21 Created on December 20, 2021Class 10th History Lesson 06-शहरीकरण और शहरी जीवन 1 / 40[ 1 ] ‘गार्डन सीटी’ की अवधारणा किसने विकसित की थी ? [ A ] एबेनेजर हावर्ड [ B ] विलियम [ C ] नेपोलियन III [ D ] हॉसमान 2 / 40[ 2 ] स्थायी कषि के प्रभाव से कैसा जमाव संभव हुआ ? [ A ] सम्पत्ति [ B ] ज्ञान [ C ] शांति [ D ] बहुमूल्य धातु 3 / 40[ 3 ] लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा कब लागू हई ? [ A ] 1850 [ B ] 1855 [ C ] 1860 [ D ] 1870 4 / 40[ 4 ] पूँजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ ? [ A ] श्रमिक वर्ग [ B ] मध्यम वर्ग [ C ] कृषक वर्ग [ D ] ये सभी 5 / 40[ 5 ] जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक कहाँ होता है ? [ A ] ग्राम [ B ] कस्बा [ C ] नगर [ D ] महानगर 6 / 40[ 6 ] कौन-सा सामाजिक वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में उभर कर आया ? [ A ] उद्योगपति वर्ग [ B ] पूँजीपति वर्ग [ C ] श्रमिक वर्ग [ D ] मध्यम वर्ग 7 / 40[ 7 ] सामंती व्यवस्था से हटकर किस प्रकार की शहरी व्यवस्था की प्रवृत्ति बढ़ी ? [ A ] प्रगतिशील प्रवृत्ति [ B ] आक्रामक प्रवृत्ति [ C ] रूढ़िवादी प्रवृत्ति [ D ] शोषणकारी प्रवृत्ति 8 / 40[ 8 ] शहर को आधनिक व्यक्ति का किस प्रकार का क्षेत्र माना जाता है ? [ A ] सीमित क्षेत्र [ B ] प्रभाव क्षेत्र [ C ] विस्तृत क्षेत्र [ D ] ये सभी 9 / 40[ 9 ] 1810 से 1880 ई तक लंदन की आबादी 10 लाख से बढ़कर कहाँ तक पहुँची ? [ A ] 20 लाख [ B ] 30 लाख [ C ] 40 लाख [ D ] 50 लाख 10 / 40[ 10 ] एक प्रतियोगी एवं उद्यमी प्रवति से प्रेरित किस प्रकार की अर्थव्यवस्था लागू की गई ? [ A ] जीवन निर्वाह अर्थव्यवस्था [ B ] मृदा प्रधान अर्थव्यवस्था [ C ] शिथिल अर्थव्यवस्था [ D ] ये सभी 11 / 40[ 11 ] आधुनिक काल में औद्योगिकीकरण ने किसके स्वरूप को गहन रूप से प्रभावित किया ? [ A ] ग्रामीणीकरण के [ B ] शहरीकरण के [ C ] कस्बों के [ D ] बन्दरगाहों के 12 / 40[ 12 ] जिगुरात कहाँ बनवाए गए ? [ A ] यूनान में [ B ] रोम में [ C ] सुमेर ने [ D ] असीरिया में 13 / 40[ 13 ] लंदन में भूमिगत रेल किस वर्ष आरंभ हुई ? [ A ] 1763 में [ B ] 1863 में [ C ] 1787 में [ D ] 1887 में 14 / 40[ 14 ] बंबई किस वर्ष प्रेसीडेंसी की राजधानी बनाई गई ? [ A ] 1661 में [ B ] 1757 में [ C ] 1819 में [ D ] 1912 में 15 / 40[ 15 ] ‘देवगानेर मत्ये आगमन’ नामक उपन्यास में किस महानगर का वर्णन किया गया है ? [ A ] कलकत्ता [ B ] बंबई [ C ] मद्रास [ D ] दिल्ली 16 / 40[ 16 ] आधुनिक शहरी का उदय सबसे पहले कहाँ हुआ ? [ A ] भारत में [ B ] इंगलैंड में [ C ] फ्रांस में [ D ] जापान में 17 / 40[ 17 ] इंगलैंड में चार्टिस्ट आंदोलन कब आरंभ हुआ ? [ A ] 1832 में [ B ] 1838 में [ C ] 1844 में [ D ] 1847 में 18 / 40[ 18 ] एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में सिंगापुर का उदय किस वर्ष हुआ ? [ A ] 1919 में [ B ] 1945 में [ C ] 1955 में [ D ] 1965 में 19 / 40[ 19 ] बंबई में किराया कानून किस वर्ष लागू किया गया ? [ A ] 1860 में [ B ] 1898 में [ C ] 1918 में [ D ] 1935 में 20 / 40[ 20 ] फाहियान के अनुसार, पाटलिपुत्र नगर वाले प्रतिवर्ष बुद्ध और बोधिसत्त्व का जुलूस कितने रथों पर निकालते थे ? [ A ] चार [ B ] आठ [ C ] सोलह [ D ] बीस 21 / 40[ 21 ] पटना में गोलघर का निर्माण किस वर्ष किया गया ? [ A ] 1757 में [ B ] 1764 में [ C ] 1786 में [ D ] 1857 में 22 / 40[ 22 ] “द बिटर क्राई ऑफ आउटकास्ट लंदन’ के लेखक थे ? [ A ] गैरेथ सटेडमैन जोन्स [ B ] हेनरी मेहयू [ C ] ऐंड्रयू मीयनर्स [ D ] चार्ल्स डिकेंस 23 / 40[ 23 ] लंदन में रैनवसेरे किनके लिए बनाए गए ? [ A ] भूमिपतियों के लिए [ B ] पूँजीपतियों के लिए [ C ] कारखानेदारों के लिए [ D ] बेसहारा लोगों के लिए 24 / 40[ 24 ] “संयमता आंदोलन” किस महानगर में चलाया गया ? [ A ] लंदन में [ B ] न्यूयार्क में [ C ] बंबई में [ D ] कलकत्ता में 25 / 40[ 25 ] लंदन में गार्डन सिटी की योजना किन लोगों के लिए बनाई गई ? [ A ] धनी लोगों के लिए [ B ] गरीब लोगों के लिए [ C ] नौकरशाहों के लिए [ D ] पादरियों के लिए 26 / 40[ 26 ] गार्डन सिटी की योजना किसने बनाई ? [ A ] रेमंड अनविन ने [ B ] बैरी पार्कर ने [ C ] एबेनेजर हावर्ड ने [ D ] विलियम हॉर्नबी ने उत्तर- 27 / 40[ 27 ] ‘सीधी लकीरों का अतिला’ के रूप में किसका चित्रण किया गया ? [ A ] रेमंड अनविन का [ B ] एबेनेजर हावर्ड का C ] बैरॉन हॉसमान का [ D ] विलियम हार्नबी का 28 / 40[ 28 ] बैरान हाँसमान कौन था ? [ A ] इंगलैंड का इंजीनियर [ B ] सियों का प्रीफेक्ट [ C ] बंबई का उद्योगपति [ D ] कलकत्ता का व्यापारी 29 / 40[ 29 ] बंबई की चॉल किस प्रकार की इमारत थी ? [ A ] एकमंजिली इमारत [ B ] सरकारी कर्मचारियों की इमारत [ C ] धनी लोगों की इमारत [ D ] बहुमंजिली इमारत 30 / 40[ 30 ] ईस्ट इंडिया कम्पनी को ब्रिटेन के किस राजा ने बंबई को दिया था ? [ A ] जेम्स प्रथम ने [ B ] जेम्स द्वितीय ने [ C ] चार्ल्स प्रथम ने [ D ] चार्ल्स द्वितीय ने 31 / 40[ 31 ] निम्नलिखित में किस फिल्म के गाने में बंबई के अंतर्विरोधी आयाम को दिखलाया गया है ? [ A ] कालापानी [ B ] चलती का नाम गाड़ी [ C ] सी आईडी [ D ] अंदाज 32 / 40[ 32 ] दादासाहेब फाल्के ने निम्नलिखित में किस फिल्म का निर्माण किया ? [ A ] राजा हरिशचंद्र [ B ] झाँसी की रानी [ C ] सी आई डी [ D ] गेस्ट हाउस ‘ 33 / 40[ 33 ] मगध साम्राज्य की प्राचीनतम राजधानी कहाँ स्थित थी ? [ A ] गया में [ B ] राजगृह में [ C ] वैशाली में [ D ] चंपा में 34 / 40[ 34 ] आधुनिक नगरों का विकास कब से हुआ ? [ A ] हड़प्पा की सभ्यता से [ B ] मेसोपोटामिया की सभ्यता से [ C ] पुनर्जागरण से [ D ] औद्योगिक क्रांति से 35 / 40[ 35 ] पाटलिपुत्र किसके शासनकाल में मगध की राजधानी बना ? [ A ] बिम्बिसार के समय में [ B ] अजातशत्रु के समय में [ C ] उदायिन के समय में [ D ] बृहद्रथ के समय में 36 / 40[ 36 ] आधुनिक, नगरों के उदय में किस कारण का योगदान नहीं था ? [ A ] उपनिवेशवाद का विकास [ B ] लोकतांत्रिक आदर्शों का विकास [ C ] शैक्षणिक केंद्रों की स्थापना [ D ] औद्योगिक पूँजीवाद का उदय 37 / 40[ 37 ] मेगास्थनीज ने पाटलिपुत्र की यात्रा किसके समय में की थी ? [ A ] हर्षवर्द्धन के समय में [ B ] चंद्रगुप्त प्रथम के समय में [ C ] अशोक के समय में [ D ] चंद्रगुप्त मौर्य के समय में 38 / 40[ 38 ] विश्व कप्राचानतम शहर कहा बसे – [ A ] मेसोपोटामिया में [ B ] चीन में [ C ] भारत में [ D ] यूनान में 39 / 40[ 39 ] तख्त श्रीहरमंदिरजी साहब कहाँ स्थित है? [ A ] पटना साहिब में [ B ] अमृतसर में [ C ] लाहौर में [ D ] भिवंडी में 40 / 40[ 40 ] विशाल स्नानागार कहाँ बना ? [ A ] मोहनजोदड़ों में [ B ] हड़प्पा में [ C ] लोथल में [ D ] धौलावीरा में Your score isThe average score is 23% LinkedIn Facebook VKontakte 0% Restart quiz