डाटा एंट्री बेल्ट्रोन के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न|DEO(BELTRON) Data Entry MCQ-5 Basic Computer |Beltron moc test objective online test|beltron me kaisa prash aayega|kis tarahaa ke prashn beltron datat entry me prashn aata hai | basic computer me kaisa prashn rahega |

1. MS Word 2016 में क्लिपबोर्ड पैन में आपको निम्नलिखित में से कौन-सा बटन नहीं मिलेगा?

(a) Clear All

(b) Option

(c) Paste All

(d) OK

2. निम्नलिखित MS Excel 2016 सूत्र का मान क्या होगा?= AVERAGEA(5, 4, 4, 3, 6)

(a) 3.72

(b) ERROR

(C) 4

(D) 5

3. MS Word 2016 में ‘Ruler’ विकल्प को सक्रिय करने के लिए निम्नलिखित मेनसे किस टैब का प्रयोग किया जाता हैं ?

(a) Design

(b) Review

(c) View

(d) Page Layout

4. आप लिखित टेक्स्ट और कागज के कोर के बीच की दूरी को किस नाम से जानते हैं ?

(a) Ruler Line

(b) Indent Stop

(c) Margin

(d) Alignment

5. e-mail (ई –मेल) भेजने के लिए निम्नलिखित में से क्या अनिवार्य हैं ?

(a) Attachment

(b) Subject

(c) प्रेषक की Mail ID (मेल आई० डी०)

(d) Body

6. MS Excel 2016 वार्कशीट में पंक्यों (row) की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती हैं ?

(a) 16,000

(b) 10,48,500

(c) 16,384

(d) 10,48,576

7. निम्नलिखित प्रोटोकॉल्स का उनके विवरणों के साथ मिलाना करें ।

1. http A. इसका प्रयोग TCP/IP कनेक्शन पर लॉगिन करने के लिए किया जाता हैं ।

2. FTPB. इस प्रोटोकॉल का प्रयोग इंटरनेट मेन और निजी नेटवर्क्स के अंदर फाइलों के स्थानांतरण के लिए किया जाता हैं ।

3. telnet C. यह वितरित और सहयोगी हाइपरमीडिया सूचना प्रणाली के लिए प्रयोग किया जाने वाला एप्लीकेशन प्रोटोकॉल हैं।

(a) 1-B, 2-A, 3-C

(b) 1-A, 2-B, 3-C

(c) 1-A, 2-C, 3-B

(d) 1-C, 2-B, 3-A

8. MS Word 2016 के निम्नलिखित की-बोर्ड शॉर्तकट्स का उनके संबंधित कार्य के साथ मिलान करें ।

1. Italic (इटैलिक) X. Ctrl + [

2. Font Size (फॉन्ट का आकार) 1 पॉइंट घटाता है y. Ctrl + ]

3. Font Size (फॉन्ट का आकार) 1 प्वाइंट बढ़ता हैं z. Ctrl + I

(a) 1-Y , 2-z, 3-x

(b) 1-z, 2-y, 3-x

(c) 1-z, 2-x, 3-y

(d) 1-x, 2-y, 3-

9. जब आप MS Excel 2016 राइट-क्लिक करते हैं । और ‘Format Cells’ विकल्प चुनते हैं, तो निम्नलिखित मेन से कौन-सा टैब दिखाई नहीं देता हैं ?

(a) Font (फॉन्ट)

(b) Alignment

(c) Border

(d) Sheet

10. इंटरनेट पर दिखाई देने वाले इलेक्ट्रानिक पेजों कॉ .................. के नाम से जाना जाता हैं ।

(a) Hard copy

(b) Printed pages

(c) Colour pages

(d) web pages

11. निम्नलिखित मेन से कौन-सा MS Excel 2016 में एक मान्य फॉर्मूला नहीं हैं ?

(a) SUM

(B) SUMPRODUCT

(C) SUMF

(D) SUMADD

12. निम्नलिखित में से कौन-सा इंटरनेट सेवा का सबसे धीमा प्रकार हैं ?

(a) डायल-अप

(b) सैटेलाइट

(c) डिजिटल सबक्राइबर लाइन

(d) 3G और 4G

13. MS Excel 2016 शीट में,एक सेल एड्रेस किससे मिलकर बना होता हैं ?

(a) सेल के कॉलम और रो

(b) सेल के कॉलम

(c) सेल की रो

(d) वर्कशीट संख्या

14. MS Word 2016 के डॉक्यूमेंट में हाइपरलिंक प्रविष्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता हैं ?

(a) Ctrl + k

(b) Alt + k

(c) Ctrl + Return

(d) Alt + =

15. ऑम्निबॉक्स (omnibox) लागू करने वाला पाला वेब ब्राउजर .......... था ।

(a) मोजिला फायरफॉक्स

(b) गूगल क्रोम

(c) सफारी

(d) लाईक्स

16. MS Word 2016 डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट का रंग बदलने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता हैं ?

(a) टेक्स्ट हाइलाइट कलर

(b) फॉन्ट-कलर

(c) स्टाइल्स

(d) शेडिंग

17. MS Word 2016 में टेबल के कॉलम की चौड़ाई कॉ बदलने के लिए निम्न में से किस विकल्प का उपयोग किया जा सकता हैं ।

(a) एलाइनमेंट

(b) स्क्राँल बार

(c) टाइटल बार

(d) रूलर

18. निम्नलिखित में से किस आइकन का प्रयोग ई-मेल में अनुलग्नक (अटैचमेंट) जोड़ने के लिए किया जाता हैं ।

(a) इमोजी आइकॉन

(b) पेपर क्लिप आइकॉन

(c) जीआइफ आइकॉन

(d) स्टेस्नरी आइकॉन

19. एक सक्रिय सेल कॉ वर्तमान रो पर पहले कॉलम में ले जाने (मूव करने) के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता हैं ।

(a) Page down

(b) Page up

(c) Home

(d) Ctrl + Home

20. ..... MS Word 2016 में ऑफीस बटन का एक मान्य विकल्प नहीं हैं ।

(a) प्रेजेंटेशन

(b) प्रिंट

(c) सेव

(d) सेव ऐज

21. MS Word 2016 के निम्नलिखित फीचर्स में से कौन-सा फीचर, सेलेक्ट किए गए शब्द के समान अर्थ वाले अन्य वाले शब्दों का सुझाव देता है?

(a) Spelling & Grammar (स्पेलिंग एंड ग्रामर)

(b) Thesaurus (थिसॉरस)

(c) Translate (ट्रांसलट)

(d) Research (रिसर्च)

22. ई-बैंकिंग सेवाओं के संदर्भ में IMPS का पूर्ण रूप क्या हैं ?

(a) Immediate Paid Service (इमिडिएट पेड सर्विस)

(b) Instant Payment Service (इंस्टेंट पेमेंट सर्विस)

(c) Immediate Payment Solution (इमिडिएट पेमेंट सॉल्यूशन

(d) Immediate Payment Service (इमिडिएट पेमेंट सर्विस)

23. MS Excel 2016 की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता का उपयोग सेल केलिए जल्दी से प्ररूपित करने के लिए किया हाता हैं और इसे सेल द्धारा तालिका में परिवर्तित किया जाता हैं और एक पूर्व निर्धारित तालिका शैली का चयन करके इसे तालिका में परिवर्तित किया जाता हैं ।

(a) शॉर्ट और फिल्टर

(b) कंडिशनल फॉर्मेटिंग

(c) फॉर्मेट एज टेबल

(d) फॉर्मेट पेंटर

24. MS Word 2016 में एक टेबल में अधिकतम कितने कॉलम इन्सर्ट किए जा सकते हैं ?

(a) 1

(b) 32767

(c) 36

(d) 63

25. ई-मेल मैसेज कंपोज करते समय निम्नलिखित में से क्या आमतौर पर एड्रेस फील्ड से संबंधित नहीं होता हैं ?

(a) From

(b) OCC

(c) To

(d) CC

26. MS Excel 2016 वर्कशीट में पॉइंटर कॉ किसी सेल में बाएँ, दाएँ, ऊपर या नीचे की ओर ले जाने के लिए निम्नलिखित में से किस कुंजी का प्रयोग किया जाता हैं ?

(a) एस्केप कुंजी

(b) ऐरो कुंजी

(c) शिफ्ट कुंजी

(d) ऑल्ट किंजी

27. इंटरनेट की निम्नलिखित संचार सेवाओं में से कौन-सा सेवा प्रयोगकर्ताओं को कॉल प्राप्त करने योग्य किसी भी पी० सी० पर इंटरनेट के माध्यम से बात करने की सुविधा प्रदान करती हैं ?

(a) न्यूजग्रुप

(b) इंस्टेंट मैसेजिंग

(c) इंटरनेट टेलीफोनी

(d) इंटरनेट रिले चैट

28. MS Excel 2016 में निम्नलिखित लॉजिकल फंक्शनों में से किसका प्रयोग यह जाँचने के लिए किया जाता है की कोई तर्क सही है या नहीं, और यदि सभी तर्क असत्य होते हैं तो यह परिणाम को FALSE के रूप में लौटाता हैं ?

(a) PALSE

(b) NAND

(c) TRUE

(d) OR

29. MS Word 2016 में Ctrl + V शॉर्टकट की का उपयोग निम्न में से किस क्रिया के लिए किया जाता हैं ।

(a) चयनित के लिए किया जाता हैं ?

(b) चयनित पाठ कॉ क्लिपबोर्ड पर काटने के लिए

(b) अन्य अनुप्रयोग के लिए चयनित पाठ इक्सपोर्ट करने के लिए

(d) क्लिपबोर्ड से टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट कॉ पेस्ट करने के लिए

30. MS Word 2016 में होम टैब के विकल्पो में से कौन-सा विकल्प किसी सेलेक्ट की गई सामग्री में सभी प्रकार की फॉर्मेंटिंग कॉ हटाने के लिए प्रयोग किया जाता हैं, जिसके बाद केवल सामान्य टेक्स्ट शेष बचता हैं

(a) Format Painter

(b) Erase All

(c) Clear Formatting

(d) Erase

31. यदि ‘k’ का ASCII कोड 01001011 है, तो ‘L’ का ASCII कोड क्या होगा ?

(a) 11001011

(b) 01001000

(c) 01111011

(d) 0100110

32. इनमें से किस इनपुट डिवाइस का उपयोग व्यापक रूप से योग्यता परीक्षण जैसे परीक्षणों में किया जाता हैं ?

(a) बारकोड रीडर

(b) ऑप्टिकल मार्क पहचान

(c) मैग्नेटिल इंक कैरेक्टर पहचान

(d) टचपैड

33. ऑफिस के कर्मो में प्रयोग किए जाने वाले स्टैंडर्ड लैपटॉप में RAM के आकार की आम परास क्या होती हैं ?

(a) 128 KB – 256 KB

(b) 256 MB – 512 MB

(c) 4 GB – 16 GB

(d) 128 GB – 256 GB

34. षेडश आधारी हेक्सा डेसिमल संख्या (A 01)16 के 15 वाँ पूरक हैं –

(a) (5 FO)16

(b) (6 EE)16

(c) (6 CO)16

(d) (5 FE)16

35. जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए प्रयोग किया जाता हैं ?

(a) BASIC

(b) FORTRAN

(c) COBOL

(d) PASCAL

36. मॉनिटर में कितने अक्षर व लाइन समाई होती हैं ?

(a) 82 अक्ष, 25 लाइन

(b) 80 अक्षर, 25 लाइन

(c) 85 अक्षर, 28 लाइन

(d) 80 अक्षर व 24 लाइन

37. ब्लिकिंग प्वाइंट जो टेक्स में आपकी पोजिशन दर्शाता है, उसे क्या कहते हैं –

(a) बिलंकर

(b) कर्सर

(c) कॉजर

(d) पाइंटर

38. निम्न मेन से कौन-सा/से कथन सही हे/हैं ?

(i) Linux प्रणाली में, ‘file.txt’ और ‘FILE.txt को अलग –अलग फाइल नाम माना जाएगा ।

(ii) Windows प्रणाली में, ‘file txt’ और ‘FILE. Txt को एक पाइल मान जाएगा ।

(a) केवल ii

(b) केवल I

(c) I और ii दोनों

(d) न तो I न ही ii

39. प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं ?

(a) बाग

(b) बाइट

(c) एट्रिब्यूट

(d) यूनिट प्रोब्लम

40. वेब फोल्डर का क्या काम हैं ?

(a) फाइल को फोल्ड करने का

(b) फाइलों को नेट पर स्टोर करने का

(b) फाइलों को साफ करने का

(d) फाइलों को बायरस से बचाने का

41. कम्पाइलिंग से क्या क्रिएट होता/होती हैं ?

(a) प्रोग्रामिंग एप्लिकेशन

(b) एल्गोरिदम

(c) एक्जीक्युटेबल प्रोग्राम

(d) सब रूटीन

42. इंस्ट्रक्शन के समूह, जो कम्प्युटर को निर्देशित करता हैं ..... कहते हैं –

(a) हार्डवेयर

(b) लोजिक यूनिट

(c) प्रोग्राम

(d) सीपीयू

43. किसी कम्प्युटर की-बोर्ड में आम-तौर पर ................. फंक्शन कुंजियाँ होती हैं ।

(a) 11

(b) 10

(c) 12

(d) 16

44. कॉपी किए गए टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए प्रयुक्त शॉर्टकट कुंजी कौन-सी हैं ?

(a) Ctrl + C

(b) Ctrl + V

(c) Ctrl + X

(d) Ctrl + p

45. निम्न में से कौन-सा कम्प्युटर वायरस दस्तावेज की फॉर्मेटिंग को नुकसान पहुँचता है और इसे एडिट करने की अनुमति नहीं देता हैं ?

(a) बूट सेक्टर वायरस

(b) मैक्रो वायरस

(c) फाइल वायरस

(d) वोर्म

46. 1 EB किसके बराबर होता हैं ।

(a) 1024 TB

(b) 1024 GB

(c) 1024 MB

(d) 1024 PB

47. 3.5 इंच फ्लांपी डिस्क की संग्रहण क्षमता कितनी होती हैं ?

(a) 1.40 एमबी

(b) 1.44 एमबी

(c) 2.44 एमबी

(d) 1 जीबी

48. CDMA का पूर्ण रूप क्या हैं ?

(a) कोर डिविजन मैक्सिमस एक्सेस

(b) कोड डिवीजन मैक्सिमस एक्सेस

(c) कोड डिविजन मल्टीपल एक्सेस

(d) कोर डिवीजन मल्टीपल एक्सेस

49. वेब पेज के संबंध में, SEO का पूर्ण रूप क्या हैं ?

(a) स्लैक इंजन ऑप्टिमाइजेशन

(b) सर्च एडिटिंग ऑप्टिमाइजेशन

(c) सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन

d) स्लैक एडिटिंग ऑप्टिमाइजेशन

50. कम्प्यूटिंग के संदर्भ मे ODBC का पूर्ण रूप क्या हैं ?

(a) ओपने डेटा बेस कनेक्श्न

(b) ओपन डेटा बेस करेक्शन

(c) ओपने डेटा बेस कनेक्टिविटी

(d) ओपने डेटा बेस कंप्लायंस

51. प्रोग्रामेबाल रीड –ओनेली मेमोरी का संक्षिप्त रूप क्या हैं ?

(a) PROM

(b) ROM

(c) RAM

(d) PPROM

52. DVI-I किस प्रकार का सिग्नल पास करता हैं ?

(a) न तो डिजिटल और न ही एनालॉग वीडियो सिग्नल पास करता हैं

(b) केवल एनालॉग वीडियो सिग्नल पास करता हैं

(c) केवल डिजिटल वीडियो सिग्नल पास करता हैं

(d) डिजिटल और एनालॉग वीडियो दोनों सिग्नल पास करता हैं

53. सामान्य: क्वर्ती कीबोर्ड में कितनी कुंजियाँ होती हैं ?

(a) 100

(b) 120

(c) 98

(d) 104

54. FORTRAN भाषाओं का प्रयोग सर्वप्रथम किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों पर किया गया था ?

(a) V पीढ़ी

(b) II पीढ़ी

(c) I पीढ़ी

(d) IV पीढ़ी

55. बाइनरी प्रणाली में किलोबाइट कितने बाइट के बराबर होता हैं ?

(a) 1024 बाइट

(b) 1048 बाइट

(c) 1012 बाइट

(d) 1042 बाइट

56. डेटा प्रोसेसिंग मेन क्या शामिल नहीं होता हैं ।

(a) डेटा मैनीपुलेशन

(b) सूचना प्रबंधन

(c) डेटाबेस इंस्टालेशन

(d) डेटा कम्प्यूटेशन

57. निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटर हार्डवेयर एंव सॉफ्टवेयर को प्रबंधित करने के लिए प्रयुक्त एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम हैं?

(a) मैकिन्टोश

(b) माइक्रोसॉफ्ट विंडोज

(c) एप्पल

(d) लिनक्स

58. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ‘पेस्ट स्पेशल’ डायालॉग बॉक्स खोलने के लिए शॉर्टकट कुंजी बताइए ।

(a) Ctrl + V

(b) Ctrl + Alt + P

(c) Ctrl + Alt + V

(d) Alt + E + s

59. कम्प्यूटरों एंव अन्य उपकरणो का एक नेटवर्क, जो एक अपेक्षाकृत छोटे स्थान तक सीमित होता हैं, क्या कहलाता हैं ?

(a) लोकल एरिया नेटवर्क

(b) पीयर—टू-पीयर नेटवर्क

(b) ग्लोबल नेटवर्क

(d) बाइड एरिया नेटवर्क

60. द्धितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर किसपर पर आधारित थे ?

(a) ट्रांजिस्टर्स

(b) सिलिकन चिप्स

(c) बायो ऑप्तिक्स

(d) वैक्यूम टयूब्द स

Leave a Reply