Uncategorized

Class 10th Sanskrit (संस्कृत) Lesson 05 भारतमहिमा Objective Question Answer Bihar Board

1. पुराण के रचनाकार कौन हैं ?

(A) महात्मा विदुर

(B) महर्षि वाल्मीकि
(C) महर्षि वेदव्यास
(D) कालिदास

2. किसकी महिमा सर्वत्र गायी जाती है ?

(A) देव
(B) भारत
(C) विश्व
(D) पाटलिपुत्र

3. इस देश का गुणगान देवता लोग करते हैं-

(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) बांगलादेश

4. इस देश में देवता लोग बार-बार जन्म लेते हैं ?

(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) श्रीलंका
(D) बांगलादेश

5. कौन गीत गाते हैं ?

(A) देवता
(B) दानव
(C) मनुष्य
(D) कोई नहीं

6. भारत की शोभा की कौन प्रशंसा करते हैं ?

(A) देवता
(B) दानव
(C) मनुष्य
(D) जन्तु

7. भारत की महिमा कहाँ गायी जाती है ?

(A) वहाँ
(B) पटना
(C) यहाँ
(D) सभी जगह

8. भारतभूमि किससे सेवित है?

(A) सागर
(B) पर्वत
(C) झरना
(D) उपर्युक्त सभी

9. जगत का गौरव कौन है ?

(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) श्रीलंका
(D) बांगलादेश

10. ‘भारत महिमा’ पाठ का प्रथम पद या श्लोक कहाँ से संकलित है?

(A) विष्णुपुराण से
(B) पद्यपुराण से
(C) भागवतपुराण से
(D) वराहपुराण से

11. ‘भारत महिमा’ का आधुनिक पद किसने रचा ?

(A) कालिदास ने
(B) नारद ने
(C) अध्यक्ष ने
(D) नारायण पंडित ने

12. हमारी भारतीया धरा कैसी है ?

(A) हरभरी
(B) ऊँची
(C) नीची
(D) विशाला

13. जगत् का गौरव कैसा है ?

(A) चौकोर
(B) गोल
(C) शोभनीय
(D) समतल

14. जाति-धर्म के भेदं से युक्त लोग भारत में क्या वहन करते हुए रहते है?

(A) कलह
(B) एकता
(C) अनेकता
(D) शोकरहित

15. देवता क्या गाते हैं?

(A) गीत
(B) लोरी
(C) स्तुति
(D) कुछ नहीं

16. ‘गायन्ति देवाः किल गीतकानि’ किस पुराण से लिया गया है

(A) वायु पुराण 

(B) विष्णु पुराण

(C) भागवत पुराण

(D) सूर्य पुराण

17. ‘अहो अमीषां किमकारि शोभनम्” श्लोक कहाँ से संगृहीत है

(A) वायु पुराण 

(B) विष्णु पुराण

(C) भागवत पुराण

(D) सूर्य पुराण

18. देवता लोग किस देश की स्तुति करते हैं

(A) भारत देश की

(B) अमेरिका की

(C) बंग्लादेश की 

(D) पाकिस्तान की

19. भारत भूमि कैसी है

(A) विशाल 

(B) सौन्दर्यशाली

(C) भव्य ऐश्वर्यवाली

(D) उपरोक्त सभी 

20. किस युग में मंत्रों की दर्शिका  केवल ऋषि बल्कि ऋषिका भी थी?

(A) वैदिक युग में

(B) त्रेता युग में

(C) सत्ययुग में 

(D) कलियुग में

Related Articles

Back to top button