4 Created on February 09, 2022 By iiitinstituteClass 10th Hindi Lesson 10 मछली (गद्यखंड ) 1 / 291. संतू भीगने से बचने के लिए कहाँ खड़ा हो गया ? (A) पेड़ के नीचे (B) मकान के नीचे (C) झोपड़ी के नीचे (D) छाता के नीचे 2 / 292. ‘लगभग जयहिन्द’ शुक्लजी की रचना है- (A) काव्य-संग्रह (B) उपन्यास (C) कहानी-संग्रह (D) इनमें से कोई नहीं 3 / 293. शुक्लजी ‘इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में किस पद पर थे? (A) किरानी (B) एसोसिएट प्रोफेसर (C) मेंटेनेंस इनचार्ज (D) इनमें से कोई नहीं 4 / 294. ‘पेड़ पर कमरा’ किनकी रचना है ? (A) वीरने डंगवाल (B) रामविलास शर्मा (C) रामचन्द्र शुक्ल (D) विनोद कुमार शुक्ल 5 / 295. ‘मछली’ कहानी शुक्लजी के किस संकलन से ली गई है ? (A) महाविद्यालय से (B) सब कुछ होना बचा रहेगा से (C) पेड़ पर कमरा से (D) खिलेगा तो देखेंगे से 6 / 296. कथाकार मछली लेकर घर जाने के दरम्यान क्यों दौड़ रहे थे? (A) मछली खाने की जल्द थी (B) मछली मर जाने का डर था (C) पिताजी ने दौड़कर जाने को कहा था (D) वर्षा के कारण 7 / 297. कथाकार के झोले में कितनी मछलियाँ थीं ? (A) दो (B) तीन (C) चार (D) पाँच 8 / 298. पिताजी ने बाजार से कितनी मछलियाँ खरीदी थीं ? (A) एक (B) दो (C) तीन (D) चार उत्तर 9 / 299. विनोद कुमार शुक्ल द्वारा रचित कहानी है ? (A) बहादुर (B) मछली (C) विष के दाँत (D) कुहासा 10 / 2910. आविन्यों किस नदी के किनारे हैं ? (A) सोन (B) रोन (C) झेलम (D) माइन्स 11 / 2911 . विनोद कुमार शुक्ल का पहला कविता संग्रह ‘लगभग जयहिंद’ कब प्रकाशित हुआ ? (A) 1970 में (B) 1971 में (C) 1972 में (D) 1973 में 12 / 2912. मछली से कौन डर रहा था ? (A) संतू (B) भग्गू (C) कथाकार की माँ (D) कथाकार की बहन 13 / 2913. किस मछली की आँखों में लेखक अपनी छाया देखना चाहता था ? (A) नीचे दबी हुई मछली की (B) तैरते हुए मछली की (C) छोटी मछली की (D) सबसे बड़ी मछली की 14 / 2914. किस मछली की आँखों में झाँकने से अपनी परछाई नहीं दिखती? (A) जीवित मछली (B) मृत मछली (C) तैरती हुई मछली (D) रोहू मछली 15 / 2915. ‘मसाला’ कौन पीस रही थी? (A) लेखक की बहन (B) लेखक की माँ (C) लेखक की दादी (D) लेखक की बुआ 16 / 2917. कथाकार के पिताजी जब मछली खरीद रहे थे तब कितनी मछली मर गई थी? (A) एक (B) दो (C) तीन (D) चार 17 / 2918. लेखक रास्ते में मन-ही-मन सोच रहे थे ? (A) एक मछली पिताजी से माँग लेंगे (B) तीनों मछलियों को पिताजी से माँग लेंगे (C) सभी मछलियों को खा जाएँगे 18 / 2919. कौन ठंढ से काँप रहा था ? (A) कथाकार (B) संतू (D) कथाकार की बहन 19 / 2920. किस साधन के ऊपर रखकर मछली काटी जाती थी ? (A) पत्थर के ऊपर (B) लोहे के ऊपर (C) पाटे के ऊपर (D) चौकी के ऊपर 20 / 2921. किसे घर में मछली या मांस बनना अच्छा नहीं लगता था ? (A) पिताजी को (B) भग्गू को (C) लेखक को (D) माँ को 21 / 2922. ‘मछली’ शीर्षक कहानी कहानीकार विनोद कुमार शुक्ल के किस कहानी-संग्रह से ली गई है? (A) पेड़ पर कमरा (B) महाविद्यालय (C) मानसरोवर (D) कोठरी की बात 22 / 2923. परिवार के नौकर का क्या नाम था ? (A) संतू (B) महंतू (C) भग्गू (D) नरेन 23 / 2924. कहानीकार के छोटे भाई का नाम क्या है ? (A) भग्गू (B) जग्गू (C) संतू (D) दीनू 24 / 2925. “घर में घुसे तो साले के हाथ-पैर तोड़कर बाहर फेंक देना”-ऐसा किसने कहा था? (A) भग्गू (B) संतू (C) माँ (D) पिताजी 25 / 2926. संतू मछली लेकर क्यों भागा ? (A). बेचने के लिए (B) खाने के लिए (C) काटने के लिए (D) कुएँ में डालने के लिए 26 / 2927. भग्गू संतू के पीछे-पीछे क्यों भागा ? (A) संतू को मारने के लिए (B) संतू को बुलाने के लिए (C) मछली छीनने के लिए (D) संतू को समझाने के लिए 27 / 2928. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ ? (A) 1 जनवरी, 1936 तक \ (B) 1 जनवरी, 1937 तक (C) 1 जनवरी, 1938 तक (D) 1 जनवरी, 1939 तक 28 / 2929 .मरी हुई मछली की आँखों में नजर आ रही थी- (A) परछाईं (B) कालापन (C) लालिम (D) श्वेत 29 / 2930. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कहाँ हुआ था ? (A) राजनाँद, छत्तीसगढ़ (B) दुर्ग, छत्तीसगढ़ (C) नेउरा, बिहार (D) नालंदा, बिहार Your score isThe average score is 36% LinkedIn Facebook VKontakte 0% Restart quiz