Uncategorized

Class 10th Sanskrit (संस्कृत) Lesson 13 विश्वशांति: Objective Question Answer Bihar Board

1. विश्व शांति पाठ में किस वातावरण का चित्रण किया गया है ?

(A) अशांति
(B) शांति
(C) देश भक्ति
(D) वैज्ञानिक

2. देशों के बीच झगड़ों को शांत करने के लिए कौन संस्था है ?

(A) राष्ट्रसंघ

(B) संयुक्त राष्ट्रसंघ
(C) उच्च न्यायालय
(D) सर्वोच्च न्यायालय

3. दुःख का विषय क्या है ?

(A) अशांति
(B) शांति
(C) सार्वभौमिक अशांति
(D) सार्वभौमिक शांति

4. असहिष्णुता कौन पैदा करता है?

(A) स्वार्थ
(B) परमार्थ
(C) द्वेष
(D) प्रसन्नता

5. अशांति मानवता का क्या कर रही है ?

(A) उन्नति
(B) विनाश
(C) ऊपर
(D) नीचे

6. किसके बिना ज्ञान भार स्वरूप है?

(A) शास्त्र
(B) विवेक
(C) व्यवहार
(D) पुस्तक

7. क्रिया के बिना क्या भार है?

(A) धन
(B) दौलत
(C) सामान
(D) ज्ञान

8. विश्वशांति का कौन काल माना जा सकता है ?

(A) सूर्योदय
(B) सूर्यास्त
(C) रात्रि
(D) उषा काल

9. बैर को कौन बढ़ाता है?

(A) अबैर
(B) बैर
(C) स्वार्थ
(D) परमार्थ

10. मानवता के विनाश का भय किससे है?

(A) शस्त्रं
(B) अस्त्र
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

11. अनेक राज्यों में परस्पर क्या चल रहे हैं ?

(A) उष्ण युद्ध
(B) अस्त्र युद्ध
(C) शस्त्र युद्ध
(D) शीत युद्ध

12. क्या बलपूर्वक निवारणीय है?

(A) धर्मोपदेशः
(B) कर्मोपदेशः
(C) अर्थोपदेश:
(D) स्वार्थोपदेश:

13. अशांति के कारण कितने हैं ?

(A) 1
(B) 2
(C)3
(D) 4

14. भारतीय दर्शन का मूल तत्व किसे माना जाता है?

(A) शांति
(B) अशांति
(C) बैर
(D) अबैर

15. अशान्ति सागर के तटों के बीच कौन स्थित है?

(A) मानवः
(B) दानवः
(C) जीवः
(D) संसार:

16. उदार चरित्र वाले क्या मानते हैं?

(A) अयं निजः
(B) परोवेति
(C) वसुधैव कुटुम्बकम्
(D) स्वर्थेवसर्वम्

17. आज विश्व में सभी देशों में क्या दिखते हैं ? 

(A) शान्ति 

(B) समृद्धि

(C) कलह

(D) इनमें से कोई नहीं

18. कलह कौन बढ़ाते हैं ?

(A) शत्रुदेश 

(B) मित्र देश

(C) राष्ट्र संघ 

(D) इनमें से कोई नहीं

19. विश्व के देशों में आपस में क्या प्रचलित है ? 

(A) सामञ्जस्य 

(B) मैत्री

(C) शीतयुद्ध 

(D) वाग्युद्ध

20. शत्रु राज्य क्या बढ़ा रहे हैं ? 

(A) कलह और अशांति

(B) सुखसमृद्धि 

(C) उपरोक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

21. आज अशान्ति सागर तट पर कौन स्थित है ? 

(A) नौ सेना 

(B) वायु सेना

(C) सम्पूर्ण संसार 

(D) इनमें से कोई नहीं

22. विश्व में अशान्ति के दो कारण क्या है ? 

(A) द्वेष और असहिष्णुता

(B) विज्ञान और समृद्धि 

(C) शान्ति और सद्भाव

(D) इनमें से कोई नहीं

23. असहिष्णुता किसकी जननी है ? 

(A) मातृत्व की

(B) द्वेष की

(C) प्रेम की 

(D) अहिंसा की

24. क्रिया के बिना क्या भार स्वरूप है ? 

(A) ज्ञान 

(B) यश

(C) मान 

(D) द्वेष

25. वैर की भावना में वृद्धि का कारण क्या है ? 

(A) सहिष्णुता 

(B) स्वार्थ

(C) परमार्थ 

(D) इनमें से कोई नहीं

26. जीवन का श्रेष्ठ लक्ष्य क्या होना चाहिए

(A) शान्ति 

(B) सद्भाव

(C) विश्वकल्याण

(D) इनमें से सभी

27. “वरेण वैरस्य शमनम् असम्भवयह किसकी उक्ति है ? 

(A) महात्मा बुद्ध 

(B) भगवान महावीर

(C) चन्द्रगुप्त 

(D) कर्ण 

Related Articles

Back to top button