iiit New Batch Admission start
BIHAR BOARDClass 9th

Ciass th9 Social science GEOGRAPHY iessn-1सामाजिक विज्ञान (SOCIAL SCIENCE) भूगोल (GEOGRAPHY)-IX 1.स्थिति एंव विस्तार ojective question

1. क्षेत्रफल केआई दृष्टि से भारत का विश्व में कौन – सा स्थान है ?

(a) 7 वां

(b) 9 वां

(c) 5 वां

(d) 8 वां

2. भारत के अक्षांशीय एंव देशांतरीय विस्तार में लगभग कितने डिग्री (अंश) का अंतर है ?

(a) 45०

(b) 40०

(c) 30०

(d) 35०

3. भारत एंव चीन के बीच सीमा रेखा से बड़ी है लगभग

(a) आधी

(b) दुगुनी

(c) तिगुनी

(d) चौगुनी

4. भारत एंव चीन के बीच सीमा रेखा का नाम है

(a) रेडाक्लिफ लाइन

(b) मैकमोहन लाइन

(c) ग्रोनविच लाइन

(d) इनमें से कोई नहीं

5. कर्क रेखा किस राज्य से होकर नहीं गुजरती है ?

(a) गुजरात

(b) महाराष्ट्र

(c) मध्यप्रदेश

(d) छतीसगढ़

6. इनमें कौन –सा देश उतर प्रदेश की सीमा को छटी है ।

(a) चीन

(b) पाकिस्तान

(c) अफगानिस्तान

(d) नेपाल

7. वह कौन –सा स्थान है जो तीन संमुद्रों के मिलन –स्थान पर स्थित है ?

(a) लक्षद्धिप

(b) मालदीव

(c) कोलकाता

(d) कन्याकुमारी

8. भारत के मुख्य भूमि भाग को सही अक्षांशीय विस्तार निम्न में कौन है ?

(a) 60० 10से 36० 5’ तक

(b) 8० 7 ‘से 37० 10’ तक

(c) 8० 4’से 37० 6’ तक

(d) 68० 7’से 97० 25’ तक

9. भारत के मुख्य भाग का सही देशांतरीय विस्तार है –

(a) 68० 7’से 97० 25’ पूर्व तक

(b) 8० 4’से 97० 25’ पूर्व तक

(c) 68० 7’से 37० 6’ पूर्व तक

(d) 37० 6’से 97० 25’ पूर्व तक

10. भरता की मुख्य भूमि का पूर्व –पशिचम विस्तार कितना है ?

(a) 3,214 किलोमोटर

(b) 3, 325 किलोमीटर

(c) 2,913 किलोमीटर

(d) 2, 933 किलोमीटर

11. भारत की मुख्य भूमि के उतर से दक्षिण विस्तार की लम्बाई है

(a) 3,314 किलोमोटर

(b) 3,325 किलोमोटर

(c) 3,214 किलोमोटर

(d) 2,933 किलोमोटर

12. निम्न में कौन –सी रेखा भारत को उतर –दक्षिण दो भागों में बाँत देती है ?

(a) कर्क रेखा

(b) मकर रेखा

(c) भूमध्य रेखा

(d) आर्कटिक रेखा

13. अंडमान और निकोबार द्धिपसमूह से निकटतम देश है –

(a) मलेशिया

(b) इन्डोनेशिया

(c) सिंगापूर

(d) ब्रूनेई

14. निम्नलिखित में से कर्क रेखा किस राज्य से नही गुजरती है ?

(a) गुजरात

(b) झारखंड

(c) उड़ीसा

(d) त्रिपुरा

15. भारत का सबसे पूर्वी देशान्तर कौन –सा है ?

(a) 68० 7’ पूर्व

(b) 82० 32’ पूर्व

(c) 77० 6’ पूर्व

(d) 97० 25’ पूर्व

16. ग्रीष्मवाकश में आप यदि कावारती जाना चाहने है तो किस केन्द्र शासित प्रदेश में जाएँगे ।

(a) लक्षद्धिप

(b) पांडिचेरी

(c) अंडमान –निकोबार

(d) दमन और दीव

17. उतर प्रदेश , बिहार , उतरांचल ,सिक्किम और पश्चिम बंगाल की सीमाएँ किस देश को छूती है ?

(a) भूटान

(b) नेपाल

(c) चीन

(d) म्यांमार

18. भारत और पाकिस्तान के बीच की अंतर्राष्ट्रीय सीमारेखा है ?

(a) मैकमोहन रेखा

(b) दुरंड रेखा

(c) रेद्क्लिफ रेखा

(d) इनमें से कोई नहीं

19. भारत का पूर्व –पश्चिम विस्तार सर्वाधिक

(b) 23० 30’

(b) 8० 4’

(c) 22०

(d) 22० 45’

20. भारत की मानक याम्योतर किस देशांतर रेखा को माना जाता है ?

(a) 8० को

(b) 8० 4’ को

(c) 7० को

(d) 82० 37’ पूर्व

21. विश्व का कितना क्षेत्रफल भारत के पास है ?

(a) 3.4%

(b) 5.5%

(c) 2.3 %

(d) 2.4 %

22. भारत के सुदूर पूर्व एंव पश्चिम के बीच सकय का अंतराल कितने घंटे का है ?

(a) दो घंटे का

(b) तीन घंटे का

(c) चार घंटे का

(d) एक घंटा का

23. स्वेज़ नहर के बंनने से भारत और यूरोप के बीच की दूरी में कितने किलोमीटर की कमी आयी है ?

(a) 3,000

(b) 5,000

(c) 7,000

(d) 8,000

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button