डाटा एंट्री बेल्ट्रोन के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न|DEO(BELTRON) Data Entry MCQ-12 Basic Computer |Beltron moc test objective online test|beltron me kaisa prash aayega|kis tarahaa ke prashn beltron datat entry me prashn aata hai | basic computer me kaisa prashn rahega |

1. विंडोज 95, विंडोज 98, और विंडोज NT किस नाम से जाने जाते है ?

(a) प्रोसैसर

(b) डोमेन नाम

(c) मोड़म

(d) आंपरेटिंग सिस्टम

2. वेब पेज में वह कौन –सा शब्द है जिसे क्लिक किया जाये तो दूसरा डांक्यूमेंट खुलता है ।

(a) एंकर

(b) URL

(c) हाइपरलिंक

(d) रेफरेंस

3. समान्यत ;……………. लोकेटेड आइकन से आप रिसाइकल बिन एक्सेस करते है ।

(a) दस्कताप पर

(b) हार्ड ड्राइव पर

(c) शार्टकट मेनू पर

(d) प्रोपर्टिज डायलग बांक्स में

4. वेब पर सूचना देखने हेतु आपके पास .............. होना चाहिए ।

(a) केवल मोडेम

(b) वेब ब्राउज़र

(c) डोमेन नेम सर्वर

(d) हैपर टेक्स्ट व्युवर

5. विंडो XP में आइटम्स को रिअरेन्ज करना क्या कहलाता है ?

(a) डिस्क डिफ्रेगमेंट

(b) एक्सप्लोरर

(c) आइकन

(d) थीम

6. वेब पेज के रूप में वर्ड़ डांक्यूमेंट को सेव करने के लिए आपको क्या करना होगा ?

(a) उपर्युक्त ग्राफिक्स और लिंक्स डांक्यूमेंट के ऊपर रखना

(b) डाक्यूट को सिम्पल टेक्स्ट फार्मेट में सेव करना

(c) अपने वेब ब्राउज़र को एडिटर के रूप में प्रयुक्त करना और URL के रूप में सेव करना

(d) HTML के रूप में सेव करना

7. विंडोज में वांल पेपर कहाँ से बदलते है ?

(a) कंट्रोल पैनल पर डिस्प्ले से

(b) माई कम्प्युटर से

(c) सैटिंग से

(d) रिसाइकल से

8. विंडोज में कंट्रोल पैनल कहाँ होता है ?

(a) Setting के अंदर

(b) My Briefcase के अंदर

(c) Recycle Bin के अंदर

(d) Start Menu के अंदर

9. MS-Office-2000 को किस कम्पनी ने बनाया ?

(a) माइक्रोसांफ्ट

(b) नोबल

(c) कोरल

(d) लोटस

10. विंडो ................ है और विंडो 95, विडो 98 ................ है ।

(a) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस , आंपरेटिंग सिस्टम

(b) ग्राफिक्स यूजफूल इंटरफेस ,एक्जेक्युटिंग सिस्टम

(c) ग्राफ यूजर इंटरवल, एक्सपर्ट सिस्टम

(d) ग्राफिकल यूज इंटरफेस , एक्सेल सिस्टम

11. MS-DOS की अंदरूनी कमाण्ड है –

(a) IO-SYS

(b) MS-DOS. SYS

(c) Command . Com

(d) Config.SYS

12. रिसाइकिल बिन (Recycle bin) को कैसे खाली करते है ?

(a) Empty Command से

(b) Exit Command से

(c) Erase Command से

(d) Stop Command से

13. कंम्पाइलिंग से क्या क्रिएट होता /होती है ?

(a) प्रोग्रामिंग एप्लीकेंशन

(b) एल्गोरिदम

(c) एक्जिक्युटेबज़ प्रोग्राम

(d) सब रूटीन

14. इंस्ट्रक्श के समूह जो कम्प्युटर को निर्देशित करता है ...................... कहते है –

(a) हार्डवेयर

(b) लोजीक यूनिट

(c) प्रोग्राम

(d) सीपीयू

15. किसी कम्प्युटर की –बोर्ड में आम –तौर पर .................. फंक्शन कुंजीय होती है ।

(a) 11

(b) 10 `

(c) 12

(d) 16

16. समान्यत; क्वर्ती किबोर्ड में कितनी कुंजियाँ होती है ?

(a) 100

(b) 120

(c) 98

(d) 104

17. फाइलों को .............. में स्टोर करके आंर्मेनाइज किया जाता है

(a) आर्काइव्स

(b) फोल्डर्स

(c) इन्देक्सेज़

(d) लिस्टेस

18. एक कम्प्युटर मैसेज है ‘Do you really want to delete the selected files (s)?प्रयोक्ता ‘yes’ के बटन पर क्लिक करता है इसे क्या कहा जाता है ?

(a) प्रोग्राम रिस्पांस

(b) यूजर आउटपुट

(c) यूजर रिस्पांस

(d) प्रोग्राम आउटपुट

19. टैब कुंजी (की) का प्रयोग किसलिए होता है ?

(a) कर्सर को स्क्रीन पर चलाने के लिए

(b) पैराग्राफ इंडेंट करने के लिए

(c) कर्सर को स्क्रीन पर नीचे ले जाने के लिए

(d) केवल (A) और (B)

20. रिलेटेड फाइलों के कलेक्शन को ................. कहा जाता है ।

(a) करैक्टर

(b) फील्ड

(c) डाटाबेस

(d) रिकार्ड

21. टेप ड्राइव डाटा को ............. एक्सेस देता है ।

(a) टाइमलि

(b) स्पोरेडिक

(c) रेंडम

(d) सीक्वेंशियल

22. FAT का पूरा नाम है –

(a) फाइल एलोकेशन टेबल

(b) फाइल आंतों टैब

(c) फाइल एक्सस टेबल

(d) फाइल एक्शन टेबल

23. किस आंपरेटिंग सिस्टम में उपयोगकर्ता एक साथ कई कम्प्युटर आंपरेट कर सकते है ?

(a) विंडोज

(b) एम. एस.डांस

(c) टाइम शेयरिंग

(d) उपर्युक्त सभी

24. कम्प्युटर का सांफ्टवेयर पेज मेकर किस आंपरेटिंग सिस्टम से संबंध रखना है ?

(a) एम.एस. डास

(b) यूनिक्स

(c) विण्डोज़

(d) उपर्युक्त सभी

25. डाटाबेस में .................. फील्डस कैलक्यूलेशन करने के लिए प्रयुक्त नबर स्टोर करते है ।

(a) नेक्स्ट

(b) की

(c) अल्फन्युमेरिक

(d) न्यूमैरिक

26. MS-Word ……………… का उदाहरण है

(a) आंपरेटिंग सिस्टम

(b) एप्लिकेशन सांफ्टवेयर

(c) प्रोसेसिंग डिवाइस

(d) इनपुट डिवाइस

27. विंडोज 10 आंपरेटिंग सिस्टम में , पी० सी० को लाँक करने के लिए निम्न में से किस की –बोर्ड शांर्तकट का उपयोग किया जाता है ?

(a) विंडोज लोगो कुंजी +D

(b) कंट्रोल + L

(c) विंडोज लोगो कुंजी + L

(d) कंट्रोल +K

28. सांफ्टवेयर के .............. में कमांडो और आंप्शनों की सूचियाँ होती है ।

(a) टाइटल बार

(b) मेनू बार

(c) फार्मूला बार

(d) टूल बार

29. EXE का मतलब होता है –

(a) एक्जिक्युटेबल

(b) एक्डेटेड

(c) एक्ससाइज़

(d) एकजाम्पिल

30. डाटा कहाँ भेजना है या कहाँ से लिया जाना है ,इसके लिए कौन –सी बस प्रयुक्त होती है ?

(a) डाटा बस

(b) कंट्रोल बस

(c) एयर बस

(d) एड्रेस बस

31. इंटरफेस एक समय में एक बिट ट्रांसमीट करता है –

(a) सीरियल

(b) फायर वायर

(c) पैरलल

(d) शेयर –वेयर

32. ............... जिसे वेब भी कहते है ,में कई बिलियन डांक्यूमेंट होते है ।

(a) वर्ल्ड वाइड वेब

(b) HTTP

(c) वेब पोर्टल

(d) डोमेन

33. प्रिंट करने के लिए कौन –सा मीनू सेलेक्ट किया जाता है ?

(a) फाइल

(b) टूल्स

(c) स्पेशल

(d) ऐडिट

34. ............ कमांड होती है जिन्हें सेलेक्ट किया जा सकता है ।

(a) प्वाइंटर

(b) मेनू

(c) आइकन

(d) बटन

35. माइक्रोम्प्यूटर हार्डवेयर में फिजिकल उपकरणो के तीन बुनियादी वर्ग होते है .........

(a) की बोर्ड ,मानीटर हार्ड ड्राइव

(b) सिस्टम यूनिट , इनपुट /आउटपुट ,मेमोरी

(c) सिस्टम यूनिट ,इनपुट /आउटपुट ,सेकेंडरी स्टोरेज

(d) सिस्टम यूनिट ,प्राइमरी स्टोरेज स्टोरेज,सेकेंडरी स्टोरेज

36. ई-मेल भेजने समय ................. की लाइन संदेश की विषय वस्तु के बारे में बता देती है ।

(a) तू

(b) सब्जेक्ट

(c) कन्टेन्टस

(d) CC

37. एक पाइंटर .......... पर पोजीशन किया जाता है तब इसका आकार हाथ जैसा होता है ।

(a) ग्रामर एरर

(b) हाइपरलिंक

(c) स्क्रीन टिप

(d) स्पेलिंग एरर

38. स्टोरेज डिवाइस पर जो मेन फोल्डर होता है उसे क्या कहते है ?

(a) प्लेटफार्म

(b) इंटरफेस

(c) रूट डायरेक्टरी

(d) डिवाइस ड्राइवर

39. .......... कमांडो को कैरीआउट करने का प्रोसेस है ।

(a) फेचिंग

(b) स्टोरिंग

(c) डिकोडिंग

(d) एकजीक्यूटिंग

40. जो आसानी से इन्सट्रक्शन समझ लेता है उसे ............... कहते है ।

(a) यूजर फ्रेन्द्लि

(b) इनफार्मेशन

(c) वर्ड प्रोसेसिंग

(d) आइकन

41. नेटवर्क पर दस्तावेजो की अदला –बदली के लिए जरूरी नहीं है –

(a) फ्लांपी

(b) टेलीफोन लाइन

(c) कनेक्टर

(d) उपग्रह

42. कम्प्युटर को इंटरनेट में जोड़ने में मदद करता है –

(a) ब्राउज़र

(b) नेट फिट

(c) विंडोज -95

(d) केबल

43. Bas. Doc और . htm का उदाहरण कौन –सा है ?

(a) डाटाबेस

(b) एक्सेटेंशन्स

(c) डोमेन

(d) प्रोटोकांल

44. वेब पर छोटे एनीमेशन इफेक्ट किस साफ्टवेयर की मदद से डाले जाते है ?

(a) फ्लैश

(b) स्पाइडर्स

(c) कुकीज़

(d) पावर पाइंत

45. वेब पर प्रयोग होने वाली ग्राफिक के लिए बताया गया एक विशेष प्रभाव ........कहलाता है ।

(a) साइड आउट

(b) वाश आउट

(c) स्क्रीन आउट

(d) क्लीयर स्क्रीन

46. वेब द्धारा प्राप्त किए जा सकने वाले HTML डांक्यूमेंट को कहते है –

(a) वेब पेज

(b) ब्राउज़र

(c) वेब साइट

(d) वेब डिजाइन

47. अधिकांश मेल प्रोग्राम किसी ई-मेल के निम्नलिखित दो भागों को अपने आप पूरा कर लेते है ................

(a) फ्रांम ; एंड बाँडी ;

(b) फ्राम ; एंड देत ;

(c) फ्राम ;एंड टु ;

(d) फ्रार ; सब्जेक्ट

48. यदि बिल गेटस की बात मानी जाती तो विंडोज आंपरेटिंग सिस्टम (Windows OS) केओ किस नाम से जारी करने की योजना थी ?

(a) कैलकुलेटर

(b) कंट्रोल पैनल

(c) इंटरफेस मैनेजर

(d)क्लिपबोर्ड व्यूअर

49. किसी विशिष्ट फाइल का नाम बदलने के लिए किस फंक्शन –की का प्रयोग किया जाता है ?

(a) F4

(b) ALT+ S

(c) CTRL+ E

`(d) F2

50. PNG फाइल ,……………… फाइल होती है ।

(a) बैज फाइल

(b) इमेज फाइल

(c) आंडियो फाइल

(d) वीडियो फाइल

51. MS Excel 2010 में किसी भी Worksheet का नाम Mamimum कितने Characters में हो सकता है ?

(a) 28

(b) 29

(c) 30

(d) 31

52. .................. Perdefine Formula होते है जो स्वत; गणना का कार्य करते है ।

(a) Function

(b) Wordwrap

(c) Auto Sum

(d) Logical

53. निम्न में कौन –सी Excel की Term नही है ?

(a) Cells

(b) Rows

(c) Column

(d) Document

54. अगर आप अपनी वर्कशीत में सीधे एडिटिंग नही करना चाहते है तो देता को एडिट और एंटर करने के लिए आप ................. का उपयोग भी कर सकते है ।

(a) फाँर्मूला बार

(b) टाइटलबार

(c) मेन्यूबार

(d) स्पेसबार

55. यदि आप चौड़े फांर्मेट में प्रिंट लेना चाहते है तो किस तरह पेज (पृष्ठ) ओरिएंटेशन या अभिविन्यास का प्रयोग करेगे ?

(a) लैडस्केप

(b) पोर्ट्रेट

(c) क्षैतिज

(d) ऊर्ध्वाधर

56. ‘’ एक्सेल’’ फांर्मूला सेल के एड्रेस $A $4 का प्रतिनिधित्व करता है –

(a) रिलोटिव सेल रेफरेन्स

(b) मिक्स्ड़ सेल रेफरेन्स

(c) एबासोल्यूट सेल रेफरेन्स

(d) उपरोक्त सभी

57. सेल निश्चित करने के लिए यानि संबंधित सेल के स्वत; रेफ्रेन्स को रोकने के लिए कांलम और रो की संख्या के पहले ................. टाइप करते है

(a) # (hash)

(b) $(डांलर)

(c) %(प्रतिशत)

(d) *(स्टार)

58. MS Excel 2010 में किस Tab में Proofing Group होता है ?

(a) Review

(b) Insert

(c) Home

(d) Data

59. किसी एम. एस, एक्सेल सूत्र में संलग्न विस्तार के प्रारम्भ व अंत के सेल को ................ के द्धारा पृथक किया जाता है ।

(a) सेमी कांलन

(b) कौमा

(c) फूल स्टाप

(d) कांलन

60. ............. नेटवर्क में नेटवर्क वायरों के सिरे टर्मिनेटरों से जुड़े होते है ।

(a) स्टार

(b) बस

(c) हाईब्रिड

(d) मेश

Leave a Reply