Home/Class 10th Chemistry Lesson 02 अम्ल क्षार एवं लवण Class 10th Chemistry Lesson 02 अम्ल क्षार एवं लवण 18 Created on February 13, 2022 By iiitinstituteClass 10th Chemistry Lesson 02 अम्ल क्षार एवं लवण 1 / 48 [ 1 ] लिटमस विलयन जो बैंगनी रंग का रंजक होता है यह किस पदार्थ का बना होता है ? (a) कवक (b) लिचेन (c) जिम्नोस्पर्म (d) इनमें से कोई नहीं 2 / 48 [ 2 ] निम्नलिखित में से कौन सूचक की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ? (a) हल्दी (b) मेथिल ऑरेंज (c) फीनॉल्फथेलिन (d) मूली 3 / 48 [ 3 ] निम्नलिखित में से कौन गंधीय सूचक नहीं है ? (a) वैनिला (b) प्याज (c) सकरकन्द (d) लौंग का तेल 4 / 48 [ 4 ] निम्नलिखित में से कौन द्विक्षारकीय अम्ल है ? (a) HCI (b) H₃PO₄ (c) HNO₃ (d) H₂SO₄ 5 / 48 [ 5 ] पोटाश एलम होते हैं : (a) एक साधारण लवण (b) एक मिश्रित लवण (c) एक अम्लीय लवण (d) एक दिक् लवण 6 / 48 [ 6 ] ऐसीटिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है, क्योंकि (a) इसके जलीय विलयन अम्लीय होते हैं (b) ये ज्यादा आयनित (ionized) होते हैं (c) ये कम आयनित (ionized) होते हैं । (d) ये -COOH समूह रखते हैं। 7 / 48 [ 7 ] निम्नलिखित में सबसे प्रबल लवण कौन है ? (a) NaCl (b) CaCl₂ (c) BaSO₄ (d) LiCl 8 / 48 [ 8 ] निम्नलिखित में से कौन एक से अधिक अम्लीय लवण बनायेगा ? (a) CH₃COOH (b) H₃PO₄ (c) CH₃CH₂COOH (d) ZnO 9 / 48 [ 9 ] एक विलयन किसी नीले लिटमस को लाल रंग में परिणत कर देता है, तो संभवत: विलयन का pH मान होगा : (a) 8 (b) 10 (b) 12 (d) 6 10 / 48 [ 10 ] जल के अम्लीय एवं क्षारकीय विलयन किसके कारण विद्युत के सुचालक होते हैं ? (a) H+ (b) OH- (c) H+ एवं OH- दोनों (d) इनमें से कोई नहीं 11 / 48 [ 11 ] निम्न में से कौन से धातु ठंडे जल से अभिक्रिया कर धातु के हाइड्रॉक्साइड बनायेंगे ? (a) सोडियम एवं पोटाशियम (b) मैग्नीशियम एवं कैल्शियम (c) सोडियम एवं कॉपर (d) इनमें से कोई नहीं 12 / 48 [ 12 ] निम्नलिखित में किस विलयन का उपयोग दीवारों की सफेदी करने के लिए किया जाता है ? (a) Ca(HCO₃)₂ (b) Ca(OH)₂ (c) Na(OH) (d) Na(HCO₃) 13 / 48 [ 13 ] निम्नलिखित में से कौन-सा बुझा हुआ चूना है ? (a) CaO (b) Ca(OH)₂ (c) CaCO₃ (d) Ca 14 / 48 [ 14 ] लवण Na ₂CO₃ का जलीय विलयन का pH है : (a) 7 (b) 7 से अधिक (c) 7 से कम (d) इनमें से कोई नहीं 15 / 48 [ 15 ] ऐसेटिक अम्ल का IUPAC नाम है : (a) ऐथेनॉइक अम्ल (b) मेथेनॉइक अम्ल (c) प्रोपेनोन (d) इनमें से कोई नहीं 16 / 48 [ 16 ] निम्नलिखित में कौन-सा आयन लाल लिटमस को नीला कर सकता है ? (a) H (b) OH (c) CI- (d) O₂- 17 / 48 [ 17 ] कोई विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है, इसका pH संभवतः होगा : (a) 5 (b) 7 (c) 8 (d) 10 18 / 48 [ 18 ] ऑक्सैलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है ? (a) संतरा (b) टमाटर (c) सिरका (d) इमली 19 / 48 [ 20 ] लिटमस विलयन जब न तो अम्लीय होता है और न ही क्षारीय, तब यह किस रंग का होता है (a) लाल (b) नीला (c) बैंगनी (d) काला 20 / 48 [ 22 ] निम्नांकित में से कौन लवण है ? (a) HCI (b) NaOH (c) K₂SO₄ (d) NH₄OH 21 / 48 [ 23 ] किसी लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन-सा यौगिक प्राप्त होता है ? (a) FeO (b) Fe₂O₃ (c) Fe₃O₄ (d) Fes 22 / 48 [ 24 ] हमारे शरीर में pH कितने परास के बीच कार्य करता है ? (a) 6.0 से 6.8 (b) 7.0 से 7.8 (c) 2.1 से 3.8 (d) 5.1 से 5.8, 23 / 48 [ 25 ] बेकिंग पाउडर का अणुसूत्र क्या है ? (a) Na₂CO₃ (b) CaCO₃ (c) NaHCO₃ (d) NaNO₃ 24 / 48 [ 26 ] निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है ? (a) चूना पत्थर (b) खड़िया (c) संगमरमर (d) प्लास्टर ऑफ पेरिस 25 / 48 [ 27 ] निम्नलिखित में सेहत का कौन-सा मान क्षारक विलयन का मान देता है ? (a) 2 (b) 7 (c) 6 (d) 13 26 / 48 [ 28 ] निम्नलिखित अम्लों में से कौन प्रबल अम्ल है ? (a) लैक्टिक अम्ल (b) ऐस्कॉरबिक अम्ल (c) सल्फ्यूरिक अम्ल (d) फॉर्मिक अम्ल 27 / 48 [ 29 ] निम्नलिखित में कौन क्षारक नहीं है ? (a) KOH (b) NaCl (c) Al(OH)₃ (d) ZnO 28 / 48 [ 30 ] निम्नलिखित क्षारकों में कौन प्रबल. क्षारक है ? (a) NH₄OH (b) NaOH (c) Mg(OH)₂ (d) Cu(OH)₂ 29 / 48 [ 31 ] कुछ ऐसे पदार्थ होते है जिनकी गंध अम्लीय या क्षारकीय माध्यम में बदल जाती है, इन्हें कहते है : (a) रंगीय सूचक (b) गंधीय सूचक (c) उदासीन (d) इनमें से कोई नहीं 30 / 48 [ 32 ] सभी धातु कार्बोनेट एवं हाइड्रोजनकार्बोनेट अम्ल के साथ अभिक्रिया करके बनाते है ? (a) संगत लवण (b) कार्बन डाईऑक्साइड (c) जल (d) इनमें सभी 31 / 48 [ 33 ] सभी अम्लों में पाया जाता है: (a) ऑक्सीजन (b) हाइड्रोजन (c) कैल्शियम (d) नाइट्रोजन 32 / 48 [ 34 ] हाइड्रोजन युक्त सभी, यौगिक होते है ? (a) अम्लीय (b) क्षारीय (c) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं 33 / 48 [ 35 ] जल में घुलनशील क्षारक के बारे में क्या सत्य है : (a) इन्हें क्षार कहते है (b) स्वाद कड़वा होता है (c) प्रकृति संक्षारक होती है (d) इनमें सभी 34 / 48 [ 36 ] pH में p सूचक है: (a) पुसांस (Potenz) (b) पावर (Power) (c) दोनो (d) इनमें से कोई नहीं 35 / 48 [ 37 ] ऐसीटिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में से कौन है ? (a) संतरा (b) सिरका (c) इमली (d) टमाटर 36 / 48 [ 38 ] सिट्रिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है : (a) इमली (b) टमाटर (c) संतरा, नींबू (d) दही 37 / 48 [ 39 ] टार्टरिक अम्ल इनमें से किसमें पाया जाता है ? (a) टमाटर (b) इमली (c) दही (d) सिरका 38 / 48 [ 40 ] लैक्टिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है : (a) दही (b) इमली (c) सिरका (d) टमाटर 39 / 48 [ 41 ] चींटी के डंक और नेटल के डंक में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ? (a) सिट्रिक अम्ल (b) लैटिक अम्ल (c) ऐसीटिक अम्ल (d) मेथैनॉइक अम्ल 40 / 48 [ 42 ] दाँतों का क्षय कब प्रारंभ होता है ? (a) मुँह का pH 5.5 से अधिक होने पर (b) मुँह का pH 5.5 से कम होने पर (c) मुँह का pH 7 होने पर (d) इनमें से कोई नहीं 41 / 48 [ 43 ] हमारे पेट (उदर) से कौन-सा अम्ल उत्पन्न होता है ? (a) ऑक्जेलिक अम्ल (b) सिट्रिक अम्ल (c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (d) टार्टरिक अम्ल 42 / 48 [ 44 ] हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सोडियम हाइड्रोक्साइड के विलयन की अभिक्रिया से उत्पन्न लवण को क्या कहते है ? (a) हाइड्रोजन क्लोराइड (b) सोडियम क्लोराइड (c) हाइड्राक्साइड (d) इनमें से कोई नहीं 43 / 48 [ 45 ] धोने का सोडा का रासायनिक सूत्र है: (a) Na₂CO₃ · 10H₂O (b) Na₂CO · H₂O (c) NaCO₃ · 10H₂O (d) NaCO₄ · 10H₂O 44 / 48 [ 46 ] बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है: (a) सोडियम कार्बोनेट (b) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट (c) कैल्शियम कार्बोनेट (d) कैल्शियम हाइड्रोजन कार्बोनेट 45 / 48 [ 47 ] बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है: (a) Na₂CO₃ (b) NH₄CI (c) NaHCO₃ (d) NaCl 46 / 48 [ 48 ] जल की स्थाई कठोरता को हटाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ? (a) बेकिंग सोडा (b) धोने का सोडा (c) विरंचक चूर्ण (d) इनमें से कोई नहीं 47 / 48 [ 49 ] सोडा-अम्ल अग्निशामक में किसका उपयोग किया जाता है ? (a) सोडियम कार्बोनेट (b) कैल्शियम कार्बोनेट (c) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट (d) कैल्शियम बाई कार्बोनेट 48 / 48 [ 50 ] सल्फेट अर्धहाइड्रेट/हेमिटाइड्रेट का अन्य नाम है (a) जिप्सम (b) प्लास्टर ऑफ पेरिस (c) विरंचक चूर्ण (d) इनमें से कोई नहीं Your score isThe average score is 18% LinkedIn Facebook VKontakte 0% Restart quiz