You are currently viewing Test Series 4 | Class All (6th) | Hindi Grammar/Vyakaran |हिन्दी व्याकरण|(कारक) iiit Institute Gorhna

Test Series 4 | Class All (6th) | Hindi Grammar/Vyakaran |हिन्दी व्याकरण|(कारक) iiit Institute Gorhna

1. हे प्रभु । मेरी इच्छा पूर्ण करो । यह वाक्य किस कारक का उदाहरण है ?
(a) सम्बन्ध कारक
(b) अधिकरण कारक
(b) सम्बोधन कारक
(d) अपादान कारक
2. कारक के कितने भेद है ?
(a) सात
(b) आठ
(c) दस
(d) नौ
3. किस वाक्य में अपादान कारक है ?
(a) राम ने रावण को तीर से मारा
(b) मोहन से अब सहा नहीं जाता
(c) हिमालय में गंगा निकलती है
(d) चाकू से फल काटो
4. राम ने भिखारी को पैसे दिए । इस वाक्य में 'को 'किस कारक की विभक्ति है ?
(a) कर्म
(b) सम्प्रदान
(c) संबंध
(d) करण
5. मीरा को गन्दगी से बहूत घृणा है । इस वाक्य में 'से' किस कारक की विभक्ति है ?
(a) करण
(b) अपादान
(c) संबंध
(d) कर्म
6. मेरी माँ से चाल नहीं जाता । रेखांकित कारक का नाम बताइए –
(a) कर्ता कारक
(b) करण कारक
(c) अपादान कारक
(d) संप्रदान कारक
7. के लिए 'किस कारक का चिह ?
(a) कर्म
(b) सम्प्रदान
(c) सम्बन्ध
(d) अपादान
8. 'मेरे घर से आपका घर पाँच किलोमीटर दूर है । '' इस वाक्य में 'घर 'में कौन -सा कारक है ?
(a) कर्म
(b) सम्बन्ध
(c) अपादान
(d) सम्बोधन
9. रमा पर बहुत कर्ज है । रेखांकित कारक का नाम बताएँ -
(a) अधिकरण कारक
(b) कर्म कारक
(c) कर्ता कारक
(d) संप्रदान कारक
10. वृक्ष से पते गिरते है -- इस वाक्य में 'से ' किस कारक का चिह है ?
(a) कर्म
(b) करण
(c) अपादान
(d) अधिकरण
11. गीता को तेज बुखार है । रेखांकित कारक का नाम बताएँ –
(a) कर्म कारक
(b) सम्प्रदान कारक
(c) सम्बन्ध कारक
(d) कर्ता कारक
12. 'वह घर से बाहर गया '___ इस वाक्य में 'से 'किस कारक का चिन्ह है ?
(a) कर्ता
(b) कर्म
(c) करण
(d) अपादान
13. वह अपने वर्ग में सबसे तेज है - इस वाक्य में 'में ' किस कारक का चिन्ह है ?
(a) कर्म
(b) करण
(c) अपादान
(d) अधिकरण
14. बच्चों ने आम नहीं खाया । रेखांकित कारक का नाम बताएँ –
(a) कर्ता कारक
(b) कर्म कारक
(c) सम्बन्ध
(d) करण कारक
15. '' चारपाई पर भाई साहब बैठे हैं। '' इस वाक्य में 'चारपाई 'शब्द किस कारक में है ?
(a) करण
(b) सम्प्रदान
(c) सम्बन्ध
(d) अधिकरण

Leave a Reply