Class 9th political science lesson-1 लोकतंत्र केए क्रमिक विकास objective question

1. लोकतंत्र के बारे में इनमें से कौन – सा कथम सही नहीं है ?

(a) लोकतंत्र मे लोगों को अभिव्यक्ति की स्वातंत्रता होती है

(b) लोकतंत्र में लोगों को संगठन बनाने का अधिकार होता है

(c) लोकतांत्रिक देशों में लोगों को विरोध करने की आजादी नदी होती है

(d) लोकतंत्र में चुने हुए नेताओं को ही देश पर शासन का अधिकार होता है

2. इनमे से किससे लोकातंत्र के विस्तार में मदद मिलती है ?

(a) विदेशी लोकतांत्रिक शासन का आक्रमण

(b)सैनिक तख्या –पलट

(c)प्रेस पर प्रतिबंध

(d)लोगों का संघर्ष

3. नेपाल के उग्र राजनीतिक दल को कहा जाता है

(a) माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी

(b) नक्सलवाद

(c) साम्यवादी

(d)इनमे का कोई नहीं

4. चिली में पीनोशी का सैनिक शासन कब समाप्त हुआ ?

(a) 1968 ई० में

(b)1989 ई० में

(c)1988 ई० में

(d)1998 ई० में

5. लोकतंत्र के विस्तार का वर्तमान चरण प्रारभ होता है

(a) 1976 ई० में

(b)1980 ई० में

(c)1992 ई० में

(d)2000 ई० में

6. वर्तमान समय में किस शासन –व्यवस्था को विश्व में सबसे लोकप्रिय एंव सर्वोतम माना जाता है

(a) सेनीकतंत्र

(b)लोकतंत्र

(c)राजतंत्र

(d) इनमें कोई नहीं

7. सोलिडेरीति वर्ग का संगठन है

(a) व्यावसायिक

(b)पूँजीपति

(c)राजनीतिक

(d)मजदूर वर्ग

8. पोलैंड मे सोलिडेरीति ‘ने सीनेट के सभी 100 सीटो के लिए चुनाव लड़ा । इस चुनाव में ‘सलिडेरीति ‘ को कितने सीतो पर सफलता मिली ?

(a) 55

(b) 69

(c) 77

(d) 99

9. जरूजेल्स्की का शासन निम्नलिखित में से किस देश पर था ?

(a) भारत

(b) म्यांमार

(c) पोलैड

(d) सोवियत

10. इनमें से कौन –सा कथम सही है ?

(a) प्राचीन भारत में लोकतत्र के प्रमाण नहीं मिलते है ।

(b) ब्रिटेन में 1688 ई० की गौरवपूर्ण क्रांति के बाद लोकतंत्र कमजोर हुआ ।

(c) फ्रांस में 1789 ई० की क्रांति ने लोकतांत्रिक शासन की नींव डाली ।

(d) पाकिस्तान एंव नेपाल में लोकतांत्रिक शासक को कभी चुनौती नहीं दी गई ।

11. चिली में लोकतंत्र की वापसी किस प्रकार हुई ।

(a) सैनिक तानाशाही का अंत करके

(b) ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन का अंत करके

(c) एक दल के शासन का अंत करके

(d) नरेश द्धारा अपने अधिकारों का त्याग

12. पाकिस्तान में जनरल मुशर्रफ ने किस वर्ष सता पलट द्धारा सैनिक शासन स्थापिता किया था ?

(a) 1995 ई० मे

(b) 1996 ई० मे

(c) 1999 ई० मे

(d) 2008 ई० मे

13. नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र ने कब निर्वाचिन सरकार को पसच्युत कर दिया था ?

(a) 2005 ई०

(b) 2003 ई०

(c) 2007 ई०

(d) 2008 ई०

14. नेपाल में संविधान सभा के चुनाव कब संपन्न हुए ?

(a) 2006 ई०

(b) 2005 ई०

(c) 2008 ई०

(d) 2009 ई०

15. डाँ० रामवरन यादव किस देश के राष्ट्रपति थे ?

(a) श्रीलंका

(b) मालदीव

(c) भूटान

(d) नेपाल

16. निम्नलिखित में से कहाँ प्राचीन समय में लोकतंत्र का उदाहरण नहीं मिलता है ?

(a) कपिलवस्तु का शाक्य

(b) अलकम्प का बुली

(c) कुशीनगर का मल्ल

(d) मगध का पाटलीपुत्र

17. नेपाल में लोकतंत्र की वापसी कब हुई ?

(a) 2002 ई०

(b)2003 ई० में

(c) 2006 ई० में

(d) 2008 ई० में

18. लेक वालेशा ‘के संबंध में निम्नलिखित में से कौन कथन सही नहीं है ?

(a) यह साम्यवादी सरकार के नेता थे

(b) हदांतलियों का नेतृत्व किया

(c) यह एक इलेक्ट्रिशियन थे

(d) 1989 ई० में निर्वाचन में राष्ट्रपति बने

19. अमेरिका द्धारा सार्वभौम वयस्क मताधिकार किस वर्ष अपनाया गया ?

(a) 1928 ई० मे

(b) 1945 ई० मे

(c) 1965 ई० मे

(d) इनमे से कोई नहीं

20. चिली में सैनिको द्धारा किस वर्ष सल्नाडोर आयेंद के शासन का तख़्ता पलट कर दिया गया था ?

(a) 1973 ई०

(b) 1988 ई०

(c) 1975 ई०

(d) 1990 ई०

21. पोलैड में जनतंत्र की स्थापना से पहले कौन –सी स्थिति नहीं थी ?

(a) व्यापक स्टर पर भ्रष्टाचार

(c) सरकार का समस्त उधोगो पर नियंत्रन

(c) एक दलीय व्यवस्था

(d) जनता को अपनी सरकार को चुनने की स्वतंत्रला

22. किसने कहा था की ‘’जब देशद्रोह करनेवाली ताक़तें अपनी सता पूरी तरह कायम कर लेंगी तब भी चिली के लोग उस अधियारे की दौर से पार पा लेंगे ।

(a) सल्नाडोर आयेंद

(b) अलबर्टी वैशेले

(c) अगस्टो पिनाशे

(d) मिशेल बैशेल

24. लोकतंत्र के बारे में इसमें कौन –सा कथंन सही है ?

(a) लोकतंत्र का विकास रुक –रुककर हुआ

(b) लोकतंत्र का क्रमिक विकास हुआ

(c) लोकतंत्र का विकास कभी रुक –रुककर एंव कभी क्रमिक हुआ

(d) लोकतंत्र का विकास कभी नहीं हुआ

25. लोकतंत्र का अंग्रेजी रूपांतर डेमोक्रेसी (Democracy) शब्द निम्नलिखित में से किस भाषा से लिया गया है ?

(a) फ्रेंच

(b) लैटिन

(c) ग्रीक

(d) इटालियन

Leave a Reply