Uncategorized

Class 10th Sanskrit (संस्कृत) Lesson 07 नीतिश्लोकाः Objective Question Answer Bihar Board

1. ‘नीतिश्लोक’ के रचनाकार कौन हैं?

(A) महात्मा विदुर.
(B) महात्मा वाल्मीकि
(C) महर्षि वेदव्यास
(D) कालिदास 

2. विदुर नीति से संकलित पाठ का नाम क्या है ?

(A) नीतिश्लोक
(B) भारत महिमा
(C) मंगलम
(D) मंदाकिनी वर्णन 

3. प्रश्नोत्तर रूप में कौन ग्रंथ हैं ।

(A) मनुस्मृति
(B) मेघदूत
(C) रामायण
(D) विदुर नीति 

4. किसके प्रश्न का उत्तर विदुर देते हैं ?

(A) दुशासून
(B) कृष्ण
(C) अर्जुन
(D) धृतराष्ट्र 

5. नेरक के कितने द्वार हैं?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार 

6. क्षमा किसकी हत्या करता है

(A) धर्म
(B) अर्थ
(C) काम
(D) क्रोध 

7. कॉन सर्वश्रेष्ठ धन है?

(A) धर्म
(B) अर्थ
(C) काम
(D) क्रोध 

8. किससे सुख की प्राप्ति होती है ?

(A) धर्म
(B) अहिंसा
(C) काम
(D) क्रोध 

9. कौन ऐसा धन है जिससे संतुष्टिं मिलती है ?

(A) धर्म
(B) अर्थ
(C) विद्या
(D) क्रोध 

10. किससे विद्या की रक्षा होती है ?

(A) सूत्य
(B) अभ्यास
(C) उबटन
(D) आचरण 

11. धर्म की रक्षा किससे होती है ?

(A) सत्य
(B) अभ्यास
(C) उबटन
(D) आचरण 

12. रूंप की रक्षा किससे होती है ?

(A) सत्य
(B) अभ्यास
(C) उबटन
(D) आचरण 

13. खानदान की रक्षा किससे होती है?

(A) सत्य
(B) अभ्यास
(C) उबटन
(D) आचरण 

14| घर की लक्ष्मी कौन होती है?

(A) पुरुष
(B) स्त्री
(C) बालक
(D) कोई नहीं 

15. अपयश को कौन नष्ट करता है?

(A) नम्रता
(B) पराक्रम
(C) क्षमा
(D) सद्व्यवहार 

16. गरीबी को कौन समाप्त करता है?

(A) नम्रता
(B) उद्योग
(C) क्षमा
(D) सद्व्यवहार 

17. अशुभ लक्षणों को कौन समाप्त करता है?

(A) नम्रता
(B) पराक्रम
(C) क्षमा
(D) सव्यवहार 

18. प्रगति की इच्छा रखनेवाले मनुष्यों को कितले दोषों को त्याग देना चाहिए?

(A) पाँच
(B) छ:
(C) चार
(D) तीन 

19. काम| क्रोध और लोभ किसके द्वार है?

(A) स्वर्ग
(B) नरक
(C) पृथ्वी
(D) कोई नहीं 

20. विदुर कौन थे

(A) मंत्री 

(B) वैद्य

(C) कवि 

(D) शिक्षक

21. ‘नीतिश्लोकाः‘ पाठ कहाँ से सङ्कलित है ? 

(A) विष्णु पुराण से

(B) रामायण से

(C) महाभारत से 

(D) हरिवंश पुराण से

22. नीतिविषयक प्रश्न विदुर से किसने पूछा था ? 

(A) युधिष्ठिर ने 

(B) धृतराष्ट्र ने

(C) भीष्म ने 

(D) अर्जुन ने

23. महाभारत के किस पर्व में विदुर के नीति श्लोक हैं ? 

(A) शान्ति पर्व 

(B) भीष्म पर्व

(C) उद्योग पर्व 

(D) इनमें से कोई नहीं

24. परम कल्याण कारक क्या है

(A) धर्म 

(B) कर्म

(C) दर्शन 

(D) नीति

26. शान्ति कासर्वश्रेष्ठ उपाय क्या है ? 

(A) दया 

(B) क्षमा

(C) लोभ 

(D) मोह

27. परम संतोष देने वाली क्या है ? 

(A) विद्या 

(B) धन

(C) संतति 

(D) इनमें से कोई नहीं

28. परम सुख देने वाला क्या है

(A) हिंसा 

(B) अहिंसा

(C) निन्दा 

(D) तपस्या

29. सर्दीगर्मीभयअनुरागसम्पत्तिदरिद्रता किसके कार्य में विघ्न नहीं डालते उसे ही कहते हैं

(A) धनी 

(B) बली

(C) पंडित 

(D) मूर्ख

30. मूर्ख किसे कहते हैं

(A) जो बिना बुलाए चला जाए

(B) बिना पूछे बोलने लगे।

(C) अविश्वसनीय व्यक्ति पर विश्वास करे 

(D) इनमें से सभी

31. ऐश्वर्य चाहने वाले को कितने दुर्गुणों को त्याग देना चाहिए

(A) चार 

(B) पाँच

(C) छह 

(D) आठ

32. धर्म की रक्षा किससे होती है ? 

(A) धन से 

(B) पूजा से

(C) सत्य से 

(D) संतोष से

33. विद्या किससे सुरक्षित होती है

(A) सत्य से 

(B) योग से

(C) तपस्या से 

(D) सदाचरण से

34. कुल की रक्षा किससे होती है ? 

(A) सदाचार से 

(B) विद्या से

(C) धन से 

(D) सत्य से

35. विनय भाव किसका नाश करता है ? 

(A) क्रोध का 

(B) लोभ का

(C) अपयश का 

(D) मोह का

36, नर्क के द्वार कितने प्रकार के हैंजिनसे व्यकि का नाश होता है ? 

(A) चार प्रकार के

(B) पाँच प्रकार के

(C) तीन प्रकार के 

(D) सात प्रकार के

37. दुःख का विषय क्या है

(A) भ्रान्ति 

(B) शान्ति

(C) अशान्ति 

(D) क्रान्ति

38. बिना बुलाए कौन आता है ? 

(A) सज्जन 

(B) दुर्जन

(C) मूर्ख 

(D) इनमें में कोई नहीं 

38. बिना बुलाए कौन आता है ? 

(A) सज्जन 

(B) दुर्जन

(C) मूर्ख 

(D) इनमें में कोई नहीं 

39. भारत में व्यक्तित्व की रचना कौन करता है ? 

(A) आचरण 

(B) व्यवहार

(C) संस्कार 

(D) इनमें से कोई नहीं

40. संस्कार के प्रायः कितने भाग हैं ? 

(A) चार 

(B) पाँच

(C) छह 

(D) आठ

Related Articles

Back to top button