1. लिंग के अनुसार शुद्ध जोड़े का चयन करे – (a) माली –मालिन (b) माली – माला (c) माली – मालनी (d) माली – मलिन 2. ‘सूर्य’ शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा ? (a) सूर्याणी (b) सूर्या (c) सुर्यायी (d) सूर्यो 3. हिन्दी में शब्दो का लिंग निर्धारण किसके आधार पर होता है ? (a) संज्ञा (b) सर्वनाम (c) क्रिया (d) प्रत्यय 4. लिंग के अनुसार शुद्ध जोड़े का चयन करें – (a) रचयिता – रचियात्री (b) रचयिता – रचिता (c) रचयिता – रचयानि (d) रचयिता – रचयित्री 5. कौन –सा शब्द स्त्रीलिंग है ? (a) सहारा (b) सूत्रीपत्र (c) सियार (d) परिषद 6. निम्नलिखित में से कौन –सा शब्द पुल्लिंग है ? (a) कपट (b) सुन्दरता (c) मूर्खता (d) निद्रा 7. लिंग के अनुसार शुद्ध जोड़े का चयन करे – (a) सम्राट - साम्राटी (b) साम्रात –सम्राटनी (c) सम्राट – साम्राज्ञी (d) सम्राट – साम्राटी 8. ‘नेत्री ‘शब्द का पुल्लिंग रूप है (a) नेता (b) नेतृ (c) नेटिन (d) नेताइन 9. ‘बाल ‘ का स्त्रीलिंग है – (a) बालिका (b) वालिका (c) बाला (d) वाली 10. लिंग के अनुसार शुद्ध जोड़े का चयन करें – (a) राक्षस-राक्षसनी (b) राक्षस – रक्षसी (c) राक्षस – राक्षसी (d) राक्षस – रक्षणी 11. ‘सुन्दर ‘ शब्द का स्त्रीलिंग क्या है ? (a) सौंदर्य (b) सौंदर्यता (c) सुंदरता (d) सौंदर्यीकरण 12. कौन –सा शब्द पुल्लिंग है ? (a) मंजिल (d) भरमार (c) मर्यादा (d) पुलिन्दा 13. लिंग के अनुसार शुब्द जोड़े का चयन करें – (a) शिक्षक – शिक्षिका (b) शिक्षक – शिक्षका (c) शिक्षक – शिक्षार्थी (d) शिक्षक – शिक्षकनी 14. निम्नलिखित में से एक शब्द पुल्लिंग है ,उसे बताइए – (a) बुढ़ापा (b) जड़ता (c) घटना (d) दया 15. ‘गीदड़ ‘का स्त्रीलिंग क्या होगा ? (a) गिड़डीन (b) गिड़दनी (c) गीदड़ी (d) गीदड़िया 16. स्त्रीलिंग शब्द बताए – (a) कुतिया (d) दीपक (c) धर्म (d) नृत्य 17. ‘अध्यापिका ‘ शब्द का पुल्लिंग रूप है (a) शिक्षक (b) अध्यापक (c) गुरु (d) प्रवक्ता 19. देवर का स्त्रीलिग होगा – (a) देवराइन (b) देवरानी (c) देवरी (d) देवरिन 20. निम्नलिखित शब्दो में स्त्रीलिंग शब्द कौन –सा है ? (a) पक्षी (b) बाज (b) मकड़ी (d) गैंडा