You are currently viewing Test Series 1 | Class All (6th) | Hindi Grammar/Vyakaran |हिन्दी व्याकरण|(भाषा और वर्ण) iiit Institute Gorhna

Test Series 1 | Class All (6th) | Hindi Grammar/Vyakaran |हिन्दी व्याकरण|(भाषा और वर्ण) iiit Institute Gorhna

1. सही उतर को चुनिए ;
1. .हिन्दी की लिपि क्या है ?
(a) संस्कृत
(b) देवनागरी
(c) रोमन
(d) चीनी
2. संस्कृत ,मराठी और नेपाली भाषाओ की लिपि क्या है ?
(a) संस्कृत
(b) नेपाली
(c) रोमन
(d) देवनागरी
3. देवनागरी लिपि का विकास किस लिपि से हुआ ?
(a) ब्राही
(b) खरोष्ठी
(c) रोमन
(d) गुरुमुखी
4. कौन –सी लिपि दायीं से बायीं ओर लिखी जाती है ?
(a) रोमन
(b) खरोष्ठी
(c) देवनागरी
(d) फारसि
5. देवनागरी लिपि क्या है ?
(a) अक्षरात्मक लिपि
(b) वर्गनात्मक लिपि
(c) चित्र लिपि
(d) सूत्र लिपि
6. रोमन लिपि क्या है ?
(a) सूत्र लिपि
(b) चित्र लिपि
(c) वर्गनात्मक लिपि
(d) अक्षरात्मक लिपि
7. भारत की प्राचीन लिपि कौन है ?
(a) ब्राही
(b) देवनागरी
(c) संस्कृत
(d) रोमन
8. ‘श’ का उच्चारण स्थान क्या है
(a) दाँत
(b) तालु
(C) दन्तालु
(d) मुर्ढा
9. ‘ई’ का उच्चारण स्थान है ?
(a) मुँह
(b) तालु
(c) मुर्ढा
(d) दाँत
(d) दाँत
10. ‘ल’ का उच्चारण स्थान बताएँ ।
(a) दन्त
(b) ओष्ठ
(c) तालु
(d) मुर्ढा
11. हिन्दी में हस्व वर्ण है ?
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d)13
12. ‘अ’ का उच्चारण स्थान है ?
(a) तालु
(b) मुर्ढा
(c) ओष्ठ
(d) कंठ
13. ‘र’ तथा ‘ऋ’ का उच्चारण स्थान है
(a) मुर्ढा
(b) तालु
(c) कंठ
(d) दंतोष्ठ
14. निम्नलिखित में घोष वर्ण कौन –सा है -
(a) स
(b) ह
(c) अ
(d) ख
15. निम्नलिखित में किसका उच्चारण कंठ से होता है ।
(a) प
(b) स
(c) ज
(d) ख
16. हिन्दी में अन्त ;स्थ वर्ण की संख्या कितनी है ?
(a) दो
(b) तीन
(b) चार
(d) पाँच
17. ‘य’ को किस वर्ण के अन्तर्गत रखा जाता है-
(a) संयुक्त स्वर
(b) अर्द्धस्वर
(c) व्यंजन
(d) अर्द्धव्यंजन
18. निम्नलिखित में अघोष वर्ण कौन –सा है -
(a) च
(b) ग
(c) ल
(d) घ
19. वस्तुओ के नाम को क्या कहते है ?
(a) सज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) क्रिया
(d) वचन
20. नाप –तौल का बोध कराने वाले शब्द को क्या कहते है ?
(a) जातिवाचक संज्ञा
(b) द्रव्यवाचक संज्ञा
(c) व्यक्तिवाचक
(d) भाववाचक संज्ञा

Leave a Reply