Subjective Question लघु उत्तरीय प्रश्न प्रश्न संख्या 1 से 20 लघु उतरीय हैं किन्ही 10 प्रशनो के उतर दें प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित हैं 1. प्राणियों में व्यावारिक अनुकूलन पर एक टिपण्णी लिखें 2. बंध्याकरण से आप क्या समझते हैं किन्ही दो विधियों के नाम बताएं 3. निमानिकित को परिभाषित करे (a) क्लोंनिग स्थल (b) माइक्रो – इंजेक्शन 4. द्रिविखंदन तथा बहुविखंदन को उदहारण के साथ समझाए 5. सप्रभाविता तथा अपूर्ण प्रभिवता को परिभाषित करे 6. मनुष्य में किन्ही दो गुन्सुत्रिय विकारों के नाम बताएं 7. जीन कोष से आप क्या समझते हैं 8. अपसारी तथा अभिसारी विकास में अंतर बताएं 9. विभिन्न प्रकार के आरएन के नाम बताएँ 10. आपेरान को परिभाषित करें तथा इसके संघटक जीनो के नाम बताये 11. कलिका तथा पत्र प्रकालिका को उपयुक्त उदाहरन सहित परिभाषित करें 12. प्रतिबंधन एंजाइम क्या हैं किन्ही दो के नाम लिखें 13. निम्नाकिंत को केवल नामांकित चित्र द्वारा दर्शये (a) समसूत्री कोशिका विभाजन की मेताभेज अवस्था (b) जीवाणु कोशिका में द्रिव्खंदन 14. पीड़क – प्रतिरोधी पोधा क्या हैं ? संक्षेप में सोदाहरण लिखें 15. खाध श्रीख्ला से आप क्या समझते हैं 16 निमानिक्त रोगों के रोगजनक का नाम लिखे (a) अमिबता (b) मलेरिया (c) न्युमोनिया (d) एस्कैरिता 17. प्रतिजैविक तथा इन्तेर्फेरण में अंतर स्पष्ट करें 18. जीन विनिमय से आप क्या समझते हैं 19. पुंकेसर तथा स्त्रीकेसर को निमंकित चित्र द्वारा परिभाषित करें 20. चार शर्करा उत्पादक पौधे के विज्ञानिक नाम लिखे दीर्घ उतरिय प्रशन प्रश्न – संख्या 21 से 26 तक दीर्घ उतरिय प्रश्न हैं किन्ही 3 प्रश्न के उतर दें के लिए 5 अंक निर्धारित हैं 21. जैव उर्वरक से आप क्या समझते हैं जैव उर्वरक किस प्रकार से मिट्टी की उर्वरता बढ़ाते हैं 22. पीड़क प्रबंधन क्या हैं ? एकीकृत पीड़क प्रभंधन से क्या समजते हैं ? 23. निमंकित का वर्णन करें (a) वाटसन तथा क्रिक द्वारा प्र्स्तात्वित डीएनए की सरंचना (b) मेसेल्सन तथा स्टाल का प्रयोग 24. जिवानुभोजी का लैतिक चक्र का वर्णन करें 25. कृत्रिम परतंत्र किसे कहते हैं ? कृषि परितंत्र का वर्णनं 26. निमंकित पर टिपण्णी लिखे (a) आनुवांशिक सशोदित फसल किस तरह से फैदेमंद हैं (b) मानव वृद्धि हार्मोन