Uncategorized

Class 10th Sanskrit (संस्कृत) Lesson 11 व्याघ्रपथिककथा Objective Question Answer Bihar Board

1. ‘व्याघ्र पथिक कथाके रचनाकार कौन हैं ?

(A) नारायण पंडित
(B) विष्णु शर्मा
(C) रामचन्द्र ओझा
(D) भर्तृहरिः

2. ‘व्याघ्र पथिक कथाहितोपदेश के किस खंड से लिया गया है ?

(A) मित्र लाभ खंड
(B) शत्रु लाभ-खंड
(C) अपरिचित खंड
(D) मनुष्य लाभ खंड

3. ‘कुत्र तव कङ्कणम्’-यह किसने कहा ?

(A) सिंह ने
(B) बाघ ने
(C) पथिक ने
(D) बूढ़े बाघ ने

4. कौन स्नान किए हुए हाथ में कुश लिए तालाब के किनारे बोल रहा था ?

(A) व्याघ्र
(B) भालू
(C) बन्दर
(D) मनुष्य

5. पथिक किसके द्वारा मारा और खाया गया ?

(A) बूढ़े बाघ द्वारा
(B) भेड़िया द्वारा
(C) बाघ द्वारा
(D) सिंह द्वारा

6. ‘व्याघ्र के हाथ में क्या था ?

(A) संस्कृत पुस्तक
(B) रजक कंगन
(C) सुवर्ण कंगन
(D) गज

7. हितोपदेश का अर्थ है

(A) हितोप का देश
(B) भारी उपदेश
(C) एक उपदेश
(D) हित का उपदेश

8. ‘पथिक को किसने मारा ?

(A) व्याघ्र
(B) सिंह
(C) मनुष्य
(D) सर्प

9. पथिक कहाँ फंस गया ?

(A) नदी
(B) तालाब
(C) कीचड़
(D) गंगा तट

10. ‘व्याघ्र पथिक कथासे क्या दुष्परिणाम प्रकट होता है ?

(A) क्रोध
(B) लोभ
(C) मोह
(D) मूर्ख

11. कौन लोभ से प्रभावित हुआ ?

(A) पथिक
(B) दुर्जन
(C) सज्जन
(D) दानव

12. कौन वंशहीन था ?

(A) व्याघ्र
(B) दुर्जन
(C) सज्जन
(D) दानव

13. क्रिया किसके बिना भारस्वरूप हो जाता है ?

(A) शास्त्र
(B) विवेक
(C) ज्ञान
(D) पुस्तक

14. दानशील कौन था ?

(A) व्याघ्र
(B) दुर्जन
(C) सज्जन
(D) दानव

15. ‘व्याघ्र पथिक कथाकिस ग्रंथ से लिया गया है ?

(A) पंचतंत्र
(B) हितोपदेश
(C) रामायण
(D) महाभारत

16. दुराचारी कौन था ?

(A) दानव
(B) दुर्जन
(C) सज्जन
(D) व्याघ्र

17. किस जीव पर विश्वास नहीं करना चाहिए ?

(A) हिंसक
(B) अहिंसक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

18. वृद्धव्याघ्र क्या देना चाहता था ?

(A) रुपया
(B) सुवर्णकङ्कण
(C) सोना
(D) रुपये की थैली

19. लोभ मनुष्य को कहाँ ले जाता है ?

(A) उन्नति
(B) विनाश
(C) ऊपर
(D) नीचे

20. ‘हितोपदेश‘ किसकी रचना है ? 

(A) विष्णुशर्मा 

(B) नारायण पण्डित

(C) कालिदास 

(D) विद्यापति

21. ‘हितोपदेश‘ कैसा ग्रंथ है ? 

(A) नीतिपरक 

(B) पौराणिक

(C) धार्मिक 

(D) वैदिक

22. बाघ कहाँ बैठा हुआ था

(A) नदी किनारे 

(B) जंगल में

(C) तालाब किनारे 

(D) धान के खेत में

23. बाघ के हाथ में क्या था

(A) सोने का कंगन

(B) तलवार 

(C) मृतक का सिर

(D) इनमें से कुछ नहीं

24. बाघ कैसा था ?

(A) बूढ़ा था 

(B) गलित नखदंत था

(C) शक्तिहीन था

(D) उपरोक्त सभी

25. अपने को वंशहीन कौन कहता था ? 

(A) पथिक 

(B) बाघ

(C) राजा 

(D) साधु

26. ‘भाग्येनैतत्संभवति‘ किसने सोचा

(A) पथिक ने 

(B) चोर ने

(C) भिखारी ने 

(D) किसी ने नहीं

27. ‘कुत्र तव कङ्कणम्‘ किसने कहा ? 

(A) चोर ने 

(B) उचक्का ने

(C) पथिक ने 

(D) शिक्षक ने

28. औषधि का प्रयोजन किसके लिए नहीं है ? 

(A) धनवान के लिए

(B) विद्यावान के लिए 

(C) धनहीन के लिए

(D) निरोग के लिए

29. कीचड़ में कौन फंस गया ? 

(A) बाघ 

(B) पथिक

(C) गाय 

(D) इनमें से कोई नहीं

30. क्रिया के बिना ज्ञान किसके समान निष्फल होता है

(A) पण्डित के समान

(B) मूर्ख के समान

(C) बंध्या स्त्री के आभूषण के समान 

(D) इनमें से कोई नहीं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button