Redmi Note 14 5G
Redmi Note 14 5G
Sony Triple Camera, Bright AMOLED
Buy Now ×
Uncategorized

Class 10th Science (Chemistry) Lesson 04 कार्बन एवं इसके यौगिक Objective Question Answer Bihar Board

1. ऐसीटिक अम्ल का IUPAC नाम है 

(A) मेथेनोइक अम्ल

(B) प्रोपेनोइक अम्ल 

(C) एथेनोइक अम्ल

(D) टार्टरिक अम्ल

2. क्लोरोमिथेन का सूत्र होता है 

(A) CH4

(B) CH3CI

(C) CH2CI2 

(D) C2H4

3. प्रोपेन का आण्विक सूत्र C3H8 है, इसमें 

(A) 7 सहसंयोजक आबंध है

(B) 8 सह संयोजक आबंध है

(C) 9 सहसंयोजक आबंध है

(D) 10 सह संयोजक आबंध है 

4. ऐक्वा रेजिया (रॉयल जल) किस अनुपात में सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है

(A) 3 : 2 

(B) 2 : 3

(C) 3 : 1 

(D) 1 : 3 

5. इथाइल ऐल्कोहॉल किस प्रकार के श्वसन में बनता है

(A) वायवीय 

(B) अवायवीय

(C) दोनों में 

(D) इनमें से कोई नहीं

6. सरलतम हाइड्रोकार्बन है 

(A) मिथेन 

(B) इथेन

(C) प्रोपेन 

(D) ब्युटेन

7. इथीलिन में कार्बन-कार्बन के बीच दो आबंध मौजूद हैं, जिनमें 

(A) एक सिग्मा (σ) एक पाई (π) आबंध है

(B) दोनों सिग्मा (σ) आबंध है

(C) दोनों पाई (π) आबंध है

(D) दोनों इलेक्ट्रोवैलेन्ट आबंध है 

8. इथेन में कितने सहसंयोजक आबंध हैं

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 7

9. मिथेन में कितने सहसंयोजक आबंध हैं

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

10. नाइट्रोजन अणु में कितने सहसंयोजक बंधन होते हैं

(A) 1

(B) 2

(C) 4

(D) 3

11. CnH2n+2 किसका सामान्य सूत्र है 

(A) अल्काइन 

(B) एल्कीन

(C) एल्केन 

(D) प्रोपाइल 

12. ऊर्जा का SI
मात्रक
होता है

(A) कैलोरी 

(B) जूल

(C) ताप 

(D) न्यूटन 

13. जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा
में रूपांतरित करता
 है

(A) तापीय ऊर्जा

(B) नाभिकीय ऊर्जा

(C) सौर ऊर्जा 

(D) स्थितिज ऊर्जा

14. निम्न में से किस हाइड्रोकार्बन में तीन आबंध
होते हैं
?

(A) CH4

(B) C2H6

(C) C3H4

(D) C3H8

15. कार्बोनिल ग्रूप प्रतिकारक कौन है?

(A) –CHO 

(B) > CO

(C) –COOH

(D) – O –

16. एथेनॉल का क्रियाशील मूलक है 

(A)  –OH 

(B) –CHO

(C) – COOH 

(D) > CO 

17. इथाइल अल्कोहल का अणुसूत्र होता है 

(A) CH3OH

(B) C2H5OH

(C) C2H6OH

(D) C2H5OH

18. निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है

(A) CH4

(B) CO2

(C) CaCl2

(D) NH3

19. इनमें कौन-सा यौगिक NaHCO3 के संतृप्त जलीय विलयन के साथ
अभिक्रिया करके फदफदाहट के साथ
CO2 गैस मुक्त करता है?

(A) एथेनॉल 

(B) एथेन

(C) ऐल्कीन 

(D) एथेनोइक अम्ल

20. खाना बनाते समय यदि बर्तन की तली बाहर से काली हो रही है तो इसका अर्थ है कि

(A) भोजन पूरी तरह नही पक रहा है।

(B) ईंधन पूरी तरह से नहीं जल रहा है।

(C) ईंधन आर्द्र है।

(D) ईंधन पूरी तरह से जल रहा है। 

21. खाना बनाते समय यदि बर्तन की तली बाहर से काली हो रही है तो इसका अर्थ है कि

(A) भोजन पूरी तरह नही पक रहा है।

(B) ईंधन पूरी तरह से नहीं जल रहा है।

(C) ईंधन आर्द्र है।

(D) ईंधन पूरी तरह से जल रहा है। 

22. ग्लूकोस का आण्विक सूत्र क्या है

(A) C6H12O6

(B) CH3COOH

(C) CH3CHO

(D) CHCl3

23. ग्लूकोस का आण्विक सूत्र क्या है

(A) C6H12O6

(B) CH3COOH

(C) CH3CHO

(D) CHCl3

24. कैल्सियम कार्बाइड जल के साथ अभिक्रिया करके देता है।

(A) ऐल्केन 

(B) एथेन

(C) एथीन

(D) एथाइन

25. AI4C3 के जल-अपघटन से बनता है

(A) ऐल्कीन 

(B) एथीन

(C) मेथेन 

(D) एथेन

26. पेंटेन जिसका अणुसूत्र C5H12 है, के कितने संरचना-समावयवी संभव
हैं
?

(A) 2 

(B) 3

(C) 4 

(D) 5

27. निम्नांकित में कौन-सा ऐरोमैटिक यौगिक है

(A) बेंजीन 

(B) मेथेन

(C) ब्यूटेन 

(D) प्रोपेन 

28. विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र है 

(A) CH

(B) CaO

(C) CaOCl2 

(D) CaOCI

29. ऑक्सीजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध पाए
जाते हैं

(A) एक 

(B) दो

(C) तीन 

(D) कोई आबंध नहीं

30. जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन की परमाणु
संख्याओं का
 अनुपात है

(A) 2 : 1 

(B) 2 : 3

(C) 3 : 1 

(D) 2 : 2

31. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक है

(A) आइसोप्रीन का

(B) ब्यूटाइन का

(C) ड्यूप्रीन का 

(D) एसीटिलीन का

32. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है

(A) Cu 

(B) Hg

(C) Ag 

(D) Au 

33. अभिक्रियाशील मूलक > C=C < वाले यौगिक कहलाते हैं 

(A) एल्केन 

(B) एल्कीन

(C) एल्काइन 

(D) एल्काइल

34. – COOH अभिक्रियाशील मूलक को क्या कहते
हैं
?

 (A) कीटोन 

(B) एल्डिहाइड

(C) अम्ल 

(D) ईथर 

35. – CHO क्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं?

(A) कीटोन 

(B) एल्डिहाइड

(C) ऐल्कोहॉल 

(D) इनमें से कोई नहीं

36. – OH – का क्रियाशील मूलक कौन है

(A) कीटोन 

(B) एल्डिहाइड

(C) ऐल्कोहॉल 

(D) इनमें से कोई नहीं

37. मिथेन के दहन से प्राप्त होता है 

(A) CO2 

(B) NO2

(C) SO2 

(D) इनमें से कोई नहीं

38. ऐल्काइन है

(A) C2H6

(B) C2H4

(C) C2H2

(D) CH4

39. निम्नांकित कार्बनिक यौगिकों में कौन-सा यौगिक
ऐल्काइन है

(A) ऐसीटिलीन 

(B) मेथेन

(C) एथिल ऐल्कोहॉल

(D) क्लोरोफॉर्म

40. एथीन के एक अणु में दो कार्बन परमाणुओं के बीच
आबंध की
 संख्या कितनी है?

(A) 2 

(B) 3

(C) 1 

(D) 4 

41. कार्बन यौगिकों में कार्बन की संयोजकता होती है 

(A) 2 

(B) 3

(C) 4 

(D) 1

42. मेथेन किसका उदाहरण है

(A) संतृप्त हाइड्रोकार्बन

(B) असंतृप्त हाहड्रोकार्बन

(C) ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन

(D) अकार्बनिक यौगिक 

43. मेथेन किसका उदाहरण है

(A) संतृप्त हाइड्रोकार्बन

(B) असंतृप्त हाहड्रोकार्बन

(C) ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन

(D) अकार्बनिक यौगिक 

44. ऐल्केन में कार्बन परमाणुओं के वीच वंधन का
प्रकार होता है
 

(A) एकल बंधन

(B) द्वि-बंधन

(C) त्रि-बंधन 

(D) बहुबंधन

45. एथिलीन का IUPAC
नाम
है
 

(A) एथेन

(B) एथीन

(C) एथाइन 

(D) इनमें कोई नहीं

46. एथेनॉल को सांद्र H2SO4 के साथ 170
°C
पर गर्म करने पर बनता है

(A) C2H6

(B) C2H2

(C) C2H4

(D) इनमें कोई नहीं

47. ऐसीटिलीन के एक अणु में दो कार्बन परमाणुओं के
बीच आबंध
 की संख्या कितनी है

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 14

48. C6H6 का आण्विक द्रव्यमान होता है 

(A) 72 

(B) 180

(C) 78 

(D) 82 

49. प्रथम कार्बनिक यौगिक यूरिया का संश्लेषण किसने
किया था

(A) कोल्वे ने 

(B) वोहलर ने

(C) बर्जिलियस ने

(D) इनमें से कोई नहीं

50. जीवन शक्ति के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया
था

(A) बर्जिलियस ने

(B) लभ्वाजे ने

(C) वोहलर ने 

(D) कोल्वे ने

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button