Ciass th 9 HINDI हिन्दी गोधुली भाग -1 lesson-3 ग्राम –गीत का मर्म (निबंध)objective question

1. ग्रात – गीत का मर्म पाठ के लेखक कौन है ?

(a) राजेन्द्र प्रसाद

(b) लक्ष्मीनारायण सुधांशु

(c) रामकुमार

(d) विष्णु प्रभाकर

2. लक्ष्मीनारायन सुधांशु का जन्म कब हुआ था ?

(a) 18 जनवरी 1907 ई०

(b) 17 जनवरी 1907 ई ०

(c) 18 जनवरी 1908 ई०

(d) 18 जनवरी 1917 ई०

3. उनका जन्म किस जिला मे हुआ था ?

(a) पूर्णिया

(b) सहरसा

(c) भोजपुर

(d) मधुबनी

4. उनकी प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से शुरू हुई थी ?

(a) गाँव

(b) शहर

(c) गाँव और शहर

(d) इनमे से कोई नहीं

5. उनहोंने काशी हिंदू विश्वीधालय से हिंदी भाषा और साहित्य में क्या पास हुए ?

(a) एम० ए०

(b) बी० ए०

(c) इंटर

(d) मैट्रिक

6. वे कब से राजनीति में गहरी रुचि लेने थे ?

(a) छात्र

(b) बचपन

(c) जवानी

(d) बुढ़ापा

7. आजादी की लड़ाई में उन्होने कैसी भागीदारी निभाई ?

(a) सक्रिय

(b) निष्क्रिय

(c) निष्क्रियता

(d) इनमे से कोई नही

8. वे कौन से आंदोलन में जेल गए ?

(a) 1942 ई०

(b) 1944 ई०

(c) 1944 ई०

(d) 1945 ई०

9. उनका उपन्यास का नाम क्या था ?

(a) भ्रातृप्रेम

(b) मातृप्रेम

(c) पितृप्रेम

(d) इनमे से कोई नही

10. उन्होंमे अपना उपन्यास का कब लिखा

(a) 1926 ई० मे

(b) 1927 ई० में

(c) 1928 ई० मे

(d) 1931 ई० में

11. साहित्यिक क्षेत्र में उनकी विशेष प्रसिद्धि किस समीक्षक के रूप में है ?

(a) सुधि

(b) असुधी

(c) संत

(c) संत

12. उनकी दो कहानी गुलाब की कलियाँ और सरंरग कब प्रकाशित हुई ?

(a) 1928 -29 ई० में

(b) 1929 - 30 ई० में

(c) 1930-31 ई० मे

(d) 1931-32 ई० में

13. सुधांशु जी समर्थ पत्रकार और उच्चकोटी के कैसे लेखक थे ?

(a) संस्मरण

(b) स्मरण

(c) स्मरणीय

(d) योगदान

14. उनके संस्मरणों का संग्रह व्यक्तित्व की झाँकिया कब प्रकाशीत हुआ ?

(a) 1971 ई०

(b) 1972 ई०

(c) 1973 ई०

(d) 1911 ई०

15. उनका प्रसिद्ध गधकाव्य कौन –सा है ?

(a) वियोग

(b) विनयोग

(c) विनय

(d) वियोगनि

16. उन्होने अपनी पहली ‘ रचना ‘किसकी आकस्मिक निधन पर की थी ?

(a) पत्नी

(b) बेटा

(c) बेटी

(d) माँ

17. बिहार के किस ‘भाग’ परिषद के जन्मदाताओं मे उनकी गणना होती है ?

(a) राष्ट्रभाषा

(b) राष्ट्रीय भाषा

(c) राजकीय भाषा

(d) इनमे से कोई नहीं

18. वे संचालक मंडल के आजीवन क्या रहे थे ?

(a) सदस्य

(b) लेखक

(c) शिक्षक

(d) छात्र

19. उनहोंने कई शिक्षण और कला संस्थान की क्या की ?

(a) स्थापना

(b) विकास

(c) मरम्मत

(d) बनवाया

20. सुधांशु जी ने ग्राम –गीत में कैसा उदघाटन किया है ?

(a) मर्म

(b) गर्म

(c) मार्मिक

(d) इनमें से कोई नहीं

21. वे एक साथ साहित्यिकार , राजनीतिज और सामाजिक क्या थे

(a) कार्यकर्ता

(b) गर्म

(c) मार्मिक

(d) इनमे से कोई नहीं

22. ग्राम –गीत का उड़भव और उसकी प्रकृति का अनुसंधान करते हुए उन्हे क्या किया है ?

(a) प्रतिपादित

(b) प्रज्ज्वलित

(c) उज्ज्वलित

(d) प्रकाशित

23. जीवन की शुद्धता और भावों की सरलता जितना ग्राम – गीत में मिलता है उतना कौना – सा परिवर्तन कला में नहीं मिलता ?

(a) गाना

(b) गीतों

(c) शहनाई

(d) वाधयंत्र

24. मनुष्य की दो सनातन प्रवृतियाँ है पहला प्रेम और दूसरा क्या है ?

(a) विवाह

(b) ग्राम-गीत

(c) प्रेमी

(d) गीत

25. आदिकवि में रामायण रामकथा किसने लिखी थी ?

(a) बाल्मीकी

(b) सुधांशु जी

(c) तुलसीदास

(d) श्रीकृष्ण

26. मेघदूत कविवर किसकी काव्य रचना है ?

(a) कालिदास

(b) तुलसीदास

(c) बाल्मीकी

(d) इनमें से कोई नहीं

27. ग्राम –गीत में हमारी सभ्यता और किसकी चित्र वर्णित है ?

(a) संस्कृति

(b) रहस्य

(c) समाज

(d) व्यवहार

29. महिलाएँ किसको दूर करने के लिए गीत गाती है ?

(a) थकावट

(b) कमजोरी

(c)गुस्सा

(d) इनमे से कोई नहीं

30. ग्राम – गीतों में मानव जीबन के कैसे चित्र दर्शन होने है ?

(a) प्राथमिक

(b) द्धितीयक

(c) तृतीयक

(d) पंचम

Leave a Reply