Class 10th Model Set Series 02 Paper PDF Download free me model paper downloads kare | Bihar board Examination practice set Model paper pdf free download question and answer
1. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जाता है ?
(a) जल (b) काँच (c) प्लास्टिक (d) मिट्टी
2. निर्गत किरण और अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं-
(a) आपतन कोण (b) परावर्तन कोण
(c) निर्गत कोण (d) इनमें से कोईनहीं
3. किसी माध्यम में अपवर्तनांक का मान होता है-
(a) sini/sinr (b) sinr/sini
(c) sini x sin r (d) सभी उत्तर सही हैं
4. सामान्य दृष्टि के वयस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती है-
(a) 25 m (b) 2.5 cm
(c) 25 cm (d) 2.5 m
5. दूर दृष्टि वाली आँखें साफ-साफ देख सकती है-
(a) दूर की वस्तुओं को (b) निकट की वस्तुओं को कर
(c) बड़ी वस्तुओं को (d) इनमें से कोई नहीं
6. काँच प्रिज्म द्वारा उत्पन्न श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम में किस रंग का झुकाव अधिक है ?
(a) लाल (b) हरा
(c) पीला (d) बैंगनी
7. किस उपकरण में धन और स्वरण का चिह्न नहीं होता है?
(a) ऐम्पियर में (b) वोल्ट मीटर में
(c) कुण्डली में (d) विद्युत सेल में
8. 10Ω और 20Ω के दो प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा-
(a) 20Ω (b) 20/3Ω
(c) 30Ω (d)10Ω
9. 12 वोल्टं विभवान्तर के दो बिन्दुओं के बीच 2 कूलॉम आवेश को ले जाने में कार्य किया जाता है :
(a) 6J (b) 24J
(c) 14J (d) 10J
आपके क्षेत्र के No.1 Coaching Institute | Top Target Online Education
|
10. विद्युत फ्यूज काम करता है-
(a) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
(b) धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर
(c) धारा के रासायनिक प्रभाव पर
(d) किसी पर भी
11. यदि किसी नरम लोहे को धारावाही कुण्डली के गर्भ में रख दिया जाए तो क्या बनता है ?
(a) सामान्य चुम्बक (b) विद्युत चुम्बक
(c) कोई चुम्बक नहीं बनेगा (d) बनने वाला चुम्बक बल रेखाएँ प्रदार्शित नहीं करेगा
12. 1 kwh तुल्य है-
(a) 3600J का (b) 3.6 x 106J का
(c) 36 x 106J का (d) 36.00J का
13. नाभिकीय उर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है-
(a) सिलिकन (b) क्रोमियम
(c) यूरेनियम (d) एलुमिनियम
14. जल से होकर विद्युत धारा प्रवाहित करने पर जल का अपघटन होता है। H2 और O2 मुक्त होता है तो H और O के आयनों का अनुपात है-
(a) 1:2 (b) 1:3
(c) 2:1 (d) 1:1
15. भोजन का पचना तथा पकाना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(a) अपचयन अभिक्रिया (b) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(c) उपचयन अभिक्रिया (d) विघटन अभिक्रिया
16. रासायनिक समीकरण Fe + H2O → Fe3O4 + H2 को संतुलित करने पर
जल में अणुओं की संख्या होगी-
(a) 1 (b) 2
(c) 4 (d) 3
17. सोडियम क्लोराइड के जलीय घोल से
विद्युत धारा प्रवाहित करने पर यह वियोजित होकर सोडियम
हाइड्रॉक्साइड
बनाता है तो इस प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
(a) विद्युत
विच्छेदन (b) विघटन
(C) द्वि-विस्थापन (d) क्लोरो-क्षार
प्रक्रिया
18. चीनी का आण्विक सब
क्या है ?
(a) CH3COOH (b)
C6H12O6
(c) C12H22O11 (d)
CH3CHO
19. हमारा शरीर किस pH परास के अन्दर
कार्य करता है?
(a) 0-6 (b) 6-9 (c) 9-11 (d) 7-7.8
20. निम्नलिखित में से
किसे चाकू से काटा जा सकता है ?
(a) लीथियम (b) कैल्सियम (c) कॉपर (d)
आयरन
21. निम्न में से कौन
आयनिक यौगिक है ?
(a) CH4 (b) CO2 (c) CaCl2 (d) NH3
22. निम्नलिखित में से
कौन उमधातु है ?
(a) Fe (b) Cu (c) Ni (d) Sb
23. प्रथम कार्बनिक
यौगिक यूरिया का संश्लेषण किसने किया था ?
(a) कोल्ब
ने (b) बोहर ने (c) वर्जिलियस न (d) कोई नहीं
24. कैल्सियम कार्बाइड
जल के साथ अभिक्रिया कर देता है-
(a) मिथेन (b) इथेन (c) एथीन (d) एथाइन
25. निम्नलिखित में कौन
समावयवी है ?
(a) C2H6, C6H6 (b)
C5H10 और C2H12
(c) C2H5OH और CH3OCH3 (d) CH4 और C2H6
26. वर्ग I के तत्त्व कहलाते
हैं-
(a) संक्रमण
तत्त्व (b) क्षार धातुएँ
(c) क्षारीय
मृदा धातुएँ (d) लैंथेनॉइड्स
27. पौधों में श्वसन
क्रिया के अन्तर्गत ADP के टूटने से कितनी उर्जा मुक्त होती है ?
(a) 30.5kJ/mol (b) 305kJ/mol
(c) 3.5kJ/mol (d) इनमें से कोई
नहीं
28. पादप में जाइलम
उत्तरदायी है-
(a) जल का वहन (b)
भोजन
का वहन
(c) एमीनो
अम्ल का वहन (d) ऑक्सीजन का वहन
29. खुला परिसंचरण
तंत्र किसमें पाया जाता है ?
(a) मनुष्य
में (b) कॉकरोच में (c) घोड़ा में (d) ऊँट में
30. प्रतिवर्त क्रिया
क्या है ?
(a) लार
आना (b) रक्तदान (c) हृदय गति (d) सभी
31. कोमल मस्तिष्क
सुरक्षित रहता है
(a) मस्तिष्क गुहा में (b) सेंरीब्रम में
(c) सेरीबेलम
में (d) कोई नहीं
32. मानव शरीर में सबसे
लंबी कोशिका कौन है ?
(a) रक्त
कोशिका (b) मांसपेशियाँ
(c) तंत्रिका कोशिका (d)
सभी
33. मुकुलन द्वारा
प्रजनन किसमें होता है ?
(a) अमीबा
में (b) यीस्ट में
(c) मलेरिया परजीवी में (d)
पैरामिशियम
में
34. फूल में नर जनन अंग
होता है-
(a) पुंकेसर (b) अंडप (c) वर्तिकाग्र (d) वर्तिका
35. मनुष्य के 22 जोड़े क्रोमोसोम को
क्या कहते हैं-
(a) ऑटोसोम (b)
लिंग
क्रोमोसोम
(c) X-क्रोमोसोम (d) Y-क्रोमोसोम
36. पक्षी और चमगादड़
के पंख हैं-
(a) समजात अंग (b) समवृत अंग
(c) अवशेषी
अंग (d)
इनमें
से कोई नहीं
37. प्राथमिक उपभोक्ता
कहलाते हैं-
(a) शाकाहारी (b) मांसाहारी (c) सर्वाहारी (d) अपघटक
38. ओजोन के 1 अणु में परमाणु की
संख्या होगी-
(a) 1 (b) 2 (c) 3 (d)
4
39. पेट्रोलियम का
उपयोग होता है-
(a) मोटर
वाहन में (b) जलयान में
(c) वायुयान
में (d) इनमें से सभी में
40. कोयला का मुख्य
स्रोत क्या है ?
(a) जलीय
जीव (b) पौधे
(c) चट्टान (d) सभी
41. निम्न में से
कौन-सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित करता है ?
(a) I2R (b) IR2 (C) V2I (d)
VI2
42. ताँबे की तार की एक
आयताकार कुडली किसी चुम्बकीय क्षेत्र में । घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली में
परित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात परिवर्तन होता है ?
(a) दो (b) एक (c) आधे (d) एक-चौथाई
43. निम्नांकित में से
कौन पुनरुदभवन का उदाहरण है ?
(a) हाइड्रा (b) अमीबा (c) स्पाइरोगाइरा (d) इनमें से कोई नहीं
44. कौन-सा अजैव
निम्नीकरण कचरा है ?
(a) टिशू पेपर (b) केले का छिलका
(c) थर्मोकोल (d) इनमें से कोई
नहीं
45. टिंडल प्रभाव
प्रकाश की कौन-सी परिघटना को प्रदर्शित करता है ?
(a) प्रकाश
का परावर्तन (b) प्रकाश का
अपवर्तन
(c) प्रकाश
का विक्षेपण (d) प्रकाश का
प्रकीर्णन
46. पुष्प का नर जननांग
कहलाता है-
(a) पुंकेसर (b) जायांग (c) पंखुड़ी (d) इनमें से कोई
नहीं
47. विरंजक चूर्ण का
रासायनिक सूत्र है-
(a) Ca(OH)2 (b) CaOCl2 (c) CaCO3 (d) Ca(HCO3)
48. निम्न में कौन
गंगा-प्रदूषण के लिए उत्तरदायी नहीं है ?
(a) गंगा में मछली पालना
(b) गंगा में कपड़ों
का धोना
(c) गंगा
में अधजले शव को बहाना
(d) गंगा
में रासायनिक अपशिष्टं उत्सर्जन
49. दाँतों को साफ करने
के लिए दंत-मंजन प्रायः होता है
(a) क्षारीय (b) अम्लीय (c) लवणयुक्त (d) इनमें से कोई
नहीं
50. क्लोरीन के परमाणु
की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है ?
(a) 5 (b) 6 (c) 7 (d)
8
51. सुरंगम किस राज्य
की जल संग्रहण व्यवस्था है ?
(a) हिमाचल
प्रदेश (b) तमिलनाडु
(c) केरल (d)
कर्नाटक
52. वायुमंडल में
प्रकाश का कौन-सा रंग (वर्ण) अधिक प्रकीर्णन करता है ?
(a) लाल (b) नीला (c) पीला (d)
नारंगी
53. विद्युत आवेश का SI मात्रक क्या है ?
(a) वोल्ट (b) ओम (c) ऐम्पियर (d) कूलॉम
54. सामान्य अनुशिथिलन
रक्त दाब होता है
(a) 80 mm (b) 100
mm (c) 120 mm (d) 130 mm
55. इनमें से कौन पादप
हॉर्मोनहै ?
(a) इंसुलिन(b) थाइरॉक्सिन(c) एस्ट्रोजन (d) साइटोकाइनिन
56. चालक का प्रतिरोध
निर्भर नहीं करता है-
आपके क्षेत्र के No.1 Coaching Institute | Top Target Online Education
|
(a) चालक
की लम्बाई पर
(b) चालक
के अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल पर
(c) चालक
के तापमान पर
(d) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा पर
57. धोबिया सोडा का
रासायनिक सूत्र है-
(a) NaHCO3 (b) Na2CO310H2O
(c) Ca(OH)2 (d) इनमें से कोई
नहीं
58. रुधिर का कौन-सा
अवयव रक्त स्राव को रोकने में मदद करता है ?
(a) लसिका (b) प्लाज्मा
(c) प्लेटलेट्स (d)
इनमें
से कोई नहीं
59. निम्न में से
कौन-सा जीवाणु-जनित रोग नहीं है ?
(a) गोनोरिया (b) सिफलिस (c) मस्सा (d) इनमें से सभी
60. निम्न में से
कौन-सा पर्यावरण अनुकूलन नहीं है ?
(a) पैदल
चलना (b) साइकिल से चलना
(c) मोटर साइकिल से चलना (d) इनमें से कोई नहीं
61. निम्न में से किस
धातु का गलनांक सबसे कम है ?
(a) Al (b) Na (c)
Cu (d) Fe
62. निम्न में से किस
दर्पण की फोकस दूरी धनात्मक होती है ?
(a) समतल
दर्पण (b) उत्तल लेंस
(c) अवतल
दर्पण (d) इनमें से सभी
63. निम्न में से
कौन-सा उपधातु है ?
(a) Zn (b) Ca (c) Ge (d)
C
64. कौन-सा अधातु कमरे
के तापमान पर तरल अवस्था में पाया जाता है ?
(a) मरकरी
(पारा) (b) ब्रोमीन (c) सल्फर (d) सोडियम
65. निम्न में से
कौन-सा स्वच्छ ऊर्जा स्त्रोत है ?
(a) कोयला (b) लकड़ी (c) प्राकृतिक गैस (d) इनमें से सभी
66. स्वपोषी पोषण के
लिए आवयक है-
(a) पर्णहरित (b) सूर्य का प्रकाश
(c) कार्बन
डाइऑक्साइड (d) इनमें से सभी
67. निम्न में से
कौन-सा संबंध सत्य है ?
(a) V = I/R (b) V = R/I (c) V = IR (d) V = IR2
68. निम्न में से कौन
एकलिंगी पुष्प है ?
(a) गुडहल
पुष्प(b) सरसों
पुष्प (c) पपीता पुष्प (d) गुलाब
पुष्प
69. निम्न में से कौन
एक उभयलिंगी जन्तु है ?
(a) केंचुआ b) कुत्ता (c) बिल्ली (d)
बकरी
70. पादपों में पाया
जाने वाला वृद्धि हॉर्मोन निम्न में से कौन-सा है ?
(a) जिब्बरेलिन(b) एड्रीनेलिन(c) इंसुलिन(d) थाइरॉक्सिन
71. कौन-सा
हाइड्रोकार्बन सबसे सरल यौगिक है ?
(a) मिथेन (b) इथेन (c) प्रोपेन (d) ब्यूटेन
72. संगमरमर का
रासायनिक सूत्र क्या है ?
(a) CaO (b)
Ca(OH)2
(c) CaCO3 (d)
इनमें
से कोई नहीं
73. किसी अंतरिक्ष
यात्री को आकाश कैसा प्रतीत होता है ?
(a) काला (b) नीला (c) लाल (d) इनमें से कोई नहीं
74. मेरुरज्जू निकलता
है
(a) प्रमस्तिष्क से(b) अनुमस्तिष्क से(c) पॉन्स से(d) मेडूला से
75. अतिभारण के समय
विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का मान-
(a) बहुत
कम हो जाता है (b) परिवर्तित नहीं
होला है
(c) बहुत
अधिक बढ़ जाता है (d) इनमें से कोई
नहीं
76. किसी कोश में
इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या होती है
(a) n2 (b) 2n2 (c) 3n2 (d) 4n2
77. ओजोन परत किस
हानिकारक विकिरण से पृथ्वी को सुरक्षा प्रदान करती है ?
(a) अवरक्त
विकिरण (b) तापीय विकिरण
(c) पराबैंगनी विकिरण (d)
इनमें
से सभी
78. – ऑक्सीजन के दो
परमाणुओं के बीच कितने आबंध बनते हैं ?
(a) एक
आबंध (b) द्वि-आबंध
(c) त्रि-आबंध (d) इनमें से कोई
नहीं
79. हमारा शरीर किस pH परास के बीच कार्य
करता है ?
(a) 4.0 से 4.8 (b) 5.0 से 5.8 (c) 6.0 से 6.8 (d) 7.0 से 7.8
80. नेत्र में प्रवेश
करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन कहाँ होता है ?
(a) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर (b) अभिनेत्र लेंस पर
(c) नेत्रोद
में (d) दृष्टि पटल पर