Set 01 Subject : Physics 1. किसी वस्तु पर आवेश की न्यूनतम मात्रा कम नहीं हो सकती है 1.6 x 10-19 कूलम्ब से 2. यदि समरूप विधुत क्षेत्र Z-अक्ष के अनुरूप हो तो समविभव होगा : XY-तल 3. निम्न में से कौन-सा पदार्थ संयोजक तार बनाने के लिए सर्वाधिक उत्तम है? ताँबा 4. एक इलेक्ट्रॉन V वेग से समरूप चुम्बकीय क्षेत्र B के समानान्तर चलता है, तो इलेक्ट्रॉन द्वारा अनुभव किया गया महत्तम बल होगा BeV 5. चुंबकीय फ्लक्स का SI मात्रक है : वेबर 6. जब किसी कुंडली के निकट किसी चुम्बक का दक्षिणी ध्रुव दूर ले जाया जाता है तब उसमें उत्पन्न प्रेरित विद्यत धारा की दिशा होती है : वामावर्त्त 7. एक LCR परिपथ में अनुनाद प्रस्तुत होता है, जब : (व्यंजकों के जकों के अर्थ सामान्य है : WL = 1/WC 8. किसके लिए तरंगदैर्य का मान अधिकतम है ? रेडियो तरंग 9. प्रकाश तन्तु संचार किस घटना पर आधारित है सम्पूर्ण आंतरिक परावर्तन 10. विधुत-चुम्बकीय तरंग को ध्रुवित किया जा सकता है पोलैरॉइड 11. यदि एक मुक्त इलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा दुगनी हो जाये तो डी.-ब्रोग्ली तरंगदैर्घ्य में बदलाव होगा : 1/√2 12 हाइड्रोजन परमाणु की मूल अवस्था में इलेक्ट्रॉन के वेग का परिमाण होता है C /137 13. विधुत या चुम्बकीय क्षेत्र निम्न में से किसे त्वरित नहीं करता है ? न्यूट्रॉन 14. किसी ट्रांजिस्टर के धारा वृद्धि-गुणांक a तथा b में संबंध है, α = β/1+β 15. वाहक (रेडियो) तरंगों पर किसी सूचना के अध्यारोपण की प्रक्रिया का नाम है मॉड्यूलेशन Sub: Chemistry 1. एक आयनिक यौगिक में ‘A’ ion इकाई सेल के घन के कोणों पर है तथा ‘B’ion फलकों के केन्द्रों पर है, इस यौगिक का सरलतम सूत्र होगा। AB3 2. निम्नलिखित में कौन अणु संख्य गुण नहीं है। वाष्प दाब 3. अपने विधुत रासायनिक समतुल्यांक के बराबर मात्रा जमा करने के लिए कितनी विधुत धारा 0.25 सेकेण्ड तक प्रवाहित करनी होगी ? 4 A 4. A – B का परिवर्तन द्वितीय कोटि की अभिक्रिया है। यदि A का सान्द्रण दुगुणा कर दिया जाय तो प्रतिक्रिया की दर निम्नलिखित में कौन-सा गुणक से बढ़ता है ? 4 5. कोलॉइडी विलयन में कोलॉइडी कणों का आकार होता है 10-6 – 10-9 m 6. सल्फाइड अयस्कों का सान्द्रण प्रायः निम्नलिखित में किस विधि द्वारा किया जाता है फेन उत्पादन विधि 7. अस्थि-राख मुख्यतः है कैल्सियम फास्फेट 8. निम्नलिखित में कौन-सा तत्व एकरूपता प्रदर्शित करते हैं ? O,S,Se 9. अमोनिया को निम्नलिखित में किसके द्वारा शुष्क किया जाता है ? conc. H2SO4 10. निम्नलिखित में किस ऐल्किल हेलाइड का जलांशन SN अभिक्रिया से होता है ? (CH3)3Cx 11. वसा अम्ल के सिल्वर लवण को ऐल्किल हेलाइड के साथ गर्म करने पर निम्नलिखित में से कौन प्राप्त होता है ? ईस्टर 12. इलेक्ट्रॉन-स्नेही प्रतिस्थापन के प्रति सर्वाधिक क्रियाशील होगा ? एनीलीन 13.ओजोन पारा की चलायमानता को समाप्त करता है, यह निम्नलिखित में किसके निर्माण के कारण होता है ? Hg2O 14. संघनन बहुलीकरण का उत्पाद निम्नलिखित में कौन है ? नायलॉन 6, 6 15. RNA तथा DNA काइरल अणु है, इसकी काइरलता का कारण है: D-sugar अवयव Sub: Hindi 1. बालकृष्ण भट्ट की रचना बातचीत क्या है ? ललित निबंध 2. बालकृष्ण भट्ट किस युग के निबंधकार थे ? भारतेंदु युग 3. ‘उसने कहा था’ कहानी में किस शहर का चित्रण है ? अमृतसर 4. किसने कहा था – अभी ना जाने कितने मिलो इस देश की जनता को जाना है ? जवाहरलाल नेहरू 5. ‘अर्धनारीश्वर’ पाठ के लेखक कौन है रामधारी सिंह ‘दिनकर’ 6. सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ द्वारा लिखी हुई कहानी कौन-सी है ? रोज 7. “एक लेख और एक पत्र’ के रचनाकार कौन है ? भगत सिंह 8. निम्नलिखित में कौन-सी रचना जगदीशचन्द्र माथुर की है ? ओ सदानीरा 9. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी के लेखक कौन है ? मोहन राकेश 10. नामवर सिंह की कौन-सी रचना है ? प्रगीत और समाज 11. “जूठन’ के रचनाकार कौन है ? ओमप्रकाश बाल्मीकि 12. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ के लेखक कौन हैं ? मलयज 13. उदय प्रकार की कहानी कौन सी है ? तिरिछ 14. जे० कृष्णमूर्ति की इनमें से कौन सी रचना है ? शिक्षा 15. जे० कृष्णमूर्ति का जन्म कहाँ हुआ था ? आन्ध्रप्रदेश में