Lesson 03 (वैधुत रसायन)
1. 1 कूलॉम आवेश से पदार्थ की कितनी मात्रा उत्पन्न होती है ?
2. कॉपर, ठोस अवस्था में ही चालकता दर्शाता है। जबकि CuSO4 विलयन के रूप में क्यों ?
3. लवण सेतू का उपयोग क्यों आवश्यक है ?
4. कुछ समय बाद कोई सेल कार्य करना बंद कर देती है, क्यों ?
5. लोहे के जंग से बचाने के लिए उस धातु का नाम लिखें जो कैथोड सुरक्षा के रूप में प्रयोग होती है।
6. लोहे को जंग से बचाने के लिए क्रोमियम का उपयोग क्यों होता है ?
7. क्या कॉपर सल्फेट विलयन को लोहे के बने पात्र में रखा जा सकता है ?
8. शुष्क सेल में प्रयोग होने वाले वैद्युत अपघट्यों के नाम लिखें।
9. निम्नलिखित धातुओं को उस क्रम में व्यवस्थित कीजिए जिसमें वे एक-दूसरे को उनके लवणों के विलयनों में से प्रतिस्थापित करती हैं-
10. नीचे दिए गए मानक इलेक्ट्रोड विभवों के आधार पर धातुओं को उनकी बढ़ती हुई अपचायक क्षमता के क्रम में व्यवस्थित कीजिए-
11. उस गैल्वेनी सेल को दर्शाइए जिसमें निम्नलिखित अभिक्रिया होती है
12. निकाय Mg2+ | Mg का मानक इलेक्ट्रोड विभव आप किस प्रकार ज्ञात करेंगे ?
13. क्या आप जिंक के एक पात्र में कॉपर सल्फेट का विलयन रख सकते हैं ?
14. मानक इलेक्ट्रोड विभव की तालिका का निरीक्षण कर तीन ऐसे पदार्थ बताइए जो अनुकूल परिस्थितियों में फेरस आयनों को ऑक्सीकृत कर सकते हैं ?
15. किसी विलयन की चालकता तनुता के साथ क्यों घटती है ?
16. उन धातुओं की एक सूची बनाइए जिनका वैद्युत अपघटनी निष्कर्षण होता है।
17. निम्नलिखित अभिक्रिया में आयनों के एक मोल के अपचयन लिए कूलॉम में विद्युत की कितनी मात्रा की आवश्यकता होगी ? + 14H+ + 6e– → 2 cr3+ + 8H2O
18. चार्जिंग के दौरान प्रयुक्त पदार्थों का विशेष उल्लेख करते हुए लेड संचायक सेल की चार्जिंग क्रियाविधि का वर्णन रासायनिक अभिक्रियाओं की सहायता से कीजिए।
19. हाइड्रोजन को छोड़कर ईंधन सेलों में प्रयुक्त किये जा सकने वाले दो अन्य पदार्थ सुझाइए।
20. अर्द्धचालकों की चालकता कोटि क्या है ?
21. AgNO3 के घोल से 0.5 फैराडे धारा प्रवाहित की जाती है। Ag की मुक्त मात्रा कितनी होगी ?
22. Cu++ आयन के घोल में 2 फैराडे विद्युत धारा प्रवाहित करने पर मुक्त Cu की मात्रा क्या होगी ?
23. विद्युत रासायनिक श्रेणी को परिभाषित करें।
24. किन्हीं दो विद्युत अपघट्य के नाम लिखें।
25. फैराडे के वैद्युत अपघटन के प्रथम नियम को लिखें।
26. फैराडे के वैद्युत अपघटन के द्वितीय नियम को लिखें।
27. गैल्वानी के सेल में कौन-सी ऊर्जा का रूपांतरण होता है ?
28. एक दुर्बल विद्युत अपघट्य का नाम लिखें।
29. प्राथमिक बैटरियाँ किसे कहते हैं ?
30. द्वितीयक बैटरियाँ किसे कहते हैं ?
31. एक प्रबल विद्युत अपघट्य का नाम लिखें।
32. लेड संचायक बैटरी के एनोड पर चार्ज के समय होनेवाली अभिक्रिया को लिखें।
33. संक्षारण से आप क्या समझते हैं ?