Uncategorized

Class 12th Chemistry Lesson 09 (उपसहसंयोजन यौगिक ) Online Test Series Mock Test Lesson Wise VVI Bihar Board Examination

Class 12th Chemistry Lesson 09 (उपसहसंयोजन यौगिक ) Online Test Series Mock Test Lesson Wise VVI Bihar Board Examination

1 / 121

निम्नलिखित में कौन-सा आयन रंगहीन है ?

2 / 121

अमोनिया को निम्नलिखित में किसके द्वारा शुष्क किया जाता है ?

3 / 121

निम्नलिखित में किसका बन्ध ऊर्जा सबसे अधिक है ?

4 / 121

Ni(co)4 में Ni का प्रसंकरण है ।

5 / 121

K3IFe(CN)6] का IUPAC नाम है।

6 / 121

निम्नलिखित में कौन निर्बल अम्ल है ?

7 / 121

जटिल यौगिक [CONH3)6]CI2 के विलयन में आयनों की संख्या होती है।

8 / 121

[Cr(NH3)4Cl2]CI में लीगैण्ड है

9 / 121

[Pt(C2H4)CI3]– में Pt की ऑक्सीकरण संख्या है

10 / 121

जटिल आयन [Cu(NH3)4]2+ की संरचना वर्ग तलीय है, तो उस जटिल आयन में Cu2+ का प्रसकरण है

11 / 121

एथिलीन डाइऐमीन है

12 / 121

दिये गये केन्द्रीय परमाणु आयन के लिए निम्नलिखित किस लिगेंड का CFSE (Δ०) अधिकतम होगा ?

13 / 121

ऐलुमिनियम के साथ कौन तत्व त्रिर्यक संबंध दिखाता है?

14 / 121

अम्लीय K2Cr2O7 घोल में हाइड्रोजन परऑक्साइड डाला जाता है तो नीला रंग उत्पन्न होने का कारण है :

15 / 121

हैलोजन के आबंध वियोजन एन्थैल्पी का सही क्रम है :

16 / 121

ऑक्सीजन का आयनन विभव उसके आयनन विभव के बराबर है :

17 / 121

निकेल का [Ni(CO)4] में ऑक्सीकरण अवस्था होती है

18 / 121

K4[Fe(CN)6] है

19 / 121

जटिल लवण [M(en)2 (C2O4)CI(जहाँ en, इथाइलीनडाईएमीन है) में धातु M के ऑक्सीकरण संख्या तथा उपसहसंयोजन संख्या का योग है

20 / 121

जटिल यौगिक [Co(en)2Cl2]CI के सम्भावित समावयवी की संख्या है

21 / 121

कोबाल्ट (III) क्लोराइड अमोनिया के साथ कई प्रकार का ऑक्टाहेडॉल जटिल यौगिक बनाता है। इनमें से कौन सिल्वर नाइट्रेट के साथ क्लोराइड आयन की जाँच नहीं देता है।

22 / 121

प्रतिचुम्बकीय स्पीशीज है ?

23 / 121

[Cr(H2O)4Cl2]+ संकुल में Cr की ऑक्सीकरण संख्या है।

24 / 121

जटिल यौगिक [CO(C2O4)2(NH3)2] के कितने संभव समावयव हैं ?

25 / 121

सबसे स्थायी आयन है:

26 / 121

संकुल [CO(en)2Cl2]+ रहता है ?

27 / 121

भूरे वलय संकुल (Brownring complex) [Fe(H2O)5NOSO4 में Feकी ऑक्सीकरण अवस्था है।

28 / 121

निम्न में कौन-सा CN-आयन की अधिकता के साथ दो उप-सहसंयोजन संख्या वाला संकुल बनाता है ?

29 / 121

निम्नलिखित में कौन पाराचुम्बकीय है ?

30 / 121

Ti का मैगनेटिक मोमेन्ट इसके यौगिक 1.73 BM है तो Ti का ऑ० संख्या होगा।

31 / 121

Ni(CO)4 में निकेल की ऑक्सीकरण संख्या है।

32 / 121

हीमोग्लोबीन (Haemoglobin) संकुल लवण है ।

33 / 121

K3[Cr(C2O4)3 का IUPAC नाम है

34 / 121

[Cu(H2O]4]2+संकुल आयन का रंग है

35 / 121

[NiCl4]—तथा [Ni(CO)4] क्रमशः हैं

36 / 121

जल की कठोरता के निर्धारण में अनुमापन विधि में प्रयुक्त पदार्थ

37 / 121

पोटास एलम (फिटकिरी), K2SO4 .Al2(SO4)3 . 24H2O

38 / 121

पोटैसियम फेरोसायनाइड तथा पोटैसियम फेरिसायनाइड में Fe की ऑक्सीकारण अवस्था क्रमशः है

39 / 121

Fe4 [Fe(CN)6]3 में Fe की ऑक्सीकरण अवस्था है

40 / 121

आन्तरिक कक्षक संकुल के साथ प्रतिचुम्बकीय है

41 / 121

निम्न में से किसे कार्बधात्विक यौगिक (Organometallic compound) नहीं कहते है

42 / 121

इनमें कौन सा अनुचुम्बकीय है ?

43 / 121

निम्न में किसकी संरचना वर्ग समतलीय है

44 / 121

किसका चुम्बकीय आघूर्ण अधिकतम होता है ?

45 / 121

[CO(NH3)6]Cl2 विलयन में कितने आयन उत्पन्न करेगा ?

46 / 121

निम्न में कौन सबसे अधिक स्थायी जटिल यौगिक है

47 / 121

प्रतिचुम्बकीय स्पेशीज है:

48 / 121

निम्न में से कौन-सा आन्तरिक कक्षक संकुल के साथ ही प्रतिचुम्बकीय प्रकृति का है ?

49 / 121

निम्न में कौन-सा CN-आयन की अधिकता के साथ दो उप-सहसंयोजन संख्या वाला संकुल बनाता है ?

50 / 121

[Ti(H2O)6]3+ अनुचुम्बकीय प्रकृति का है

51 / 121

उपसहसंयोजन यौगिकों के वर्नर सिद्धांत के अनुसारः

52 / 121

परमाणुओं का समूह लिगेन्ड का कार्य करता है, जबः

53 / 121

Na3[Co(NO2)6] का IUPAC नाम है:

54 / 121

निम्न में कौन अनुचुम्बकीय संकुल है ?

55 / 121

[Cr(H2O)4Cl2]4+ संकुल में Cr की ऑक्सीकरण संख्या है।

56 / 121

K4[Fe(CN)6] है:

57 / 121

निम्न में से कौन अष्टफलकीय संकुल बनाएगा ?

58 / 121

निम्न में से किसमें मैग्नीशियम है ?

59 / 121

Fe(CO)5 की सही संरचना है:

60 / 121

निम्न जटिल किस प्रकार की समावयवता दर्शाते हैं ? [Co(NH3)5Br]SO4 व [Co(NH3)5SO4]Br

61 / 121

निम्न में से कौन-सा लिगेन्ड कीलेट बनाता है?

62 / 121

जटिल यौगिक [Cu(NH3)4][PtCl4] के सम्भव समावयवियों की संख्या है:

63 / 121

लीथियम टेट्राहाइड्रो ऐलुमिनेट यौगिक में लिगेन्ड है:

64 / 121

कोबाल्ट की प्रभावी परमाणु संख्या [Co(en)2Cl2]⊕ काम्पलेक्स आयन में क्या होगी ?

65 / 121

K3Cr(Ox)3] में Cr की उपसहसंयोजक संख्या क्या होगी ?

66 / 121

निम्नलिखित में सबसे शक्तिशाली ऑक्सीकारक पदार्थ है

67 / 121

[Ni(CO4) की ज्यामितीय है

68 / 121

[CO(en)2Cl2] के कितने समावयवी संभव हैं ?

69 / 121

निम्न में से कौन-सा लिगन्ड, चीलेट बनाता है ?

70 / 121

संकुल [CO(NH)3]4(NO2)2]Cl दर्शाता है:

71 / 121

कॉपर सल्फेट KCN आधिक्य (excess) में घुलकर देता है:

72 / 121

निम्न में से कौन-सा पारा चुम्बकीय है ?

73 / 121

निम्न में से कौन ऋणात्मक लिगेन्ड है ?

74 / 121

निम्न में किसकी आकृति चतुष्फलकीय होती है ?

75 / 121

K4[Fe(CN)6] में Fe का प्रसंकरण क्या है

76 / 121

Fe(CO)5 में Fe-C बंध में होता है:

77 / 121

सकुल में केन्द्रीय धातु आयन की उप-सहसंयोजन संख्या किसके द्वारा ज्ञात की जाती है।

78 / 121

निम्न में किसकी ज्यामिति वर्ग समतलीय है ?

79 / 121

निम्न में से किस अनुचुम्बकीय व्यवहार का मान न्यूनतम होगा ?

80 / 121

उपसहसंयोजन यौगिक K3[Fe(CN)6] का IUPAC नाम हैः

81 / 121

निम्न में से कौन-सा यौगिक प्रकाशीय समावयवता दर्शाता है ?

82 / 121

जैविक तंत्र में उपसहसंयोजन यौगिकों का अत्यधिक महत्त्व है इस संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन गलत है ?

83 / 121

निम्न में से कौन-सा संकल बाहय कक्षक संकल है ?

84 / 121

उपसहसंयोजन यौगिक K4[Ni(CN)4] में निकेल की ऑक्सीकरण अवस्था है:

85 / 121

. सबसे स्थायी आयन है:

86 / 121

निम्न में से किस परमाणु कक्षकों के संकरण से वर्ग समतलीय संकुल बनाता है ?

87 / 121

संकुल CoCl3.4NH3 में

88 / 121

निम्न में से कौन-सा संकुल प्रति सूत्र इकाई तीन क्लोराइड आयन देता है ?

89 / 121

निम्न में से कौन-सा लिगेन्ड बंधन समावयवता दर्शाता है।

90 / 121

संकुल [Co(en)2Cl2]+ रहता है।

91 / 121

Cr2+, Mn2+, Fe2+ एवं Ni2+ के d-इलेक्ट्रॉन के विन्यास क्रमश: 3d4, 3d5,3d6 एवं 3d8 हैं। निम्न में से कौन-सा जलीय संकुल (aqua complex) अधिकतम अनुचम्बकीय लक्षण दर्शाएगा ?

92 / 121

कुछ सामान्य लिगेन्डों के क्रिस्टल क्षेत्र विपाटन शक्ति का आरोही (Increasing) क्रम है:

93 / 121

निम्न में से किस संकुल से Fac-mer (फलकीय-रेखांशिक या facial-meridional) समावयवता सम्बद्ध है।

94 / 121

अष्टफलकीय संकुल [Co(C2O4)2(NH3)2] में संभव समावयवों की संख्या कितनी है ?

95 / 121

संकुल [Co(NH3)4(NO2)2]Cl दर्शाता है।

96 / 121

कॉपर सल्फेट KCN के आधिक्य (excess) में घुलकर देता हैः ।

97 / 121

निम्न में से किसका ऑक्सीकरण समतुल्य कार्बोनिल योगिक देता है:

98 / 121

एक कार्बोनिल यौगिक हाइड्रोजन सायनाइड से क्रिया करके साइनोहाइड्रिन बनाते हैं जलांशन करके α हाइड्रॉक्सी अम्ल का रेसेमिक मिश्रण बनता है। कार्बोनिल यौगिक है:

99 / 121

[Ag(NH3)2]OH, सिल्वर बनाता है। जब यह अभिक्रिया करता है

100 / 121

एक ईस्टर को Kon के साथ गर्म करते हैं तथा उत्पाद को ठंडा करने सान्द्र के साथ अम्लीकृत करते हैं। एक सफेद क्रिस्टलीय अवक्षेप बा हो जाता है। ईस्टर है

101 / 121

ऐसिटलडिहाइड फेहलिंग घोल को निम्नलिखित में किसमें अवकृत करता है

102 / 121

निम्नलिखित में किस विधि से मेथिल ऐमीन बनाया जाता है ?

103 / 121

1:1 के अनुपात में मिश्रित ऑर्थों और पैरा नाइट्रोफिनॉल के मिश्रण को अलग करने की सबसे अच्छी विधि हैः

104 / 121

निम्न यौगिकों में किसे ऑइल ऑफ विंटर ग्रीन कहा जाता है ?

105 / 121

सान्द्र H2SO4 की उपस्थिति में एथेनॉल से एथिलीन के रूपान्तरण में कौन-सा माध्यमिक बनता है।

106 / 121

क्षारीय (NaOH) की उपस्थिति में, एथिल एल्कोहल Cl2 से क्रिया करके देता है:

107 / 121

कौन-सा कथन सत्य है ?

108 / 121

प्राइमरी ऐल्कोहल के उत्प्रेरकीय डिहाइड्रोजनीकरण से प्राप्त होता है ?

109 / 121

वसा अम्ल के सिल्वर लवण को ऐल्किल हेलाइड के साथ गर्म करने पर निम्नलिखित में से कौन प्राप्त होता है ?

110 / 121

लूकास अभिकारक (Lucas reagent) है

111 / 121

सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल की उपस्थिति में क्लोरल के साथ क्लोरोबेंजीन को गर्म करने से प्राप्त यौगिक है

112 / 121

यौगिक 2-क्लोरो-4-मेथिल-हेक्स-2-ईन के कितने त्रिविम समावयवी हैं ?

113 / 121

किसी एल्कोहल को एल्काइल क्लोराइड में परिवर्तन की सबसे अच्छी विधि में एल्कोहल के साथ किस प्रतिकारक की अभिक्रिया करायी जाती है ?

114 / 121

क्या होता है जबकि CCl4 के साथ AgNO3 की अभिक्रिया करायी जाती है ?

115 / 121

.निम्नलिखित जटिल यौगिक में किसका अणुचुम्बकीय आघूर्ण सबसे अधिक है –

116 / 121

जब Fe (OH)3 सॉल में NaCl का घोल मिलाया जाता है तो –

117 / 121

.किस यौगिक या यौगिकों की चतुष्फलक आकृति है ?

118 / 121

किसका +2 ऑक्सीकरण अवस्था सबसे स्थिर है ?

119 / 121

C2अणु में σ और π बन्धन की संख्या है –

120 / 121

निम्न में से कौन एक कार्बधात्विक यौगिक है?

121 / 121

निम्न में से किसकी संरचना वर्ग समतलीय है ?

Your score is

The average score is 0%

0%

Related Articles

Back to top button