

वर्धक (Moderator) का कार्य होता है

13 / 105

अम्लीय KMnO4द्वारा ऑक्जेलिक अम्ल (C2H2O4) के ऑक्सीकरण की अभिक्रिया
के लिए उत्प्रेरक है।

14 / 105

उत्प्रेरकीय गुण प्रायः दर्शाते हैं

15 / 105

हेबर विधि द्वारा अमोनिया के निर्माण में Fe उत्प्रेरक के लिए वद्धक का कार्य करता है

16 / 105

तेलों के हाइड्रोजनीकरण में किस उत्प्रेरक का उपयोग किया जाता है

17 / 105

वनस्पति तेल से वनस्पति घी के निर्माण में प्रयुक्त उत्प्रेरक है

18 / 105

तापक्रम के बदलाव के प्रति संवेदनशील उत्प्रेरक है।

19 / 105

किस प्रकार की धातुएँ प्रभावी उत्प्रेरक बनाती है ।

20 / 105

किसी अभिक्रिया में उत्प्रेरक

21 / 105

दूध एक उदाहरण है

22 / 105

द्रव विरोधी कोलाइड कहलाते हैं

23 / 105

बादल, कुहरा, कुहासा द्रव-गैस कोलॉइडी ऐरोसॉल है। धूम (smoke) किस प्रकार का कोलॉइडी तंत्र है ?

24 / 105

कोलॉइडी विलयनों के स्थायित्व के लिए Ans.दायी है

25 / 105

उस प्रक्रम को क्या कहते हैं जिसमें किसी अशुद्ध कोलाइडी विलयन में उपस्थित विलेय पदार्थों के अणु और आयन पार्चमेन्ट झिल्ली से होकर बाहर निकल जाते हैं, परन्तु कोलाइडी कण नहीं

26 / 105

निम्नलिखित में किस धातु का निष्कर्षण मैक आर्थर विधि से किया जाता है?

27 / 105

कोलॉइडी विलयन में कोलॉइडी कणों का आकार होता है

28 / 105

लवण-सेतु में KCI प्रयुक्त होता है, क्योंकि

29 / 105

दूध है

30 / 105

किसी गैस के ठोस सतह पर अधिशोषण की मात्रा निर्भर करती है

31 / 105

निम्नलिखित में कौन-सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पायी जाती है ?

32 / 105

Which of the following gases is readily absorbed by active charcoal ?

33 / 105

2SO2(g) + O2(g) → V2O5(s)25O3 → एक उदाहरण है ।

34 / 105

लोहा धातु के निष्कर्षण में प्रद्रावण की विधि में बनने वाले धातुमल की रासायनिक संरचना है

35 / 105

मान्ड विधि द्वारा कौन धातु शद्ध किया जाता है ?

36 / 105

सभी लेन्थेनॉयड के लिए कौन-सी निम्नलिखित ऑक्सीकरण अवस्था सामान्य है

37 / 105

धातु आयनों की पहचान तथा मात्रात्मक आकलन के लिए अभिकर्मक प्रयुक्त होते है

38 / 105

निम्न में से कौन प्यूरीन व्युत्पन्न है ?

39 / 105

द्रव में किसी द्रव के परिक्षेपन कहलाता है

40 / 105

ब्राउनियन गति का कारण है

41 / 105

ब्राउनियन गति का कारण है

42 / 105

धनात्मक सॉल के स्कंदन के लिए सर्वाधिक प्रभावी पदार्थ

43 / 105

किसी आयन का स्कंदन प्रभाव निर्भर करता है

44 / 105

क्रिस्ट लाभ कोलॉइड से भिन्न है

45 / 105

ठोस पदार्थ पर किसी द्रव का परिक्षेपन कहलाता है।

46 / 105

सूक्ष्म विभाजित प्लैटिनम उत्प्रेरक की अधिक सक्रियता का यह भी एक कारण है कि

47 / 105

आइसक्रीम के निर्माण में जिलेटिन का उपयोग किया जाता है क्योंकि

48 / 105

एल्बुमिन का स्वर्णांक जिलेटिन से अधिक परन्तु स्टार्च से कम है। गोंद का स्वर्णांक स्टार्च से कम परन्तु एल्बुमिन से अधिक है। इन द्रव-स्नेही कोलॉइडों में सबसे उत्तम रक्षी कोलॉइड है।

49 / 105

निम्न में से कौन टिण्डल प्रभाव नहीं दिखाता?

50 / 105

निम्न में से कोलॉयडी कणों पर आकार है

51 / 105

ब्राउनी गति का कारण है

52 / 105

बादल निम्न में से किसका उदाहरण है

53 / 105

जब एक द्रव को प्रकाश के बीच में से प्रवाहित करते हैं तो फैल जाता है लेकिन फिल्टर पेपर से प्रवाहित करने पर कोई अवशेष नहीं बचता है तो वह द्रव है

54 / 105

मानव शरीर में एन्जाइम उत्प्रेरित कुछ जैव रासायनिक अभिक्रियाएँ प्रयोगशाला की तुलना में 103 गुना तेज होती है। अभिक्रिया की सक्रियण ऊर्जाः

55 / 105

एन्जाइम के संदर्भ में असत्य हैः

56 / 105

अग्र एवं पश्च, दोनों अभिक्रियाओं की दर को समान रूप से बढ़ाते हैं

57 / 105

उत्क्रमणीय अभिक्रिया में उत्प्रेरक

58 / 105

एन्जाइम के संदर्भ में सही है ?

59 / 105

उत्प्रेरक के संदर्भ में असत्य है?

60 / 105

ग्रिगनार्ड अभिकर्मक निर्माण में प्रयुक्त उत्प्रेरक है:

61 / 105

उत्प्रेरण के अधिशोषण सिद्धांत के अनुसार अभिक्रिया वेग बढ़ जाता है क्योंकि

62 / 105

उत्प्रेरक की क्रियाशीलता निर्भर करती है।

63 / 105

जैव उत्प्रेरक होता है।

64 / 105

उत्प्रेरक अभिक्रिया के दर को बढ़ाता है।

65 / 105

निम्न में से उत्प्रेरक का लक्षण प्रकट करता है?

66 / 105

रासायनिक अधिशोषण की अधिशोषण ऊष्मा भौतिक अधिशोषण की अधिशोषण ऊष्मा की अपेक्षा होती है।

67 / 105

अधिशोषण जिसमें अधिशोषक एवं अधिशोष्य मुक्त संयोजकता द्वारा संलग्न होते हैं, कहलाता है

68 / 105

अधिशोषण की प्रक्रिया होती है

69 / 105

पदार्थ जिसके पृष्ठ पर अधिशोषण घटित होता है, कहलाता है

70 / 105

ताजे अवक्षेप को कोलाईडल विलयन में बदला जा सकता है।

71 / 105

लैंगम्यूर अधिशोषण समतापी अच्छी तरह कार्यशील है जहाँ .

72 / 105

निम्न में से किस धातु सॉल के Bredig आर्क विधि से नहीं बनाया जा सकता है ?

73 / 105

किस प्रकार के उत्प्रेरक की व्याख्या अधिशोषण सिद्धान्त से की जा सकती है?

74 / 105

किसी ठोस पर गैस के अधिशोषण हेतु सत्य हैः
i) फ्रायंडलिक समतापी के अनुसार अधिशोषण की मात्रा = kPn
(ii) फ्रायंडलिक समतापी के अनुसार अधिशोषण की मात्रा =kpl/m
(iii) लैंगम्यूर समतापी के अनुसार अधिशोषण की मात्रा = aP(1+ bP)
(iv) निम्न ताप पर फ्रायंडलिक अधिशोषण समतापी असफल होता है

75 / 105

टिन्डल प्रभाव पाया जाता है

76 / 105

ठोस के पृष्ठ पर गैस के अधिशोषण के लैंगम्यूर मॉडल में

77 / 105

भौतिक अधिशोषण हेतु सही नहीं है

78 / 105

सिलिकेट रिक्तियों में रंगीन आयन विकसित करके सिलिकेट गार्डेन बनाते हैं यह उदाहरण हैं:

79 / 105

अधिशोषण सभी दशाओं में उपयोगी है, सिवायः

80 / 105

लैंगम्यूर समतापी किस परिकल्पना पर आधारित है:

81 / 105

ठोस की सतह पर गैस के अधिशोषण के सन्दर्भ में कौन-सा कथन सही नहीं

82 / 105

रासायनिक अधिशोषण में कितनी परतें होती हैं ?

83 / 105

भौतिक अधिशोषण में गैस के कण ठोस सतह पर किस बल द्वारा बंधे रहते

84 / 105

फिटकरी जल शोधित करती हैः ।

85 / 105

कौन-सा कथन रसोवशोषण हेतु प्रयोज्य नहीं है।

86 / 105

खाद्य संरक्षण में प्रयुक्त पोटैशियम मेटा सल्फाइट है

87 / 105

किसके द्वारा दूध को कुछ समय के लिए सुरक्षित किया जा सकता है

88 / 105

निम्न में कौन-सा अधिशोषण के दौरान जीरो से कम होता है।

89 / 105

निम्न में हाइड्राफोबिक कोलॉइड है

90 / 105

पेप्टीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें

91 / 105

कुहरा निम्न में से किस प्रकार के कोलॉयडल सिस्टम का उदाहरण है

92 / 105

स्वर्ण संख्या सबसे कम होती है

93 / 105

कोलॉइडों में व्यास का परास है:

94 / 105

0.73g HCI मिलाने पर बिना आयतन परिवर्तन के 200 mL धनात्मक सॉल का स्कंदन होता है। इस कोलॉइड के लिए HCI का अवक्षेप मान है:

95 / 105

ब्रेडिंग आर्क विधि द्वारा किसका कोलॉइडी विलयन नहीं बनाया जा सकता है?

96 / 105

कोलॉइड पर उपस्थित आवेश को नष्ट करने हेतु किसे प्रयुक्त करते हैं ?

97 / 105

CMC पर सतह कण

98 / 105

द्रवस्नेही विलयन स्थायी होता है क्योंकि

99 / 105

पृष्ठ पर किसी आणविक स्पीशिज के केन्द्रीकरण की घटना कहलाती है

100 / 105

पृष्ठ पर किसी आणविक स्पीशिज के केन्द्रीकरण की घटना कहलाती है

101 / 105

कोलॉइड घोलों का शुद्धिकरण किसके द्वारा किया जाता है ?

102 / 105

As2S3 के कोलॉइडी घोल के स्कंदन में किसका स्कंदन प्रभाव अधिकतम है

103 / 105

आरोपित वैधुत क्षेत्र में कोलॉइडी कणों की गति कहलाती है

104 / 105

निम्न में कौन-सा गुण कोलॉयड विलयन के आवेश से स्वतंत्र है

105 / 105

निम्न में से कौन लायोफिलिक कोलॉयड है।

Your score is

The average score is 0%

0%

Related Articles

Back to top button