Class 9th social science अर्थशास्त्र lesson – 1 object question 1. बिहार के एक गाँक की कहानी

1. निम्नलिखित में कौन पूंजी है ?

(a) घर के बाहर पड़ा पत्थर

(b) किसान का हल

(c) बिना व्यवहार में लायी जाने वाली मशीन

(d) फटा हुआ वस्त्र

2. जो व्यक्ति व्यवसाय में जोखिम का वहन करता है ।

(a) व्यवस्थापक

(b) पूंजीपति

(c) साहसी

(d) संचालक मंडल

3. निम्नलिखित में कौन श्रम के अंतर्गत आती है ?

(a) नौकर द्धारा बच्चों की सेवा

(b) पैसे के लए फुटबाँल खेलना

(c) वकील का कार्य

(d) उपर्युक्त सभी

4. पूँजीगत वस्तुएँ निम्नलिखित में कौन –से है ?

(a) मशीनें

(b) हल

(c) ट्रैक्टर

(d) सभी

5. चल पूँजी निम्नलिखित में से कौन है ?

(a) बीज

(b) कोयला

(c) कच्चा माल

(d) सभी

6. उत्पादन पूँजी निम्नलिखित में से कौन –सा है ?

(a) मशीन

(b) औज़ार

(c) हल

(d) सभी

7. उत्पांदन के प्रमुख साधन कितने है ?

(a) तीन

(b) चार

(c) पाँच

(d) दो

8. उत्पादन का अर्थ है ?

(a) नयी वस्तु का सृजन

(b) उपयोगिता का सृजन

(c) उपयोगिता का नाश

(d) लाभदायक होना

9. उत्पादन का निष्क्रिय साधन है ?

(a) श्रम

(b) संगठन

(c) साहसी

(d) भूमि

10. निम्नलिखित में से भूमि की विशेषता कौन –सी है ?

(a) वह नाशवान है

(b) वह मनुशय निर्मित है

(c) उसमें गतिशीला का अभाव है

(d) उसमें समान उर्वरता है

11. अर्थशास्त्र में भूमि का तात्पर्य है –

(a) प्रकृति प्रदत सभी नि;शुल्क वस्तुएँ

(b) जमीन की ऊपरी सतह

(c) जमीन की निचली सतह

(d) केवल खनिज सम्पति

12. निम्नलिखित में से कौन उत्पादक है ?

(a) बढ़ाई

(b) भिखारी

(c) ठग

(d) शराबी

13. निम्नलिखित में कौन उत्पादन का साधन नहीं है ?

(a) संगठन

(b) उदयम

(c) पूँजी

(d) उपभोग

14. निम्नलिखित में कौन ‘ अचल पूँजी ‘है

(a) कारखाने का भवन

(b) कोयला

(c) पेट्रोल

(d) कच्चा माल

15. भारत में कृषि की नवीन पद्धती कब अपनाई गई ?

(a) 1955- 1956 ई० मे

(b) 1966- 1967 ई० में

(c) 1975 – 1976 ई० में

(d) 1986 – 1987 ई० मे

16. हमारे देश के किस राज्य में हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव पड़ा है ?

(a) उतर प्रदेश में

(b) बिहार में

(c) पश्चिम बंगाल में

(d) पंजाब एंव हरियाणा में

17. भूमि के अन्तर्गत आता है –

(a) हल

(b) कारख़ाना

(c) जंगल

(d) कुदाल

18. कार्यशील पूँजी के अन्तर्गत रखा जाता है –

(a) श्रम को

(b) मशीन को

(c) मकान को

(d) मुद्रा को

19. गोपालपुर गाँव की कार्यशील जनसंख्या के कितने प्रतिशत लोग कृषि –कार्य करने है ?

(a) 50 प्रतिशत

(b) 75 प्रतिशत

(c) 90 प्रतिशत

(d) 40 प्रतिशत

20. उत्पादन के साधनों में कौन सर्वाधिक महत्वपूर्ण है ?

(a) भूमि

(b) श्रम

(c) पूँजी

(d) उधम

21. निम्नलिखित में कार्यशील पूँजी कौन है ?

(a) हल – बैल

(b) ट्रैक्टन

(c) खाद – बीज

d) इनमे कोई नहीं

22. निम्नलिखित में कौन ‘ चल पूँजी है ?

(a) हल – बैल

(b) ट्रैक्टन

(c) खाद – बीज

(d) इनमे कोई नहीं

23. माल्थस का सिद्धांत किससे संबंधित है ?

(a) उधम

(b) जनसंख्या

(c) पूँजी

(d) श्रम – बल

24. उत्पादन का साधन है ?

(a) वितरण

(b) श्रम

(c) विनिमय

(d) उपभोग

25. निम्नलिखित में से कौन पूँजी है ?

(a) फटा हुआ वस्त्र

(b) बिना व्यवहार में लायी जानेवाली मशीन

(c) किसान का हल

(d) घर के बाहर पड़ा पत्थर

26. निम्नलिखित में कौन श्रम के अंतर्गत आता है ?

(a) सिनेमा देखना

(b) छात्र द्धारा मनोरंजन के लिए क्रिकेट खेलना

(c) शिक्षक द्धारा ‘

(d) आन्द के लिए संगीत का अभ्यास करना

Leave a Reply